Entertainment News Updates: आरजे महवश ने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें देखने के बाद यूजर्स इस पर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा करण जौहर की फिल्म ‘धड़क 2’ काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सीबीएफसी की ओर से इसे हरी झंडी मिल गई है। फिल्म पर 16 कट लगाए गए हैं, जिसके बाद इसे सीबीएफसी की ओर से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। आपको बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे। ये मराठी फिल्म ‘सैराट’ का हिंदी रीमेक थी और इसका सीक्वल तमिल फिल्म Pariyerum Perumal का हिंदी रीमेक है।

एक्टर मुकुल देव का 24 मई, 2025 को निधन हुआ, उनकी मौत से ना केवल परिवार बल्कि बॉलीवुड में मातम पसर गया। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी। अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर कर एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। इसमें वो कहते हैं, ‘कब कोई है से था हो जाता है पता ही नहीं चलता है। ये सब कैसे हो गया। हम सालों से दोस्त थे। फोन पर बात भी कर लेते थे। लेकिन, आज वो नहीं हैं। क्या कहूं? मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है।’

सलमान खान ने भी उन्हें याद किया। मुकुल के जाने से सलमान खान टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुकुल के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की और उसके साथ लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई मुकुल बहुत याद आओगे। रेस्ट इन पीस।’ वहीं, प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अपनी शर्तों पर काम करने की वजह से सुर्खियों में थीं। ऐसे में अब उनके नखरों की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद तृप्ति डिमरी ने उन्हें रिप्लेस किया है। शनिवार की शाम को डायरेक्टर संदीप ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर तृप्ति डिमरी का स्वागत किया है। उन्होंने इसमें लिखा, ‘मेरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अब ऑफिशियल हो गई है।’

इसके साथ ही, कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में अपनी कॉमेडी और डांस रियलटी शो होस्ट करने के लिए जाने-जाने वाले फेमस कॉमेडियन और एक्टर पारितोष त्रिपाठी के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने बेटी को जन्म दिया है। 23 मई, 2025 को वो बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। इस कपल ने 31 दिसंबर, 2024 को एक खूबसूरत ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।

मनोरंजन जगत से जु़ड़ी हर एक खबर, फिल्म, सेलिब्रिटीज, टीवी शोज, इवेंट्स के बारे में जानने के लिए यहां बने रहिए…

Live Updates
19:36 (IST) 25 May 2025

HIT: The Third Case OTT Release: नानी की ब्लॉकबस्टर मर्डर-मिस्ट्री फिल्म 'हिट' देगी ओटीटी पर दस्तक, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

सुपरस्टार नानी की तेलुगू फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। चलिए जानते हैं ये मूवी कब और कहां आने वाली हैं। ...पूरी जानकारी
18:41 (IST) 25 May 2025
LIVE: आरजे महवश ने प्रीति जिंटा संग शेयर की तस्वीरें

आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों एथनिक पहने हुए नजर आ रही हैं। इस फोटोज को देखने के बाद यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ ने दोनों की तारीफ की है, तो कुछ ने सवाल किया है कि चहल कहां हैं।

18:01 (IST) 25 May 2025

'कैसे अलग कर सकते हैं', लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को दिखाया पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता, रूपाली गांगुली ने किया ऐसे रिएक्ट

लालू प्रसाद यादव ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी और परिवार से भी निकाल दिया है। ...यहां पढ़ें
17:13 (IST) 25 May 2025
LIVE: कान्स में आलिया भट्ट ने रेट्रो लुक में बिखेरा जलवा

आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया और आते ही उन्होंने अपने लुक से ऐसा जलवा बिखेरा जिसे लोग देखते रह गए। अब उन्होंने रेट्रो लुक में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें

16:42 (IST) 25 May 2025
LIVE: सूरज पंचोली ने की सलमान खान की तारीफ

हाल ही में सूरज पंचोली ने अभिनेता सलमान खान की तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि कैसे जब वह मुश्किल समय से गुजर रहे थे, तो दबंग खान ने उनकी मदद की। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

15:59 (IST) 25 May 2025
LIVE: शहीद जवानों की पत्नियों के लिए प्रीति जिंटा ने दान किए 1.10 करोड़

प्रीति जिंटा ने शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों के लिए बड़ा फैसला किया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के साथ ही उन्होंने मदद के लिए 1.10 करोड़ की धन राशि दान की है। पढ़िए पूरी खबर।

15:38 (IST) 25 May 2025

1 घंटे 54 मिनट की इस मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म का सस्पेंस देख खुली रह जाएंगी आंखें, क्लाइमैक्स ऐसा 'दृश्यम' भी फेल

ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में मौजूद है। चलिए आपको बताते हैं उन्हीं में से एक बेस्ट फिल्म के बारे में। ...यहां पढ़ें
15:26 (IST) 25 May 2025
LIVE: K3G की छोटी Poo ने दी गुड न्यूज, मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस

करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। उन्होंने प्रणव बग्गा से नवंबर, 2023 को शादी की थी। पढ़िए पूरी खबर।

14:34 (IST) 25 May 2025

भोजपुरी की वो एक्ट्रेस, जिसे मिला होम ब्रेकर का टैग, दोस्त के पति से ही रचा ली थी शादी | Bhojpuri Adda

फिल्म इंडस्ट्री में कब किसे किससे प्यार हो जाए ये किसी को नहीं पता। किसी का भी रिश्ता टूट जाता है और किसी का बन जाता है। ऐसा कुछ अगर दो फ्रेंड्स के बीच हुआ तो वो सौतन बन जाती हैं। वो भी अगर फिल्म इंडस्ट्री से हों तो और भी बवाल हो जाता है। ऐसे में आपको भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसे होम ब्रेकर का टैग मिला है। ...यहां पढ़ें
13:33 (IST) 25 May 2025

'उनको लगता था कि मैं विनोद मेहरा को कंट्रोल करती थी', मौसमी चटर्जी ने रेखा संग याद की दुश्मनी , कहा- मुझसे जलती थीं

गुजरे जमाने की अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने रेखा के साथ अपनी मनमुटाव के पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने सदाबहार अभिनेत्री को लेकर कुछ दावे किए हैं। उनका कहना है कि एक समय था कि रेखा उनसे जलती थीं। ...पूरी जानकारी
13:05 (IST) 25 May 2025

करण जौहर की 'धड़क 2' को CBFC से मिला U/A सर्टिफिकेट, डायलॉग्स से लेकर विजुअल तक करने होंगे ये 16 बड़े बदलाव

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' को सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट मिला है। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने इसमें कुछ बदलाव करने को कहा है। ...अधिक जानकारी
12:43 (IST) 25 May 2025
LIVE: Y+ सिक्योरिटी के साथ दोस्त अयाज खान की वेडिंग अटेंड करने पहुंचे सलमान खान

सलमान खान की जान को खतरा बना हुआ है। एक्टर को वाय प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। ऐसे में बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि उनके घर में एक महिला ने घुसने की कोशिश की। उनकी सुरक्षा में एक दिन में दो बार सेंध लगी। अब इसी बीच वो दोस्त की शादी अटेंड करने भी पहुंचे। एक्टर वाय प्लस सिक्योरिटी के साथ अयाज खान के वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए पहुंचे थे। इस पार्टी से उनका वीडियो भी सामने आया है।

12:31 (IST) 25 May 2025
LIVE: 16 कट के बाद करण जौहर की 'धड़क 2' को CBFC से मिली हरी झंडी

करण जौहर की फिल्म 'धड़क 2' काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सीबीएफसी की ओर से इसे हरी झंडी मिल गई है। फिल्म पर 16 कट लगाए गए हैं, जिसके बाद इसे सीबीएफसी की ओर से यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है।

12:23 (IST) 25 May 2025
LIVE: अयोध्या धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अयोध्या धाम पहुंचे हैं। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कपल को साथ में देखा जा सकता है। IANS के अनुसार, राम लला और हनुमान गढ़ी में पूजा पाठ के बाद कपल ने संजय दास जी महाराज के आशीर्वाद भी लिए।

12:04 (IST) 25 May 2025

'उन्हें मरते हुए देखना दुखद था…', दर्द से भरी रही थी मुमताज और शम्मी कपूर की आखिरी मुलाकात, कहा- उनके हाथों में जाम था | CineGram

70-80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस मुमताज पुराने किस्से को लेकर चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने शम्मी कपूर को लेकर अपनी आखिरी मुलाकात का किस्सा साझा किया है। उन्होंने कहा कि एक्टर को मरते हुए देखना उनके लिए दुखद था। ...अधिक जानकारी
11:33 (IST) 25 May 2025
LIVE: कान्स में उर्वशी रौतेला ने आलिया भट्ट संग दिया पोज

कान्स 2025 काफी चर्चा में रहा। 24 मई, 2025 को रेड कार्पेट का आखिरी दिन था। इस फैशन शो में बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने शिरकत की और डेब्यू कर चर्चा बटोरी। आखिरी दिन आलिया भट्ट ने डेब्यू कर लाइमलाइट बटोर ली। इसमें उनका लुक देखते ही बना। रेड कार्पेट से एक्ट्रेस की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उर्वशी रौतेला उनके साथ पोज देते हुए नजर आईं।

11:07 (IST) 25 May 2025

'सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे…', परेश रावल के वकील ने 'हेरा फेरी 3' को छोड़ने को लेकर दिया जवाब

परेश रावल पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने फिल्म को अचानक से छोड़कर सभी को हैरान कर दिया। ऐसे में इस पर चल रहे विवाद को लेकर अब वो अपनी एक नई पोस्ट को लेकर हेडलाइन्स में आ गए हैं। उन्होंने फिल्म छोड़ने को लेकर प्रोडक्शन टीम को जवाब दिया है। ...पूरी जानकारी
10:14 (IST) 25 May 2025
LIVE: मुकुल देव के निधन पर भावुक हुए अनुपम खेर, कहा- 'कैसे क्या हो गया?'

