धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुई हैं। बीते कई दिनों से ये अफवाह थी कि वो पति भरत तख्तानी से अलग हो चुकी हैं। कल इस पर मुहर लग गई। दोनों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया कि शादी के 11 साल बाद वो आपसी सहमति से सेपरेट हो रहे हैं।

ईशा और भरत बचपन के दोस्त हैं और अब एक्ट्रेस के चाहने इस बात से हैरान की आखिर ऐसा क्या हुआ कि बात तलाक तक जा पहुंची। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि  दूसरी बेटी होने के बाद ईशा और भरत के रिश्ते में दूरी आ गई थी। ये बात खुद ईशा ने अपनी किताब में लिखी है। वहीं  एक खबर ये भी है कि ईशा ने भरत को किसी बात को लेकर थप्पड़ भी जड़ दिया था। 

ईशा देओल ने जड़ा था भरत को थप्पड़

दरअसल ईशा और भरत कॉलेज के दिनों से रिलेशनशिप में थे। लेकिन दोनों की ज्यादा मुलाकात नहीं होती थी। दोनों फोन पर ही बात करते थे, लेकिन एक बार दोनों एक दूसरे से मिलने गए। वहां भरत ने ईशा का हाथ पकड़ने की कोशिश की थी।  ईशा को भरत की ये बात बहुत बुरी लगी थी और उन्होंने भरत के जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। और कहा, ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की।’ इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। फिर 10 साल तक ईशा और भरत की बात नहीं हुई। इसके बाद दोनों की मुलाकात 10 साल बाद निगारा फॉल्स पर हुई थी।

इस बात का जिक्र भरत ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। भरत ने बताया था कि ‘जब हम दोबारा मिले उस समय मैंने ईशा से पूछा था कि वह उनका हाथ पकड़ सकते हैं। इसके बाद ईशा ने तुरंत हां कर दी और तब से वे फिर से रिलेशनशिप में आ गए और कुछ समय बाद शादी करने का फैसला लिया।’

क्या है अलग होने की वजह

भरत और ईशा के अलग होने की पीछे की वजह भरत का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत बेंगलुरु की एक लड़की को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक रेडिट यूजर ने सबसे पहले ईशा और भरत के अलग होने को लेकर पोस्ट की थी जो काफी वायरल भी हुई थी। बता दें कि भरत और ईशा की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम राध्या और मिराया है।