मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह लगातार अपने कामों को गिनाने के साथ-साथ विपक्ष को भी आड़े हाथों लेने का मौका नहीं छोड़ते। बीते सोमवार को उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था।” मुख्यमंत्री योगी के इस ट्वीट पर अब पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने प्रतिक्रिया दी, साथ ही उन्हें इसे डिलीट करने की भी सलाह दी।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट को लेकर उल्टा उन्हीं पर निशाना साधा और लिखा, “महाराज जी ट्वीट डिलीज कर लीजिए। बड़े साहब से समझौता कर लिया है शिखर वालों ने। जिसे आप काला धन कर रहे थे, वो टर्नओवर निकला।” पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

आशा श्री नाम की यूजर ने पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “जैसे ही पता चला कि पीयूष जैन का भाजपा से संबंध है। छापेमारी बंद कर दी गई। गजब है।” एक यूजर ने पूर्व आईएएस के ट्वीट के जवाब में लिखा, “जो लोग सरपंच बनने के काबिल नहीं थे, उनके हाथों में देश आ गया। क्या दिन आ गए हैं भारत के।”

राजेश मौर्या नाम के यूजर ने सूर्य प्रताप सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “ये जो पैसा था इत्र का नहीं मित्र का था। कन्फ्यूज हो गए आईटी और डीजीजीआई वाले, अब साहब की डांट भी मिलेगी।” दुर्गेश नाम के यूजर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, “सत्ताधारी के संरक्षण के बिना पैसा नहीं रखा जा सकता है। ये दिखाकर लोगों की भावनाओं को बदलना चाह रहे हैं सत्ताधीश।”

बता दें कि सूर्य प्रताप सिंह ने इसके अलावा एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “अब सुनो कानपुर की असली कहानी। अग्रवाल और पीयूष दोनों भाजपा के संरक्षण में कारोबार चला रहे हैं। आईटी विभाग की हिम्मत नहीं हुई सालों में रेड डालने की, क्योंकि कृपा ऊपर से प्राप्त है शिखर पान मसाला की। पहले आईटी विभाग का भ्रष्टाचार सामने आया, अब डीजीजीआई की नीयत पता चल रही है।”