Entertainment News Updates: ‘द केरल स्टोरी’ एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीद लिया है और उसे अपने हिसाब से रेनोवेट कराया है। एक फ्लोर पर अदा ने मंदिर का स्थान बनाया है। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मंदिर के सामने बैठी भजन गाती दिख रही हैं। मुनव्वर फारूकी ने गुपचुप तरीके से निकाह कर लिया है। अब कई दिनों बाद वह पहली बार पैपराजी के सामने आए और जब उन्हें बधाई दी गई तो वह काफी खुश दिखे। कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर एक के बाद एक कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। उनके एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन और उनके पिता शेखर सुमन का रिएक्शन सामने आया है। इसके अलावा अनुपम खेर, शिवांगी जोशी ने भी इस घटना को गलत बताया है। उर्फ जावेद ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उर्फी का कहना है कि एक्ट्रेस खुद को आम जनता से जुड़े रहने के लिए मिडल क्लास होने का नाटक करती हैं। चिराग पासवान और कंगना रनौत एक दूसरे से एनडीए मीटिंग में मिले, जहां दोनों को एक साथ काफी हंसते हुए बात करते देखा गया। इनका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
रणबीर कपूर अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने यूरोप गए हैं। वहां से उनका नया लुक चर्चा में आया है। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्टर को बेटी राहा का टैटू फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है।
‘एनिमल’ स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने यूरोप गए हैं। इसी बीच एक्टर ने अपना नया लुक फ्लॉन्ट किया है। वो डैशिंग नजर आए हैं।
इलियाना डीक्रूज ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो शेयर की है। उन्होंने पहली बार बेटे के चेहरे की तस्वीर शेयर की है।
साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है।
थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत को ट्रोल्स ने आड़े हाथों ले लिया और सीआईएसएफ महिला कॉन्सटेबल को सपोर्ट कर रहे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस की ओर से हेटर्स को करारा जवाब दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों फिल्म ‘मुंज्या’ को लेकर चर्चा में हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने सलमान खान और अनुष्का की फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए ऑडिशन दिया था और रिजेक्शन का सामना किया था। ऐसे में आज भी वो पॉपुलैरिटी के लिए तरस रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…
रणबीर कपूर का नया लुक सामने आया है, जिसमें उनके हेयरस्टाइल के साथ कंधे पर बना बेटी राहा के नाम का टैटू भी नजर आ रहा है।
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फोटो सामने आई है, जिसमें वो समर को चिल करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें फैंस ने राहा कपूर को मिस किया। फोटोज में उनके साथ बेटी राहा नजर नहीं आईं।
शालीन भनोट का ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की शूट का एक वीडियो सामने आया है।
कंगना के साथ हुए थप्पड़ कांड पर अब शबाना आजमी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ये ट्वीट किया है।
I have no love lost for #Kangana Ranaut. But I can't find myself joining this chorus of celebrating "the slap". If security personnel start taking law into their hands none of us can be safe .
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 7, 2024
दो पत्नियों वाले अरमान मलिक का नाम बिग बॉस ओटीटी 3 में जाने के लिए सामने आया है।
ऑरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फटी हुई टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। ये टी-शर्ट फटी नहीं बल्कि डिजाइनर है।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का ए वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पैपराजी के सामने लड़खड़ा गए और गिरते-गिरते बचे।
कंगना रनौत मंडी से चुनाव जीतकर पहली बार संसद भवन पहुंची हैं। आज उनकी पीएम मोदी के साथ मीटिंग हैं, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
रामोजी राव के निधन पर पीएम मोदी ने उनके साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
The passing away of Shri Ramoji Rao Garu is extremely saddening. He was a visionary who revolutionized Indian media. His rich contributions have left an indelible mark on journalism and the world of films. Through his noteworthy efforts, he set new standards for innovation and… pic.twitter.com/siC7aSHUxK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2024
कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड पर शेखर सुमन और अध्यनन सुमन का रिएक्शन सामने आया है।
एक्टर प्रोड्यूसर रोहित नारा ने रामोजी राव को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है।
https://x.com/IamRohithNara/status/1799262609058730254
अदा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जो उनके नए घर यानी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर जिसे अदा ने खरीदा है, उसका है।
रामोजी फिल्म सिटी के फाउंडर रामोजी राव का निधन हो गया है।