बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल की पर्सनल लाइफ इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। लंबे समय से उनके पति संग तलाक की खबरें आ रही थी जिसपर अब कपल ने मुहर लगा दी है। दोनों जल्द एक दूसरे से अलग होने वाले हैं। लंबे समय से उनका रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से प्राइवेट रही हैं, लेकिन अपनी किताब ‘अम्मा मिया’ में उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है। जिनमें से एक उनके ससुराल में उनकी लाइफ के बारे में है।

शादी के बाद बदल गई थी ईशा की लाइफ

ईशा देओल की किताब 2020 में पब्लिश हुई थी। इसमें ईशा ने जिक्र किया है कि शादी के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई। एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2012 में हुई उनकी शादी के बाद बहुत कुछ बदल गया। ईशा ने बताया है कि वह शादी के बाद घर में शॉर्ट्स और टॉप पहनकर नहीं घूम पातीं, जैसे वह पहले घूमा करती थीं। हालांकि ईशा ने अपने पति भरत के परिवार की तारीफ की।

उन्होंने लिखा,”जब 2012 में हमारी शादी हुई, तो कई चीजें बदल गईं। बेशक, एक बार जब मैंने उनके परिवार के साथ रहना शुरू किया, तो मैं पहले की तरह अपने शॉर्ट्स और गंजी में घर में नहीं घूम सकती थी।”

ईशा को बेटा मानते थे ससुराल वाले

ईशा ने अपनी किताब में ये भी बताया कि उनके ससुराल में औरतें अपने पतियों के लिए स्वादिष्ट पकवान बनाया करती थीं, लेकिन ईशा को एक डिश भी बनानी नहीं आती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी सास ने कभी उन्हें खाना बनाने के लिए फोर्स नहीं किया, जैसे पुराने विचारों के लोग बहू को करते हैं। ईशा ने बताया कि उनकी सास उन्हें अपना तीसरा बेटा मानती थीं।

ईशा ने किताब में बताया कि कैसे उन्हें ससुराल में प्यार से रखा जाता था। उन्होंने लिखा,”बल्कि वो मुझे हमेशा कहती थीं कि मैं उनका तीसरा बेटा हूं। और मैं घर में पहली बहू थी, इसलिए मुझे बहुत लाड़-प्यार दिया जाता था। कोई न कोई मुझे हमेशा चॉकलेट ब्राउनी और फल और क्रीम देता रहता था।”

आपको बता दें कि भरत ने भी एक इंटरव्यू में ईशा की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने बताया था कैसे ईशा उनका और उनके परिवार का ध्यान रखती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ईशा को घरेलू बताया था।