बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की और लोगों के बीच एक खास पहचान बनाई। हालांकि, उन्हें वो मुकाम हासिल नहीं हो पाया, जो उनके माता-पिता और भाइयों को हुआ। फिर उन्होंने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी कर इंडस्ट्री से दूरी बना ली, लेकिन उनका यह रिश्ता भी कुछ खास नहीं चल पाया। दोनों ने बीते साल 2024 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया और अपनी 11 साल की शादी तोड़ दी।
हालांकि, तलाक लेने के बाद भी भरत और ईशा अपनी बेटियों राध्या और मिराया की परवरिश साथ कर रहे हैं। कुछ महीनों पहले बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी गर्लफ्रेंड से सभी को मिलवाया था। अब उनके बाद ईशा भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। ईशा ने हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में एक इंटरव्यू में बात की है।
सह-परवरिश कर रहे हैं ईशा-भरत
ईटाइम्स से बात करते हुए ईशा ने स्वीकार किया कि उन्होंने और भरत ने अपने मतभेदों को भुला दिया है और अब अपनी बेटियों पर फोकस कर रहे हैं। अभिनेत्री ने कहा, “भरत और मैं अपने बच्चों (बेटियां) की सह-परवरिश कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जो आप इसलिए चुनते हैं क्योंकि आप अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं।”
डेटिंग लाइफ को लेकर बोलीं ईशा
अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हुए ईशा ने बताया कि वह फिलहाल सिंगल हैं। हालांकि, अब एक्ट्रेस फिर से प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। इसे किसी भी इंसान की जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास और दौर बताते हुए ईशा ने कहा, “मैं हमेशा प्यार में पड़ने में यकीन रखूंगी। प्यार करते रहना चाहिए। लाइफ में प्यार और साथ होना बहुत अच्छा है, लेकिन यही सब कुछ नहीं है।”
मेघना लखानी को डेट कर रहे हैं भरत
ईशा देओल के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी ने कुछ महीनों पहले मेघना लखानी संग एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, “मेरे परिवार में आपका स्वागत है।” इसके बाद एक रेड हार्ट इमोजी लगाया था। वहीं, मेघना ने भी भरत के साथ तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, “हमारा सफर यहीं से शुरू होता है।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन जीत सकता है ‘बिग बॉस 19’ का खिताब? शो की एक्स कंटेस्टेंट ने दिया जवाब