बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को आखिरी बार वेब सीरीज ‘आश्रम 3’ में देखा गया था। इसमें उनका बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद किया गया था। ईशा एक्टिंग के साथ ही अपनी बोल्डनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब वो ना तो किसी फोटो या फिर फिल्म को लेकर नहीं बल्कि साजिद खान को लेकर दिए बयान की वजह से हेडलाइन्स में हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि डायरेक्टर साजिद खान के साथ फिल्म ‘हमशक्ल’ के सेट पर उनका झगड़ा हुआ था और इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री को गाली तक दे दी थी। साथ ही ईशा ने यह भी क्लीयर किया कि उन्होंने मीटू मामले में साजिद को लेकर कोई कमेंट नहीं किया था।

ईशा गुप्ता ने सिद्धार्थ कानन से खास बातचीत की। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने करियर और निजी लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ डेटिंग रूमर्स पर बात की और बताया कि उनका रिश्ता शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया था। इसी बातचीत में ईशा ने डायरेक्टर साजिद खान के साथ अपनी लड़ाई का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म ‘हमशक्ल’ के सेट पर दोनों का झगड़ा हुआ था। ईशा ने कहा कि साजिद और वो एक पेज नहीं थे और आखिरी में दोनों की अच्छे से लड़ाई हुई।

ईशा ने बताया कि ये सब एक ही बार हुआ लेकिन, उसके बाद चीजें कभी ठीक नहीं हुई। एक्ट्रेस ने क्लियर किया कि उनको गाली देने वाले लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। उनका मानना है कि सामने वाले के साथ वैसा ही बर्ताव करना चाहिए जैसा वो करता हो। एक्ट्रेस ने कहा कि साजिद ने उनको गाली दी तो उन्होंने भी उन्हें गाली दी। इस झगड़े के बाद वो सेट से चली गई थीं। वो वहां पर रुकीं नहीं। उन्होंने फिल्म छोड़ने तक का मन बना लिया था लेकिन प्रोड्यूसर ने उनसे माफी मांगी और फिर साजिद ने भी माफी मांग ली।

इसी बातचीत में ईशा से पूछा गया कि साजिद से उनकी लड़ाई क्यों हुई थी? तो इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ लोग बात करने से पहले सोचते नहीं हैं। बस वो फ्रस्ट्रेटेड होते हैं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वो इससे मूवऑन कर चुकी हैं।

मीटू मामले में साजिद पर कमेंट करने को लेकर बोलीं ईशा

इसके साथ ही ईशा गुप्ता ने मीटू मामले में साजिद पर कमेंट करने वाले मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और क्लीयर किया कि उन्होंने कभी मीटू में साजिद को लेकर कमेंट नहीं किया था। उन्होंने बताया कि जब उन पर आरोप लगे तो उनका भी नाम किसी ने लिख दिया था। इससे ईशा ने साफ इनकार किया कि उन्होंने कुछ नहीं कहा था। एक्ट्रेस ने कहा कि जहां जिसने गलती की है वो बोले। उन्होंने ओपनली कहा कि साजिद ने उन्हें गाली लेकिन, उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि डायरेक्टर ने कभी उनके साथ कुछ सेक्शुअली गलत नहीं किया।

‘साड़ी पहनकर पूल में कूदूं?’ करिश्मा कपूर को स्विमसूट में देख नाराज हो गए थे चाचा ऋषि कपूर, पिता बोले- ‘कपूर नाम नीचा मत करना’ | CineGram