मुकुल देव का 24 मई, 2025 को निधन हो गया। उनकी मौत से परिवार और बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर है। हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। ऐसे में अब अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर कर एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया है। इसमें वो कहते हैं, 'कब कोई है से था हो जाता है पता ही नहीं चलता है। ये सब कैसे हो गया। हम सालों से दोस्त थे। फोन पर बात भी कर लेते थे। लेकिन, आज वो नहीं हैं। क्या कहूं? मुझे विश्वास नहीं हो पा रहा है।'

10:04 (IST) 25 May 2025

'तुम्हारी मूंछे हॉट हैं…', कभी ट्विंकल खन्ना के प्यार में थे करण जौहर, मिलने की तलब में की थी स्कूल से भागने की कोशिश | CineGram

Karan Johar B'day: करण जौहर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आपको उनकी जिंदगी के उस पहलू के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होगा। स्कूल के दिनों में बुली किए जाने वाले करण जौहर कभी ट्विंकल खन्ना के प्यार में थे। वो उनकी मूंछों पर फिदा थे। ...पूरी जानकारी
08:49 (IST) 25 May 2025

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी वीर' का बुरा हाल, 'भूल चूक माफ' ने दूसरे दिन लगाई छलांग

Bhool Chuk Maaf Vs Kesari Veer Box Office Day 2: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'भूल चूक माफ' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया वहीं, सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' वीकेंड पर पस्त दिखी है। वो एक करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। ...पूरी जानकारी
08:48 (IST) 25 May 2025
LIVE: बॉक्स ऑफिस पर 'केसरी वीर' का बुरा हाल

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'केसरी वीर' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 25 लाख की ओपनिंग की थी। वहीं, दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को भी इसका बुरा हाल देखने के लिए मिला। फिल्म की कमाई 26 लाख में ही सिमटकर रह गई है। दो दिन में 'केसरी वीर' का कुल कलेक्शन 51 लाख रुपए ही हो पाया है। फिल्म की कमाई का आलम ये है कि ये 1 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। पढ़िए पूरी खबर।

08:09 (IST) 25 May 2025
LIVE: 'भूल चूक माफ' ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म में दोनों स्टार्स की कॉमेडी और केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है। यही वजह है कि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में उछाल दर्ज की गई है। ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 9.81 करोड़ का बिजनेस किया है। जबकि पहले दिन 7.20 करोड़ कमाए थे, जिसके बाद दो दिन में फिल्म की कमाई 17.01 करोड़ पहुंच गई है।

08:06 (IST) 25 May 2025
LIVE: पापा बने पारितोष त्रिपाठी

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ में अपनी कॉमेडी और डांस रियलटी शो होस्ट करने के लिए जाने-जाने वाले फेमस कॉमेडियन और एक्टर पारितोष त्रिपाठी के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने बेटी को जन्म दिया है। 23 मई, 2025 को वो बेटी के पिता बने हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फैंस के साथ खुशखबरी साझा की है। इस कपल ने 31 दिसंबर, 2024 को एक खूबसूरत ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।

08:06 (IST) 25 May 2025
LIVE: ‘स्पिरिट’ में दीपिका को रिप्लेस करेंगी तृप्ति डिमरी

प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अपनी शर्तों पर काम करने की वजह से सुर्खियों में थीं। ऐसे में अब उनके नखरों की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद तृप्ति डिमरी ने उन्हें रिप्लेस किया है। शनिवार की शाम को डायरेक्टर संदीप ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर तृप्ति डिमरी का स्वागत किया है। उन्होंने इसमें लिखा, ‘मेरी फिल्म की लीड एक्ट्रेस अब ऑफिशियल हो गई है।’

08:05 (IST) 25 May 2025
LIVE: मुकुल देव के निधन पर भावुक हुए सलमान खान

एक्टर मुकुल देव का 24 मई, 2025 को निधन हुआ, उनकी मौत से ना केवल परिवार बल्कि बॉलीवुड में मातम पसर गया। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दुख जताया और श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में सलमान खान ने भी उन्हें याद किया। मुकुल के जाने से सलमान खान टूट गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मुकुल के साथ अपनी पुरानी फोटो शेयर की और उसके साथ लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई मुकुल बहुत याद आओगे। रेस्ट इन पीस।’