पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बागपत की एक घटना का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर निशाना साधा। पूर्व आईएएस ने योगी सरकार पर गुस्साते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में न बेटी सुरक्षित न मां। सूर्य प्रताप सिंह ने अपनी पोस्ट में कहा- ‘यूपी में रेपिस्ट में कानून का कोई खौफ नहीं। फ्री फॉर ऑल की स्थिति है। न बेटी सुरक्षित और न मां। 6 वर्ष की अबोध बच्ची – रेप और हत्या। यूपी का डरावना सच।’

प्रशांत शुक्ल नाम के एक यूजर ने पोस्ट की थी जिसे सूर्य प्रताप सिंह ने री-ट्वीट कर योगी सरकार पर भड़ास निकाली। पोस्ट में कहा गया था- ‘बागपत के बड़ौत में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या। पड़ोस के निर्माणाधीन घर में बच्ची का शव मिला है। गांव वालों ने पुलिस के सामने जबरदस्त हंगामा किया, जिसके बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

पूर्व आईएएस के पोस्ट पर ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। संजू गोयल नाम के एक यूजर ने कहा- ‘कड़वा है परंतु सच है, जब बड़ी लड़कियों के साथ इस तरह की वारदातें होती हैं तो समाज का एक तबका कहता है कि लड़कियां अंग प्रदर्शन करती हैं, तो क्या 6 साल की मासूम बच्ची जो अपने रोजमर्रा के काम भी मां की मदद के बिना नहीं कर सकती है, अंग प्रदर्शन करेगी..? यूपी की शान है क्राइम पहचान है।’

विपिन नाम के यूजर ने कहा- ‘धर्म के ढोंगी ठेकेदारों का राज है। जिस देश का PM अपनी निजी भूख को शांत करने के लिए किसी लड़की की जासूसी करवाता हो वहां आम नागरिक कानून से क्या डरेंग?।’

एमके नाम के शख्स ने कहा- ‘दुखदाई घटना है हृदय को बहुत ज्यादा चोट पहुंचा रही है। मीडिया पार्टी प्रमुखों ने आम काट के या चूस के खाया उसकी गुठली को ढूंढने की कोशिश करते हैं और अपने प्रोग्राम बनाते हैं, यह शर्मनाक मास्टर स्ट्रोक का सत्य वचन है।’ लकी नाम के यूजर बोले- ‘यूपी में पुनः योगी जी के नेतृत्व में रामराज की स्थापना कर ही बलात्कार की इस समस्या को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है।’

एक ने कहा- ‘अपना उत्तर प्रदेश नंबर वन बन गया है।’ योगेंद्र नाम के यूजर बोले- ‘मुस्कुराइए आप यूपी में हैं। जहां आंखों से अंधे देश के राजा के मुताबिक कानून का राज है। अगर कानून का राज ऐसा होता हे तो लानत है इन पर।’