IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड) का इवेंट हर बार की तरह इस बार भी काफी धूमधाम से हुआ। अबू-धाबी में इस बार इवेंट को शाहरुख खान ने करण जौहर और विक्की कौशल के साथ मिलकर होस्ट किया। इस दौरान तीनों ने मिलकर लोगों को काफी एंटरटेन भी किया। वहीं, किंग खान ने बताया कि हर बड़ी मूवी सबसे पहले उनके पास आती और फिर जब वो उसे करने से मना कर देते हैं, तब दूसरे स्टार्स को ऑफर होती है।
शाहरुख खान की यह बात सुनने के बाद विक्की कौशल ने किंग खान के सामने कुछ बड़ी फिल्मों के नाम रखे और उनसे पूछा कि क्यों उन्होंने उन फिल्मों का ऑफर ठुकराया। चलिए जानते हैं शाहरुख ने इस बारे में क्या कहा।
लाल सिंह चड्ढा पर क्या बोले शाहरुख
आईफा इवेंट में विक्की कौशल ने शाहरुख खान से सबसे पहले निर्देशक अद्वैत चंदन की लाल सिंह चड्ढा को लेकर सवाल किया। विक्की ने पूछा कि आपने ये मूवी क्यों नहीं की। इसके जवाब में किंग खान ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये फिल्म तो आमिर को भी नहीं करनी चाहिए थी। उनका जवाब सुनने के बाद ऑडियंस और विक्की सभी हंसने लग जाते हैं।
हालांकि, बाद में किंग खान कहते हैं कि आई लव यू, आमिर, जिससे साफ पता चलता है कि यह सब अच्छे हास्य के साथ हो रहा था। बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के साथ करीना भी नजर आई थीं। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 180 करोड़ के बजट में बनी यह मूवी सिर्फ 130 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। इस मूवी की वजह से आमिर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें अभिनय से ब्रेक भी लेना पड़ा।
शाहरुख ने ठुकराया पुष्पा का ऑफर?
वहीं, इसके बाद विक्की ने पूछा कि क्या उन्हें निर्देशक सुकुमार की ‘पुष्पा: द राइज’ भी ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने मिस कर दिया। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि हे भगवान, यार। आपने मेरी दुखती नस पर हाथ रख दिया। मैं सच में पुष्पा करना चाहता था, लेकिन मैं अल्लू अर्जुन सर के स्वैग से मेल नहीं खा सकता था। किंग खान की यह लाइन सुनने के बाद सभी हंसने लगे।
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब इसका दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। यह मूवी 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के वाली है।