सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ओटीटी पर आने वाली है। अभिनेता-मॉडल मुकुल देव का 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। वो अभिनेता-मॉडल राहुल देव के भाई हैं। विंदू दारा सिंह ने स्क्रीन को बताया, “अपनी मां के निधन के बाद वह डिप्रेशन में थे, उन्होंने इसे कभी जाने नहीं दिया, वह अपने माता-पिता के बहुत करीब थे।”
परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ को बीच में छोड़ दिया है, जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर यानी अक्षय कुमार की कंपनी ने उनपर 25 करोड़ का मुकदमा ठोका था। परेश रावल को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने फिल्म के लिए 10 लाख का अमाउंट पहले ही लिया था, जो अब उन्होंने सूत समेत वापस कर दिया है।
आमिर खान को एक बार फिर अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज़ से पहले बायकॉट का सामना करना पड़ रहा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उनके देर से आए रिक्शन पर नेटिजेंस ने निराश हैं और इसी बीच आमिर का तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन की पत्नी से मिलने का एक पुराना वीडियो फिर से ऑनलाइन सामने आ गया है, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ हो गए।
बायकॉट की मांग के बीच सुनील शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है। एबीपी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने आमिर को मिल रही नफरत के बारे में बात की और कहा, “हमेशा बॉलीवुड के पीछे पड़े रहते हैं। बॉलीवुड इसमें आगे नहीं आता है। देश के बारे होगा तो राजनेता बात करेंगे, देश के हित में होगा तो हम निश्चित रूप से समर्थन करेंगे, इसलिए हम ऐसी फिल्में भी बनाते हैं।”
आमिर खान और रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी वाले विवादास्पद वीडियो के बारे में बोलते हुए, सुनील शेट्टी ने शेयर किया कि जब सेलिब्रिटी बड़े सामाजिक इवेंट्स में भाग लेते हैं, तो वे अक्सर तस्वीरों के लिए पोज देते हैं। उन्होंने कहा, “आज के समय में अगर आप पोज नहीं देते हैं तो आपको ‘असभ्य’ कहा जाता है और अगर आप अनजाने में ऐसा करते हैं तो भी आप निशाना बन जाते हैं।”
मनोरंजन जगत से जु़ड़ी हर एक खबर, फिल्म, सेलिब्रिटीज, टीवी शोज, इवेंट्स के बारे में जानने के लिए यहां बने रहिए…
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के समापन में आलिया भट्ट ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर शिरकत की। उन्होंने इस बार गुच्ची की पहली साड़ी पहनी, जो न केवल फैशन हाउस के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय विरासत के प्रतिनिधित्व के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था।
YRKKH Promo: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आना वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, आमने-सामने होंगे अभीरा-पूकी और अरमान, फिर…
बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है और अब एक्टर की मौत के बाद उनका लास्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
PM मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रकाश राज का विवादित कार्टून, रुपाली गांगुली बोलीं- कितना गिरोगे
सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह मूवी 25 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।
बॉलीवुड की इस हसीना ने ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण को किया रिप्लेस, प्रभास संग इश्क फरमाते आएंगी नजर
TGIKS 3: शनिवार फिर होगा फनीवार, कपिल शर्मा लेकर आ रहा हैं ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 3, इस दिन होगा प्रीमियर
जब सेट पर देर से पहुंचने के कारण मुकुल देव को ‘क्या कहना’ से कर दिया गया बाहर, निर्माता ने वापस मांग लिया था 50 हजार रुपये का साइनिंग अमाउंट
मुकुल देव ने 1996 में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। अब एक्ट्रेस ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया और लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले।”
कुणाल कोहली ने मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “मुकुल देव बहुत जल्दी चले गए। यहां डलहौजी में छुट्टियों की कुछ तस्वीरें हैं, जो हमने फिल्मों में आने से पहले ली थीं। मैं कॉलेज में रहा होऊंगा। मुकुल और मेरे चचेरे भाई मोहनीश सेंट कोलंबस में 11वीं या 12वीं की पढ़ाई कर रहे थे। दिल्ली। यादें।”
