सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी की तस्वीर वायरल होती रहती है। आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां से किसी ना किसी सेलेब की कोई ना कोई फोटो सामने आ ही जाती है। कई बार उनमें तो उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अब एक एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्हें पहचान की तो दूर की बात है यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है। फोटो में बच्ची धर्मेंद्र के साथ नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में देख सकते हैं कि बच्ची धर्मेंद्र के साथ दिख रही है। हीमैन भी काफी यंग दिख रहे हैं। ये एक्टर के यंग डेज की है। बच्ची का पोज भी कमाल का है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और खूब गेस कर रहे हैं कि आखिर ये कौन है? ऐसे में अगर आपने अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा लिए हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये किसी एक्ट्रेस के बचपन की फोटो है।

कौन हैं ये बच्ची?

दरअसल, ये कोई और नहीं बल्कि ईशा देओल हैं। इसे उन्होंने पिछले दो दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘बचपन में पता नहीं क्यों मैं कैमरे की ओर सीधे क्यों नहीं देखती थी। मुझे लगता है ये मेरी नौटंकी थी मेरे प्यारे पापा के साथ। 80 के दशक में एक बार बाहर शूट के लिए गए थे।’ सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र सोफे पर लेटे हैं और ईशा देओल बॉय कट हेयर स्टाइल में बैठकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसे 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

ईशा देओल और सनी देओल का पुराना नाता है। दोनों ही स्टार्स एक्टर तो हैं ही साथ ही वो रिश्ते में बहन-भाई हैं। दोनों एक्टर्स के पिता धर्मेंद्र हैं मगर इनकी मां अलग हैं। ईशा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी हैं और सनी देओल प्रकाश कौर के बेटे हैं। आज भले ही ईशा फिल्मों से दूर हैं मगर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई बड़े भाई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ की जमकर तारीफ की। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आज शेर की दहाड़ सुनिए…आप बुलंदियों तक पहुंचें। शुभकामनाएं भइया।’