हेमा मालिनी, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है और उनके दो बेटे हैं, सनी देओल और बॉबी देओल। हेमा मालिनी से धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। अहाना लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन ईशा काफी सुर्खियों में रहती हैं। ईशा एक्टिंग करियर के साथ-साथ अपने परिवार के साथ भी अच्छा समय बिताती नजर आती हैं।
ईशा का अपने सौतेले भाईयों, सनी और बॉबी देओल के साथ भी गहरा रिश्ता है। हालांकि दोनों परिवारों को लेकर खबर आती रहती है कि हेमा और उनकी बेटियां, धर्मेंद्र की पहली पत्नी और उनके बेटों के साथ कोई मतलब नहीं रखतीं। हालांकि हेमा मालिनी एक बार इसपर बात कर चुकी हैं। हेमा मालिनी की बायोग्राफी में ईशा देओल ने बताया है कि वह अपने पिता की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिलकर उनका आशीर्वाद ले चुकी हैं।
हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियोन्ड द ड्रीम गर्ल’ में ईशा ने बताया है कि वह पिता धर्मेंद्र के भाई अजीत देओल के काफी करीब हैं। अजीत जो अभय देओल के पिता हैं। ईशा ने बताया कि साल 2015 में अजीत बहुत बीमार हो गए थे और उन्हें उनसे मिलना था। लेकिन उनका इलाज धर्मेंद्र के घर पर हो रहा था। उस वक्त सनी देओल ने उन्हें अजीत देओल से मिलवाया था।
ईशा ने कहा,”मैं अपने अंकल से मिलना चाहती थी। वो मुझसे और अहाना से बहुत प्यार करते थे और हम अभय के भी बहुत क्लोज थे। हमारे पास उनसे (धर्मेंद्र) के घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। वो अस्पताल में भी नहीं थे कि हम वहां जाकर उनसे मिल लेते। तो मैंने सनी भैया को कॉल किया और उन्होंने हमें उनसे मिलवाने के अरेंजमेंट किए।”
ईशा ने बताया कि जब वह अने अंकल अजीत देओल से मिलने धर्मेंद्र के घर गईं तो वो प्रकाश कौर को देख उनके पास चली गईं। ईशा ने बताया कि बहुत कम समय के लिए वह प्रकाश कौर से मिली थीं। प्रकाश कौर ने उन्हें आशीर्वाद दिया और चली गईं। ईशा ने बताया,”मैंने उनके पैर छुए और वो मुझे आशीर्वाद देकर चली गईं।”
आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली थी। धर्मेंद्र आज भी अपने पहले परिवार के पास रहते हैं और कभी-कभी हेमा मालिनी और अपनी बेटियों से मिला करते हैं।