Entertainment News Updates: फेमस तमिल फिल्म निर्माता वेलु प्रभाकरन का निधन हो गया है। उन्होंने 68 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं, बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को अपने पहले बच्चे बेबी गर्ल का स्वागत किया। वहीं, अब उन्होंने पैपराजी के साथ भी अपनी इस खुशी को शेयर किया है और उन्हें खास गिफ्ट भी दिया। इसके साथ ही इस कपल ने पैप्स से एक खास रिक्वेस्ट भी की। इसके अलावा बॉर्डर 2 की निर्माता निधि दत्ता और उनके हसबैंड बिनॉय गांधी ने भी अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इस बात की जानकारी निधि ने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम क्या रखा है।
वहीं, 18 अप्रैल का दिन कई स्टार्स के लिए काफी बड़ा है, क्योंकि आज तीन फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमें अनुपम खेर और शुभांगी दत्त की ‘तन्वी द ग्रेट’, अहान पांडे की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ शामिल है। ऐसे में अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कौन करता है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ें यहां।
जब सोनू निगम ने बताया कि उनके जाने के बाद बजाया जाएगा कौन सा गाना, बोले- टीवी पर लिखा आ रहा होगा मशहूर गायक का निधन…
‘ओह! देखो इन्हें…’ Coldplay कॉन्सर्ट में किस कैम में कैद हुए Astronomer CEO के कारण किसी और को पड़ रहीं गालियां? जानें क्या है मामला
‘ओम शांति ओम’ फिल्म से इंस्पायर है सोनू सूद का मुंबई वाला आलीशान घर, फराह खान भी देख हुईं हैरान
‘अगर पवित्रता नहीं है तो…’ रणबीर की ‘रामायण’ फिल्म की चर्चा के बीच भगवान के किरदार निभाने वालों पर बोले प्रेमानंद महाराज
‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर पर अनुपम खेर संग पहुंचीं किरण खेर, चेहरा देख फैंस को सताई अभिनेत्री की चिंता
मशहूर तमिल फिल्म निर्माता, छायाकार और अभिनेता वेलु प्रभाकरन का 68 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे।
एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने सोशल मीडिया पर मिस्ट्री मैन संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखने के बाद अब उनके डेटिंग की चर्चा तेज हो गई हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Nikita Roy Movie Review: डर, रहस्य और समाज में फैली काली सच्चाइयों पर सवाल उठाती है फिल्म, सोनाक्षी सिन्हा की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस
जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘माधवी भाभी’ के हाथ में सिगरेट देख लोगों ने कहा था चेन स्मोकर, अब सोनालिका ने सुनाया किस्सा
बीते दिनों सेट पर शूटिंग के दौरान स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत हुई थी, जिसके बाद अब अक्षय कुमार ने 700 वर्कर्स की सुरक्षा का बीड़ा उठाया। उन्होंने भारत भर के लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का इंश्योरेंस कराया। उस पॉलिसी में 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट है। फिर चाहें चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।
17 साल पुराना लाखों की कीमत वाला कीपैड फोन यूज कर रहे हैं साउथ स्टार फहाद फासिल, जानें कितनी है एक्टर की नेट वर्थ
‘पंचायत’ के दामाद आसिफ खान को नहीं आया था हार्ट अटैक, अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही बताया क्या हुई थी समस्या
राजकुमार राव स्टारर मूवी ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इन 7 दिनों में इस मूवी ने 21.14 करोड़ का बिजनेस किया है।
मैरी मी! शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए किया था प्रपोज, दंग रह गई थीं एक्ट्रेस
बेहद इंस्पायरिंग है भूमि पेडनेकर की वेट लॉस जर्नी, फिल्म के लिए 30 किलो बढ़ाकर फिर ऐसे कम किया वजन
Tanvi The Great Vs Saiyaara Review LIVE Updates: ‘तन्वी द ग्रेट’ संग ‘सैयारा’ का होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
मशहूर फिल्म निर्माता जेपी दत्ता की बेटी और ‘बॉर्डर 2’ की निर्माता निधि दत्ता मां बन गई हैं। उन्होंने और उनके पति बिनॉय गांधी ने अपने पहले बच्चे का हाल ही में स्वागत किया है। इस बात की जानकारी कपल ने एक पोस्ट शेयर करके दी। कपल ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने बेटी का स्वागत किया है, जिसका नाम उन्होंने सितारा दत्त गांधी रखा है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई, 2025 को मुंबई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। अब उन्होंने अपनी खुशियां पैपराजी के साथ शेयर की और उन्हें खास तोहफे भेजे। साथ ही कपल ने पैप्स से एक अपील भी की है। उन्होंने एक पिंक कार्ड दिया, जिसमें लिखा था कि हमारी बच्ची आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। नो पिक्चर प्लीज, सिर्फ दुआएं।