Entertainment News Updates: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 3 साल पहले गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई थी और निधन की खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया था। अब एक बार फिर सिद्धू सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके सोशल मीडिया हैंडल पर की गई एक पोस्ट ने हर तरफ खलबली मचा दी है, जिसमें यह जानकारी दी गई कि साल 2026 में उनका वर्ल्ड टूर होगा। ऐसे में हर कोई हैरान है कि आखिर उनका निधन हो चुका है, तो वह कैसे परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा साजिद-वाजिद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी है कि वह एअर इंडिया में ट्रेवल कर रहे हैं और फ्लाइट के अंदर का माहौल कैसा है।
वहीं, राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मालिक’ और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर छह दिन में कितना कलेक्शन किया है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।
'पहले की तरह एक्शन करना मुश्किल हो रहा है', 59 साल के सलमान खान को अब शूटिंग करना लग रहा भारी?
'जो जितना गिल्टी होता है ना वो…', पत्नी का पैर छूकर सोने पर अजय देवगन ने रवि किशन पर कसा तंज
'प्रियंका चोपड़ा की तरह…', बॉलीवुड की देसी गर्ल को लेकर ये क्या बोल गए आर माधवन?
'कटप्पा ने बाहुबली को नहीं मारा होता तो…' जानें इस सवाल पर क्या बोले 'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती?
दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी के साथ काम करने के लिए 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड रखी थी, जिसके बाद वह फिल्म से बाहर हो गईं। अब इस पर राम कपूर ने रिएक्ट किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
शाहरुख खान की सलाह से आशीष चंचलानी ने 6 महीने में घटाया 40 किलो वजन, बताया बिना मीठा छोड़े कैसे किया वेट लॉस
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के अभी तक 2 गाने 'पहला तू दूजा तू' और 'नचदी' रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब इस मूवी का पुराना गाना 'पो पो' भी नए अंदाज में आउट हो गया है। इस बार इसमें गुरु रंधावा की आवाज सुनने को मिलेगी।
TRP Report Week 27: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आगे नहीं चला 'अनुपमा' का चार्म, टीआरपी लिस्ट में इन शो ने बनाई टॉप 5 में जगह
जब सुशांत सिंह राजपूत ने बताई थी अपनी लाइफ की तीन सबसे बड़ी गलतियां, इन चीजों पर हुआ था एक्टर को पछतावा
'3-4 पैक्स लगाए और…', '3 इडियट्स' के इस सीन के लिए आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी ने सच में पी थी शराब
'पापा की डेथ हो गई...', 'बिग बॉस' फेम अर्चना गौतम ने सुनाया Labubu Doll से जुड़ा खौफनाक किस्सा, फैंस को दी न खरीदने की सलाह
'चूड़ी हरियरकी', सावन में यूट्यूब पर छाई खेसारी लाल और कोमल सिंह की जोड़ी, वायरल हुआ भोजपुरी भक्ति गीत
साजिद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि अभी इतना बड़ा कांड हो गया है एअर इंडिया का और अभी फिर एअर इंडिया की फ्लाइट में दुबई से बैठे हैं, ये देखो सब लोग परेशान है डेढ़ घंटे हो गया और 4 बार लाइट चली गई। कोई जवाब नहीं दे रहा और हर कोई बहुत हल्के में ले रहा है। सब हंस रहे हैं, मजे ले रहे हैं। लेकिन यह गंभीर मुद्दा है पीछे बच्चे घबरा रहे हैं, कांप रहे हैं, रो रहे हैं और मेरे भाई ने यहां आपत्ति जताई, तो वह मजे कर रहे हैं। वह बिल्कुल भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। मुझे नहीं पता कि यह सही संकेत है या गलत है। इन्शाअल्लाह हम सब सुरक्षित घर पहुंचेंगे। हमारे बच्चों के पास, हमारे परिवार के पास, लेकिन मुझे लगता है कि तुम लोग जिम्मेदार हो और तुम्हें इन चीजों को थोड़ा गंभीरता से लेना चाहिए।
'हाथ उठ जाएगा मेरा...', सलमान खान की इस एक्ट्रेस ने ठुकराया 'बिग बॉस' का ऑफर, बोलीं- मुझे दोस्त...
सावन के महीने में आएगी विक्रांत सिंह और अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म 'रुद्र शक्ति', सामने आई रिलीज डेट
'मालिक' के साथ सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियों' ने भी दस्तक दी थी। अब फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो गए हैं, लेकिन इन छह दिनों में यह मूवी 2 करोड़ का भी कलेक्शन नहीं कर पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार तक 1.68 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इन 6 दिनों में इस मूवी ने 19.77 करोड़ का बिजनेस किया है।
सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें यह जानकारी दी गई कि उनका साल 2026 में 'साइन टू गॉड वर्ल्ड टूर' होगा। यह पोस्ट देखने के बाद कुछ लोग शॉक्ड हो गए हैं, कुछ कुछ हैं, तो कुछ इमोशनल हो गए हैं। वहीं, बहुत से लोग यह जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर सिंगर की डेथ के बाद यह कैसे होगा। तो आपको बता दें कि 'साइन्ड टू गॉड वर्ल्ड टूर 2026' एक तरह का पहला होलोग्राम टूर होगा, जो फैंस को दिवंगत संगीतकार से वर्चुअली मिलने का मौका देगा। यह टूर पंजाब, टोरंटो, लंदन से लेकर लॉस एंजिल्स तक फैला होगा।