#MukulDev gone too soon. Here are some pics of a holiday in Dalhousie we took before we both entered films. I must’ve been in college. Mukul and my cousin Mohnish in the 11th or 12th in St. Columbus. Delhi. #memories pic.twitter.com/sJjeI1uS7x
— kunal kohli (@kunalkohli) May 24, 2025
Mukul Dev Death: पिता कमिश्नर, भाई एक्टर, जानिए मुकुल देव के परिवार में कौन-कौन? बेटी को छोड़ गए अकेला
नील नितिन मुकेश ने एक्स पर पोस्ट किया, “प्रिय मुकुल के इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाने की दुखद खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। एक पावरहाउस कलाकार और एक प्यारे इंसान। @RahulDevRising @mugdhagodse267 और पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इन कठिन समय में भगवान आप सभी के साथ रहें। ??????. ओम शांति।”
कंगना रनौत ने दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “बेहद दुखद। RIP मुकुल जीकंगना रनौत ने दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “बेहद दुखद। RIP मुकुल जी।”
मुकुल देव ने दस्तक में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी; संयोग से उनके पिता भी एक पुलिस वाले थे। पुलिस स्टेशन में शूटिंग के अपने पहले दिन को याद करते हुए, विक्रम भट्ट ने फिल्मफेयर को बताया, “उन्हें नाश्ता करते हुए अपराध स्थल पर जाना था। उन्होंने इसे बहुत ही शानदार तरीके से निभाया। उनके पास एक ऐसा आकर्षण था जो आकर्षक और प्यारा दोनों था। फिल्मांकन के दौरान, मुकुल और मैं अच्छे दोस्त बन गए।”
अभिनेता राणा रणबीर ने पंजाबी में एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा था, “एक अद्भुत अभिनेता। बहुत खेद है। वाहेगुरु। अलविदा प्यारे भाई। ुकल्देव।”
एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। शुक्रवार रात को अभिनेता ने आखिरी सांस ली। उनके निधन का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है, उनके परिवार बयान का इंतजार किया जा रहा है। मुकुल टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम कर चुके हैं। ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर…राजकुमार’, ‘जय हो’ और अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर एक्टर के अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान है।
परेश रावल ने हेरा फेरी 3 छोड़ दी है और उन्होंने इसके लिए जो भी एडवांस पेमेंट लिया था उसे वापस कर दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक परेश रावल को 11 लाख रुपये मिले थे, जिसे उन्होंने 15% सूद के साथ लौटा दिया है।
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ के कथित MMS पर गायिका नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन सामने आया है। सिंगर ने भाजपा नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
खुशी कपूर ने कान्स में इस साल डेब्यू किया। वो अब भारत लौट आई हैं और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उन्हें लेने के लिए उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और पिता बोनी कपूर पहुंचे।
Bigg Boss 19 रचने वाला है इतिहास, इस बार 3 नहीं 5.5 महीने तक चलेगा शो? कैंसिल हुआ ‘बिग बॉस OTT 4’
ऐश्वर्या राय ने कान्स 2025 में खूब लाइमलाइट लूटी और 23 को इस इवेंट का आखिरी दिन था। जिसके बाद ऐश्वर्या राय वापस इंडिया लौट आईं। उन्हें बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और उनके साथ आराध्या भी दिखीं।
सबसे बड़े हिंदी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर रोज नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। पहले खबर आई थी कि इस साल ये शो नहीं आने वाला है। इसके बाद पता चला कि इसका प्रोमो जल्द शूट होगा और शो का प्रीमियर जुलाई में ही होने जा रहा है। मगर अब जो बड़ा अपडेट सामने आया है वो ये कि Bigg Boss 19 इतिहास रचने वाला है। ये सीजन अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है जो 5.5 महीने चलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का मोस्ट अवेटेड रेड कार्पेट डेब्यू हो चुका है और एक्ट्रेस ने फैंस को अपने लुक से हैरान कर दिया है। आलिया रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती बिखेरने में सफल रहीं। आलिया का पहले लुक विंटेज था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आलिया ने आइवरी-न्यूड Schiaparelli ड्रेस में वॉक किया, जिसे आज तक के उनके सबसे बेहतरीन रेड कार्पेट लुक में से एक माना जा रहा है। शाम के लिए, हार्ट ऑफ स्टोन स्टार ने सबसे फिट आउटफिट चुना। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…