Entertainment News 28 January: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पर मनोरंजन की खबरें पढ़ रहे हैं। पठान ने तीन दिनों में केजीए चैप्टर -2 से अधिक कमाई कर ली है। 22 सालों बाद गदर-2 आ रही है, जिसमें कुछ कलाकार नहीं दिखेंगे। जानकारी के मुताबिक 4 एक्टर्स गदर के दूसरे भाग में नहीं होंगे। मनोरंजन की सभी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए Jansatta.com के साथ बने रहिए…
फिल्म 'आरआरआर' जापान में 100 दिनों से सफलतापूर्वक चल रही है, और एसएस राजामौली ने फिल्म को विजेता बनाने के लिए जापानियों को धन्यवाद दिया।
रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म Animal के शूट में व्यस्त हैं। एनिमल के सेट से रणबीर का लुक वायरल हो रहा है, वह गैंग्सटर के गेटअप में नजर आ रहे हैं।
हॉलीवुड सिंगर Hannah Spearritt ने हाल ही में जानकारी दी है कि वह किराये के मकान में रहती थीं, जहां से उनके मकान मालिक ने उन्हें निकाल दिया। वह लंबे समय से अपने बच्चों और पति के साथ दोस्त के दफ्तर में रह रही हैं।
सोनू सूद लॉकडाउन के समय से जरूरतमंद लोगों का मसीहा बनकर उभरे हैं। ट्विटर पर लोग उनसे मदद की गुहार लगाते रहते हैं। अब उन्होंने एक महिला की सुरीली आवाज सुन उनसे फिल्म में गाना गवाने की बात कही है। यहां सुनें महिला का गाना...
जाह्नवी कपूर ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं। जिनमें वह काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। उन्हें देखकर फैंस को 'सत्यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान याद आ गई हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को एक-दूसरे से शादी की थी। जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं। कल उनकी हल्दी की रस्म की तस्वीरें सामने आई थीं और अब अथिया ने दूसरी रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं।
पठान बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म ने तीन दिनों में तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए दुनियाभर में 300 करोड़ से अधिक कमा लिए हैं।
नागिन फेम मोनी रॉय की शादी को एक साल हो चुका है। अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर मौनी ने वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं।
टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्ते में दूरी आने के बाद से उनका चार्म कम हो गया है। खबर आ रही है कि टीना दत्ता बिग बॉस से बाहर हो गई हैं। टिकट टू फिनाले से पहले ही टीना एलिमिनेट हो गईं।
बॉबी देओल का 27 जनवरी को जन्मदिन था और उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी। इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें बॉबी अपने फैंस के साथ बर्थडे मनाते दिखे।
कंगना रनौत लंबे समय के बाद ट्विटर पर लौट चुकी हैं। जैसे ही उनके ट्विटर अकाउंट से बैन हटा, वह लगातार ट्वीट करते हुए अपनी भड़ास निकाल रही हैं। वह पठान को लेकर एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं। इसके अलावा एक ट्वीट में उन्होंने बॉलीवुड वालों की क्लास लगाने की बात कही... यहां पढ़ें ट्वीट...
उर्फी जावेद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं,"आई लव यू शाहरुख मुझसे शादी कर लो।" दरअसल पैपराजी ने उनसे पूछा था कि वह शाहरुख के बारे में क्या कहना चाहती हैं। इस सवाल पर उर्फी ने ये बात कही और वह गाड़ी में बैठ गईं।
शाहरुख खान स्टारर 'पठान' के आगे राजकुमार संतोषी की फिल्म नहीं चल पाई। फिल्म ने रिलीज के बाद दो दिन में कुल 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
मसाबा गुप्ता ने 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली। इस शादी में खास बात थी उनके पिता, विवियन रिचर्ड्स। शादी के बाद उन्होंने रिसेप्शन दिया, जिसमें कई फिल्मी सितारे पहुंचे। पार्टी के लिए मसाबा ने विवयन के साथ एंट्री ली।