बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म की टीजर जारी किया गया था, जिसे काफी पसंद किया गया। फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फिल्म को लेकर काफी बज देखा जा रहा है। अपनी फिल्म के अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं।

वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एलन मस्क के इंसानी ब्रेन में चिप लगाने वाले दावे पर रिएक्ट किया है। कंगना ने इसकी तुलना सतयुग से की और कहा कि पहले देवता और ऋषि इसे यूज करते थे।

एलन मस्क ने इंसानी दिमाग में चिप लगाने का किया दावा

दरअसल एलन मस्क की कंपनी ‘न्यूरालिंक कॉर्प’ ने इंसानी दिमाग में चिप लगाने का दावा किया है। कंपनी ने दावा किया है कि उसने हाल ही में एक आदमी के दिमाग में चिप लगाई। इसके बाद वह मानव रोगी तेजी से ठीक होने लगा। एलन मस्क की कंपनी ने यह भी दावा किया कि चिप लगने के बाद इंसान दिमाग से ही फोन और कंप्यूटर को ऑपरेट कर सकेंगे।

इन चिप की मदद से दिव्यांग लोग जो चल-फिर नहीं सकते या बात नहीं कर सकते या देख नहीं देख सकते, वे फिर से कुछ हद तक बेहतर जीवन जी सकेंगे। न्यूरालिंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इंडीपेंडेंट इंस्टीट्यूशनल रिव्यू बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि मस्क की कंपनी को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। दरअसल कंपनी ने लैब में जानवरों पर पहले चिप लगाने के परीक्षण किए थे, जिसके लिए कंपनी की खूब आलोचना हुई थी।

कंगना रनौत किया ट्वीट

कंगना रनौत ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सतयुग को मुख्य रूप से इस तकनीक यानी बिना बोले कम्युनिकेट करने की क्षमता के कारण ही याद किया जाता है। अगर हम इसे अपने जीवनकाल में देखें तो देवता, ऋषि और कई अन्य प्राणी हमारे ग्रंथों में जिस तकनीक का उपयोग करते हैं, उसकी कल्पना करना असंभव नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकांश तथाकथित नास्तिकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह समझना है कि जो उन्होंने नहीं देखा है या नहीं सुना है, वो उसे समझ सकें, क्योंकि वो हमारे धर्मग्रंथों में लिखी हर चीज को झूठी समझते हैं। उस पर विश्वास नहीं करते। लेकिन अब यह दूर नहीं है।’