एक्ट्रेस ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके चलते एक्ट्रेस हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ईशा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया। बॉम्बे टाइम्स के अनुसार, कुछ दिनों पहले ईशा गुप्ता के एक दोस्त ने उन्हें मैसेज भेजा। उन्होंने मैसेज में लिखा था, “हे बेबी, मुझे दुख हुआ जानकर कि तुम्हारा फोन कहीं खो गया। यह मेरा नंबर है।” ईशा ने जब यह मैसेज देखा तो वह दंग रह गईं, क्योंकि उन्होंने न तो दोस्त को कोई मैसेज भेजा था और न ही नंबर मांगा था। इसके बाद ईशा को शक हुआ कि उनका इंस्टाग्राम हैक कर लिया गया है। इतना ही नहीं, हैकर्स ने उस दोस्त के अलावा कई और फिल्म मेकर्स और दोस्तों के नंबर ईशा के नाम से मांगे थे।

ईशा ने बताया, “मेरे दोस्त ने मुझे मैसेज किया। जब मैंने उसे बताया कि मेरा फोन कहीं गुम नहीं हुआ है, तो उसने बताया कि उसे मेरा मैसेज मिला था, जिसमें मेरे फोन खोने की बात लिखी थी। वह मैसेज उसे मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से भेजा गया था। इस दौरान उससे उसका फोन नंबर मांगा गया था। मैं ये प्लेटफॉर्म कम्युनिकेशन के लिए कम ही इस्तेमाल करती हूं। कभी-कभी मैं मैसेज कर देती हूं इससे, लेकिन बहुत कम।” ईशा आगे कहती हैं, “उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत की है। मैंने जिस एजेंसी से अपने अकाउंट का पासवर्ड शेयर किया था, अब उनसे वापस ले लिया है। अब मेरा अकाउंट मेरे कंट्रोल में है। मैं अब किसी ऐसे व्यक्ति को हायर करूंगी जो मेरा अकाउंट हैंडल कर सके, जिसके बारे में मुझे सारी जानकारी हो।” एक्ट्रेस कहती हैं, “ये तो शुक्र है कि हैकर्स ने मेरी तरफ से किसी को कुछ गलत या अश्लील मैसेज नहीं भेजा था। नहीं तो मुझे बहुत बुरा और अजीब लगता। वहीं, मेरे लिए काफी परेशानी हो जाती।”

https://www.jansatta.com/entertainment/