टीवी के मशहूर एक्टर और बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे रोहन मेहरा ने घर के अंदर रहकर बहुत से लोगों का दिल जीता था। स्वामी ओम के साथ विवाद और अपनी साथी कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत के साथ अपनी करीबी को लेकर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोहन को विवादित शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली है। एक्टर ने 8 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाया और इस मौके पर अपने गृहनगर अमृतसर पहुंचे। उन्हें टीचर्स ने स्कूल आने का निमंत्रण दिया जिसे वो मना नहीं कर पाए। मेहरा ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बच्चों के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई औप उन्हें मिठाईयां बांटी।

रोहन की स्कूल पहुंचने वाली कुछ फोटोज ऑनलाइन काफी देखी जा रही हैं। एक फोटो में एक्टर क्लास में बच्चों के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं। यह निश्चित तौर पर बिग बॉस के उन फैंस के लिए एक ट्रीट है। इससे यह भी पता चल जाता है कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट इन दिनों आखिर कर क्या रहा है। जहां एक तरफ बहुत से प्रतियोगी अपना ट्रांसफॉर्मेशन करवा चुके हैं। वहीं रोहन बिल्कुल पहले की तरह ही हैं। स्कूल पहुंचने पर उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए।

https://www.instagram.com/p/BS5ZKBaDRZl/

https://www.instagram.com/p/BS5PIiEDRj2/

रोहन ने फ्री प्रेस जर्नल को दिए बयान में कहा- बहुत सालों पहले पास होने के बावजूद मैं स्कूल एलुमिनी का हिस्सा हूं। मैं आज भी अपने स्कूल से काफी जुड़ा हुआ हूं। अमृतसर आने पर मैं कोशिश करता हूं कि अपनी स्कूल टीचर में मिलूं। मैंने अमृतसर में अपना जन्मदिन मनाने का सोचा तो निर्णय लिया कि स्कूल जाऊंगा और मिठाईया बाटूंगा जैसा कि मैं पहले जब पढ़ता था तो किया करता था और क्लास में बैठा। मैंने इतिहास की क्लास ली और अतीत की यादों में खो गया। दोबारा स्कूल जाना हमेशा बहुत अच्छा होता है।

https://www.instagram.com/p/BS4BcSMgkiL/

https://www.instagram.com/p/BS4AyGHA7KA/

मालूम हो कि बिग बॉस से पहले रोहन स्टार प्लस के मशहूर शो ये रिश्ता क्या कहलाता हे में नैतिक और अक्षरा के बेटे नक्श का किरदार निभा रहे थे। शो पर ही उन्हें अपना प्यार कांची सिंह मिली थीं। अपने रिलेशनशिप को उन्होंने रिएलिटी शो पर भी स्वीकार किया था। वहीं बाहर रहकर कांची लगातार उन्हें सपोर्ट कर रही थीं।