Entertainment News Updates: आरजे महवश ने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म ‘धड़क 2’ काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सीबीएफसी की ओर से इसे हरी झंडी मिल गई है। फिल्म पर 16 कट लगाए गए हैं, जिसके बाद इसे सीबीएफसी की ओर से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे। ये मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक थी और इसका सीक्वल तमिल फिल्म Pariyerum Perumal का हिंदी रीमेक है।
एक्टर मुकुल देव का 24 मई, 2025 को निधन हुआ, उनकी मौत से ना केवल परिवार बल्कि बॉलीवुड में मातम पसर गया। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी। अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर कर एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। इसमें वो कहते हैं, ‘कब कोई है से था हो जाता है पता ही नहीं चलता है। ये सब कैसे हो गया। हम सालों से दोस्त थे। फोन पर बात भी कर लेते थे। लेकिन, आज वो नहीं हैं। क्या कहूं? मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है।’
सलमान खान ने भी उन्हें याद किया। मुकुल के जाने से सलमान खान टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुकुल के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की और उसके साथ लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई मुकुल बहुत याद आओगे। रेस्ट इन पीस।’ वहीं, प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अपनी शर्तों पर काम करने की वजह से सुर्खियों में थीं। ऐसे में अब उनके नखरों की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद तृप्ति डिमरी ने उन्हें रिप्लेस किया है। शनिवार की शाम को डायरेक्टर संदीप ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर तृप्ति डिमरी का स्वागत किया है। उन्होंने इसमें लिखा, ‘मेरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अब ऑफिशियल हो गई है।’
इसके साथ ही, कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में अपनी कॉमेडी और डांस रियलटी शो होस्ट करने के लिए जाने-जाने वाले फेमस कॉमेडियन और एक्टर पारितोष त्रिपाठी के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने बेटी को जन्म दिया है। 23 मई, 2025 को वो बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। इस कपल ने 31 दिसंबर, 2024 को एक खूबसूरत ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।
मनोरंजन जगत से जु़ड़ी हर एक खबर, फिल्म, सेलिब्रिटीज, टीवी शोज, इवेंट्स के बारे में जानने के लिए यहां बने रहिए…
HIT: The Third Case OTT Release: नानी की ब्लॉकबस्टर मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 'हिट' देगी ओटीटी पर दस्तक, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों एथनिक पहने हुए नजर आ रही हैं। इस फोटोज को देखने के बाद यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ ने दोनों की तारीफ की है, तो कुछ ने सवाल किया है कि चहल कहां हैं।
'कैसे अलग कर सकते हैं', लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को दिखाया पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता, रूपाली गांगुली ने किया ऐसे रिएक्ट
आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया और आते ही उन्होंने अपने लुक से ऐसा जलवा बिखेरा जिसे लोग देखते रह गए। अब उन्होंने रेट्रो लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।
हाल ही में सूरज पंचोली ने अभिनेता सलमान खान की तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि कैसे जब वह मुश्किल समय से गुजर रहे थे, तो दबंग खान ने उनकी मदद की। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
प्रीति जिंटा ने शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों के लिए बड़ा फैसला किया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ ही उन्होंने मदद के लिए 1.10 करोड़ की धन राशि दान की है। पढ़िए पूरी खबर।
1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का सस्पेंस देख खुली रह जाएंगी आंखें, क्लाइमैक्स ऐसा 'दृश्यम' भी फेल
करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। उन्होंने प्रणव बग्गा से नवंबर, 2023 को शादी की थी। पढ़िए पूरी खबर।
भोजपुरी की वो एक्ट्रेस, जिसे मिला होम ब्रेकर का टैग, दोस्त के पति से ही रचा ली थी शादी | Bhojpuri Adda
'उनको लगता था कि मैं विनोद मेहरा को कंट्रोल करती थी', मौसमी चटर्जी ने रेखा संग याद की दुश्मनी , कहा- मुझसे जलती थीं
करण जौहर की 'धड़क 2' को CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट, डायलॉग्स से लेकर विजुअल तक करने होंगे ये 16 बड़े बदलाव
सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है। एक्टर को वाय प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। ऐसे में बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि उनके घर में एक महिला ने घुसने की कोशिश की। उनकी सुरक्षा में एक दिन में दो बार सेंध लगी। अब इसी बीच वो दोस्त की शादी अटेंड करने भी पहुंचे। एक्टर वाय प्लस सिक्योरिटी के साथ अयाज खान के वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए पहुंचे थे। इस पार्टी से उनका वीडियो भी सामने आया है।
करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सीबीएफसी की ओर से इसे हरी झंडी मिल गई है। फिल्म पर 16 कट लगाए गए हैं, जिसके बाद इसे सीबीएफसी की ओर से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अयोध्या धाम पहुंचे हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कपल को साथ में देखा जा सकता है। IANS के अनुसार, राम लला और हनुमान गढ़ी में पूजा पाठ के बाद कपल ने संजय दास जी महाराज के आशीर्वाद भी लिए।
'उन्हें मरते हुए देखना दुखद था…', दर्द से भरी रही थी मुमताज और शम्मी कपूर की आखिरी मुलाकात, कहा- उनके हाथों में जाम था | CineGram
कान्स 2025 काफी चर्चा में रहा। 24 मई, 2025 को रेड कार्पेट का आखिरी दिन था। इस फैशन शो में बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने शिरकत की और डेब्यू कर चर्चा बटोरी। आखिरी दिन आलिया भट्ट ने डेब्यू कर लाइमलाइट बटोर ली। इसमें उनका लुक देखते ही बना। रेड कार्पेट से एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उर्वशी रौतेला उनके साथ पोज देते हुए नजर आईं।
'सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे…', परेश रावल के वकील ने 'हेरा फेरी 3' को छोड़ने को लेकर दिया जवाब
मुकुल देव का 24 मई, 2025 को निधन हो गया। उनकी मौत से परिवार और बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। ऐसे में अब अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर कर एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। इसमें वो कहते हैं, 'कब कोई है से था हो जाता है पता ही नहीं चलता है। ये सब कैसे हो गया। हम सालों से दोस्त थे। फोन पर बात भी कर लेते थे। लेकिन, आज वो नहीं हैं। क्या कहूं? मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है।'
'तुम्हारी मूंछे हॉट हैं…', कभी ट्विंकल खन्ना के प्यार में थे करण जौहर, मिलने की तलब में की थी स्कूल से भागने की कोशिश | CineGram
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी वीर' का बुरा हाल, 'भूल चूक माफ' ने दूसरे दिन लगाई छलांग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'केसरी वीर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख की ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को भी इसका बुरा हाल देखने के लिए मिला। फिल्म की कमाई 26 लाख में ही सिमटकर रह गई है। दो दिन में 'केसरी वीर' का कुल कलेक्शन 51 लाख रुपए ही हो पाया है। फिल्म की कमाई का आलम ये है कि ये 1 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। पढ़िए पूरी खबर।
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में दोनों स्टार्स की कॉमेडी और केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 9.81 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि पहले दिन 7.20 करोड़ कमाए थे, जिसके बाद दो दिन में फिल्म की कमाई 17.01 करोड़ पहुंच गई है।

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में अपनी कॉमेडी और डांस रियलटी शो होस्ट करने के लिए जाने-जाने वाले फेमस कॉमेडियन और एक्टर पारितोष त्रिपाठी के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने बेटी को जन्म दिया है। 23 मई, 2025 को वो बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। इस कपल ने 31 दिसंबर, 2024 को एक खूबसूरत ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।
प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अपनी शर्तों पर काम करने की वजह से सुर्खियों में थीं। ऐसे में अब उनके नखरों की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद तृप्ति डिमरी ने उन्हें रिप्लेस किया है। शनिवार की शाम को डायरेक्टर संदीप ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर तृप्ति डिमरी का स्वागत किया है। उन्होंने इसमें लिखा, ‘मेरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अब ऑफिशियल हो गई है।’
एक्टर मुकुल देव का 24 मई, 2025 को निधन हुआ, उनकी मौत से ना केवल परिवार बल्कि बॉलीवुड में मातम पसर गया। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में सलमान खान ने भी उन्हें याद किया। मुकुल के जाने से सलमान खान टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुकुल के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की और उसके साथ लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई मुकुल बहुत याद आओगे। रेस्ट इन पीस।’