भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बीते दिन आज तक के कार्यक्रम ‘पंचायत यूपी आजतक’ में बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश में महंगाई कोई मुद्दा नहीं है और ना ही प्रदेश में महंगाई है। अपने इस बयान को लेकर स्वतंत्र देव सिंह लोगों के निशाने पर आ गए। भाजपा नेता के इन बयान को लेकर पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कहां से आती है इतनी बेशर्मी और झूठ? इसके अलावा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।

अपने ट्वीट में सूर्य प्रताप सिंह ने यूपी सरकार पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “चिढ़ा लो युवाओं को जितना चिढ़ाना है, शायद आगे मौका न मिले। यूपी में बेरोजगारी दर देश में सबसे कम है। यूपी में कोई महंगाई नहीं है। कहां से आती है इतनी बेशर्मी और झूठ?”

सूर्य प्रताप सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए लिखा, “यूपी सरकार को एक ही काम आता है- फेंकना। मगर दुखद है कि उसमें भी वे नंबर 2 पर हैं।” अपने एक ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर भी निशाना साधा।


पूर्व आईएएस ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की फोटो साझा कर लिखा, “अन्न का एक-एक दान देकर एहसास दिलाएंगे कि ये आप पर एहसान है। अपनी नीतियों से देश के गरीब तबके को तबाह कर चुकी सरकार अब आप से ‘धन्यवाद’ चाहती है।” सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी खूब कमेंट किये।


सुयश शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा, “इससे पता चलता है कि सरकार कितनी अक्षम है और कुशल व अकुशल श्रमिकों को नौकरी नहीं दे पा रही है। इससे बचना होगा, लोगों को नौकरियों की जरूरत है बोरे की नहीं।” वरुण नाम के यूजर ने लिखा, “इस देश का युवा इसी के लायक है, क्योंकि उन्हें योगी जी की धमकियां अच्छी लगती हैं। हाथरस कांड के बाद भी लोग योगी जी को कानून व्यवस्था का मसीहा मानते हैं।”

सुष्मिता मजुमदार नाम की यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “भारत की कुल आबादी 135 करोड़ है और नौकरियां 300 करोड़ दी गई हैं। मोदी जी हैं तो मुमकिन है।” जय नाम के यूजर ने लिखा, “सही बात कही सर आपने, रोजगार के नाम पर कितना मूर्ख बना रहे हैं जनता को।”