पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह के एक ट्वीट पर रिएक्ट किया था। जय शाह ने अपनी पोस्ट में टोक्यो ओलंपिक में विजयी होकर आए खिलाड़ियों के लिए ईनाम की घोषिणा की थी। जिसे देख कर गौतम गंभीर ने जवाब में जय शाह को टैग करते हुए कहा था- बहुत खूब, अमेजिंग जेश्चर। उनके इस पोस्ट पर रिटार्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने भी रिएक्शन दिया और सौरव गांगुली का नाम लेकर ताना कसा।

अपनी इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने बीसीसीआई और जय शाह को टैग किया लेकिन गौतम ने सौरव गांगुली को टैग नहीं किया। इसी पर चुटकी लेते हुए पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने गौतम गंभीर के पोस्ट को री-ट्वीट कर कहा- ‘BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली जी को भी टैग कर देते। माना कि वह डमी अध्यक्ष हैं, पर यूं सार्वजनिक तौर पर इस बात का अहसास तो मत कराइए उन्हें।’

गौतम गंभीर ने जय शाह के जिस पोस्ट पर कमेंट किया था उसमें गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक करोड़, मेडलिस्ट मीराबाई चानू और रवि कुमार दहिया को 50-50 लाख, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया को 25-25 लाख रुपए, हॉकी इंडियन मेन टीम को 1.25 करोड़ देने का ऐलान किया गया था।

गौतम गंभीर के पोस्ट पर दिए गए पूर्व आईएएस के रिएक्शन पर लोगों ने भी कमेंट करना शुरू कर दिया। रितेश सिंह ने कमेंट करते हुए कहा- ‘संजय सिंह के ट्वीट में कोई परेशानी नजर नहीं आती आपको? सर न्यूटल बनो। तब दिल जीतोगे आप लोगों के। आप बीजेपी विरोधी लगते हो।’ मसीहा नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘उनको कर देते तो मोटा पापा नाराज हो जाते। आखिर खुश करना है उनको, उसके लिए जितना भी नीचे गिरना पड़े गिरेंगे।’

सचिन शर्मा नाम के शख्स ने कहा- ‘सौरव गांगुली कभी भी डमी नहीं हो सकते हैं। लगता है आपने उनकी कप्तानी ढंग से नहीं देखी।’ धरमबीर नाम के यूजर बोले- ‘गांगुली बस दिखावे के अध्यक्ष है।’ अंकुर नाम के यूजर गौतम गंभीर के लिए बोले- ‘अब ये नेता हो गए हैं क्रिकेटर नहीं रहे।’