बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अपनी पूर्व पत्नियों किरण और रीना के साथ अपने इक्वेशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो दोनों के साथ कॉन्टेक्ट में हैं और उनसे मुलाकात करते रहते हैं। आमिर ‘कॉफी विद करण’ में अपनी लाल सिंह चड्ढा की सह-कलाकार करीना कपूर के साथ दिखाई देंगे। इस एपिसोड का प्रोमो आ चुका है। जिसमें आमिर अपनी पूर्व पत्नियों के बार में बात करने वाले हैं।

किरण और रीना के साथ होती रहती है मुलाकात

प्रोमो में देखा गया कि आमिर ने कहा, “मेरे मन में उन दोनों के लिए बहुत सम्मान है। हम लोग हमशा परिवार ही रहेंगे।” अपने और अपनी पूर्व पत्नियों के बीच मनमुटाव की अफवाहों का खंडन करते हुए एक्टर ने कहा,”हम सभी सप्ताह में एक बार एक साथ मिलते हैं, चाहे हम कितने भी व्यस्त हों। एक-दूसरे के प्रति बहुत सच्ची देखभाल, प्यार और सम्मान है।”

आपको बता दें आमिर खान की पहली पत्नी का नाम रीना दत्त है। उनसे तलाक लेने के बाद एक्टर ने साल 2005 में किरण राव से शादी की। लंबे समय तक एक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2021 में एक दूसरे से तलाक ले लिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने अलग होने का फैसला किया है और वो अपने बेटे आजाद राव खान की मिलकर परवरिश करेंगे। आमिर के कुल तीन बच्चे हैं, पहली शादी से भी उनके दो बच्चे हैं। बेटी इरा खान और बेटा जुनैद खान।

बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ ये एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है। प्रोमो में करण और आमिर के बीच की बातचीत काफी मजेदार है। प्रोमो में दिखाया कि करण करीना से पूछते हैं किि बच्चे होने के बाद क्वालिटी सेक्स मिथ है या रियलिटी है? इसपर करीना, करण से कहती हैं कि तुम्हें क्या पता होगा! जिसपर करण कहते हैं कि मेरी मां भी ये शो देख रही हैं, तुम मेरी सेक्स लाइफ के बारे में बात कर रहे हो। इसपर आमिर फटाक से कहते हैं “तुम्हारी मां तुमको दूसरों की सेक्स लाइफ के बारे में बात करने से नहीं रोकती हैं क्या। कैसा सवाल पूछ रहा है यार?”