Entertainment News Updates: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म लंबे समय से अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में बनी थी लेकिन, इस पर काफी विवाद खड़ा हो गया था। ऐसे में सीबीएफसी की कैंची के बाद इसकी रिलीज को हरी झंडी मिल चुकी है। इस पर 16 कट्स लगाए जाने के बाद फिल्म को 1 अगस्त, 2025 को रिलीज किए जाने का फैसला किया गया है। करण जौहर ने ‘धड़क 2’ का नया पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज की जानकारी दी है। पोस्टर में तृप्ति डरी और सहमी नजर आईं।
भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इस पर अब अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है और अपनी खुशी जाहिर की है। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना जलवा बिखेरा। वहीं, दूसरी तरफ मुंबई में उनके पति और अभिनेता रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा की जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आए। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है।
इसके अलावा टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि उन्हें उनकी हाइट की वजह से एक फिल्म से निकाल दिया गया था। दूसरी तरफ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में कई फिल्में एक साथ रिलीज हुई, जिसमें राजकुमार राव से लेकर सुनील शेट्टी और तुषार कपूर की मूवीज भी थीं। चलिए जानते हैं कि इस फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर के लिए पढ़ें यहां।
बिहार के पंकज केसरी के बारे में बता रहे हैं, जो भोजपुरी से लेकर साउथ सिनेमा तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। अब वो हिंदी सिनेमा में भी पहचान बना रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर।
'बिग बॉस' फेम बंदगी कालरा के घर लूट, बहन की शादी के लिए रखे पैसे और कीमती सामान गायब, प्रशासन पर लगाया ये आरोप
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' की रिलीज का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म लंबे समय से अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में बनी थी लेकिन, इस पर काफी विवाद खड़ा हो गया था। ऐसे में सीबीएफसी की कैंची के बाद इसकी रिलीज को हरी झंडी मिल चुकी है। इस पर 16 कट्स लगाए जाने के बाद फिल्म को 1 अगस्त, 2025 को रिलीज किए जाने का फैसला किया गया है। करण जौहर ने 'धड़क 2' का नया पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज की जानकारी दी है। पोस्टर में तृप्ति डरी और सहमी नजर आईं।
भोजपुरी के फेमस एक्टर का हुआ निधन, दो दशकों तक किया राज, पवन सिंह-निरहुआ के पिता बनकर हुए थे पॉपुलर | Bhojpuri Adda
'बीयर मंगवाई फिर…', कैंसर का पता चलने के बाद छवि मित्तल ने ताहिरा कश्यप को किया था फोन, कहा- 'पति की आंखों में आंसू थे'
'कौन राशा?' रवीना टंडन की बेटी को नहीं पहचान पाए संजय दत्त, कई हिट फिल्मों में कर चुके हैं काम
आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत डाकू 25 दिसंबर 2025 को पूरे भारत में भव्य रूप से सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। शनील देव के निर्देशन में बनी यह महत्वाकांक्षी फिल्म उनकी पहली निर्देशकीय पेशकश है। इसे सुप्रिया यर्लागड्डा द्वारा निर्मित, सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित और अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में एक साथ शूट की जा रही है, जिसकी कहानी और पटकथा आदिवी शेष और शनील देव ने मिलकर लिखी है।
'मैं नीचे झुककर छिप जाती थी…' सलीम से प्यार मगर सलमा से झिझकती थीं हेलन, कहा- घर नहीं तोड़ना था | CineGram
मीठी नदी घोटाले मामले में डिनो मोरिया से हुई पूछताछ, EOW के दफ्तर पहुंचे थे एक्टर
'कहानी, स्क्रीनप्ले और…', 'हेरा फेरी 3' विवाद पर पहली बार परेश रावल के वकील ने तोड़ी चुप्पी, बताया किन कमियों के कारण एक्टर ने छोड़ी फिल्म
अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट और लिखा, "जय हिन्द। भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। अमेरिका, चीन, जर्मनी, भारत... और 2.5-3 साल में तीसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा।" इसके आगे उन्होंने सभी देशों की जीडीपी का जिक्र किया। वहीं, एक अन्य ट्वीट बिग बी ने अग्निवीर को लेकर किया। इसमें उन्होंने लिखा, "अग्निवीर ज़िंदाबाद। भारत माता की जय, जय हिन्द।"
भारत की उपलब्धि पर बांग्लादेश के सीवर की तस्वीर शेयर करके फंसी नेहा सिंह राठौर, फूटा लोगों का गुस्सा
अभिनेता अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में 41 साल पूरे कर लिए हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर दी है। एक्टर ने वीडियो में अपने संघर्ष से लेकर अपनी अब तक की सफलता को बयां किया है।
'गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था', मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में चल रही Miss World 2025 प्रतियोगिता छोड़ी, बोलीं- वेश्या जैसा महसूस…
'हीरो से ज्यादा लंबा है', जब हाइट की वजह से अली गोनी को कर दिया गया फिल्म से बाहर, बोले- समझ नहीं आ रहा…
'तारक मेहता…', में दिलीप जोशी को ऑफर हुआ था बापू जी का किरदार, फिर ऐसे मिला जेठालाल का रोल, शाहरुख-सलमान संग भी कर चुके हैं काम
रीम शेख ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह पैर पर पट्टी बांधे नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें लाफ्टर शेफ्स 2 की शूटिंग करते समय चोट लग है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है। पिछले सीजन में भी एक्ट्रेस के साथ हादसा हुआ था और उनका चेहरा खराब गया था।
Box Office Collection: तीसरे दिन औंधे मुंह गिरी सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर', 'भूल चूक माफ' का कुछ ऐसा रहा हाल
रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, जब आलिया कान्स में थी, तब एक्टर को बेटी के साथ मुंबई के माउंट मैरी चर्च पर देखा गया। ऐसे में यह साफ है कि रणबीर, आलिया की गैरमौजूदगी में बेटी राहा को पूरा टाइम दे रहे हैं।