Entertainment News Updates: फेमस तमिल फिल्म निर्माता वेलु प्रभाकरन का निधन हो गया है। उन्होंने 68 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं, बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 15 जुलाई को अपने पहले बच्चे बेबी गर्ल का स्वागत किया। वहीं, अब उन्होंने पैपराजी के साथ भी अपनी इस खुशी को शेयर किया है और उन्हें खास गिफ्ट भी दिया। इसके साथ ही इस कपल ने पैप्स से एक खास रिक्वेस्ट भी की। इसके अलावा बॉर्डर 2 की निर्माता निधि दत्ता और उनके हसबैंड बिनॉय गांधी ने भी अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। इस बात की जानकारी निधि ने खुद एक पोस्ट शेयर करके दी। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का नाम क्या रखा है।

वहीं, 18 अप्रैल का दिन कई स्टार्स के लिए काफी बड़ा है, क्योंकि आज तीन फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसमें अनुपम खेर और शुभांगी दत्त की ‘तन्वी द ग्रेट’, अहान पांडे की डेब्यू मूवी ‘सैयारा’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ शामिल है। ऐसे में अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कौन करता है। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर पढ़ें यहां।

Live Updates
22:13 (IST) 18 Jul 2025

जब सोनू निगम ने बताया कि उनके जाने के बाद बजाया जाएगा कौन सा गाना, बोले- टीवी पर लिखा आ रहा होगा मशहूर गायक का निधन…

इस वक्त सोनू निगम फिल्म ‘केसरी वीर’ के “केसरी बंधन” गाने के लिए सुर्खियों में हैं। IMDb के अनुसार, उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘बिहू अटैक’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘ज़िंदगी ऑन द रॉक्स’ और ‘जिला कनौज’ शामिल हैं। …और पढ़ें
19:59 (IST) 18 Jul 2025

‘ओह! देखो इन्हें…’ Coldplay कॉन्सर्ट में किस कैम में कैद हुए Astronomer CEO के कारण किसी और को पड़ रहीं गालियां? जानें क्या है मामला

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन के नाम से मिलते-जुलते एक व्यक्ति का नाम अनजाने में वायरल हो गया है। जिसे लोग लिंकडिन पर भर-भर कर भला बुरा कह रहे हैं। अब उन्होंने सबको सच्चाई बताई है। …यहां पढ़ें
18:26 (IST) 18 Jul 2025

‘ओम शांति ओम’ फिल्म से इंस्पायर है सोनू सूद का मुंबई वाला आलीशान घर, फराह खान भी देख हुईं हैरान

सोनू सूद बेहद रईस एक्टर हैं, उनका मुंबई में 20 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट है और भारत में 9 अन्य आलीशान प्रॉपर्टीज हैं। उनके पास महंगी कारों का कलेक्शन भी है। …और पढ़ें
17:32 (IST) 18 Jul 2025

‘अगर पवित्रता नहीं है तो…’ रणबीर की ‘रामायण’ फिल्म की चर्चा के बीच भगवान के किरदार निभाने वालों पर बोले प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज का वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पवित्र किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को पवित्रता का ज्ञान देते नजर आ रहे हैं। …यहां पढ़ें
16:49 (IST) 18 Jul 2025

‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर पर अनुपम खेर संग पहुंचीं किरण खेर, चेहरा देख फैंस को सताई अभिनेत्री की चिंता

अनुपम खेर द्वारा डायरेक्ट और अभिनीत फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के प्रीमियर पर किरण खेर पहुंची थीं, लेकिन उनके चेहरे से वो ठीक नहीं लग रही थीं। जिसके कारण फैंस सवाल कर रहे हैं कि वो ठीक हैं या नहीं। …अधिक जानकारी
15:06 (IST) 18 Jul 2025
LIVE: तमिल फिल्म निर्माता वेलु प्रभाकरन का निधन

मशहूर तमिल फिल्म निर्माता, छायाकार और अभिनेता वेलु प्रभाकरन का 68 साल की उम्र में चेन्नई में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने कुछ दिनों से आईसीयू में भर्ती थे।

15:04 (IST) 18 Jul 2025
LIVE: मिस्ट्री मैन संग कुशा कपिला ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

एक्ट्रेस कुशा कपिला ने अपने सोशल मीडिया पर मिस्ट्री मैन संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखने के बाद अब उनके डेटिंग की चर्चा तेज हो गई हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

15:04 (IST) 18 Jul 2025

Nikita Roy Movie Review: डर, रहस्य और समाज में फैली काली सच्चाइयों पर सवाल उठाती है फिल्म, सोनाक्षी सिन्हा की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस

Nikita Roy Film Review, Rating, Cast, Story in Hindi, Sonakshi Sinha, Arjun Rampal: ये फिल्म सोनाक्षी सिन्हा की अब तक की सबसे मैच्योर परफॉर्मेंस है। इसमें परेश रावल को देखकर उनके पुराने दिनों की याद आ जाएगी। …पूरी जानकारी
13:30 (IST) 18 Jul 2025

जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम ‘माधवी भाभी’ के हाथ में सिगरेट देख लोगों ने कहा था चेन स्मोकर, अब सोनालिका ने सुनाया किस्सा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्ट्रेस सोनालिका जोशी का एक फोटोशूट काफी वायरल हुआ था, अब एक्ट्रेस ने उसे लेकर बात की है। …पूरी जानकारी
12:27 (IST) 18 Jul 2025
LIVE: अक्षय कुमार ने कराया स्टंटमैन का इंश्योरेंस

बीते दिनों सेट पर शूटिंग के दौरान स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत हुई थी, जिसके बाद अब अक्षय कुमार ने 700 वर्कर्स की सुरक्षा का बीड़ा उठाया। उन्होंने भारत भर के लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का इंश्योरेंस कराया। उस पॉलिसी में 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट है। फिर चाहें चोट सेट पर हो या सेट के बाहर।

11:58 (IST) 18 Jul 2025

17 साल पुराना लाखों की कीमत वाला कीपैड फोन यूज कर रहे हैं साउथ स्टार फहाद फासिल, जानें कितनी है एक्टर की नेट वर्थ

साउथ स्टार फहाद फासिल इन दिनों अपने फोन को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन क्या आप एक्टर की नेट वर्थ जानते हैं। …अधिक जानकारी
09:48 (IST) 18 Jul 2025

‘पंचायत’ के दामाद आसिफ खान को नहीं आया था हार्ट अटैक, अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही बताया क्या हुई थी समस्या

वेब सीरीज ‘पंचायत’ फेम एक्टर आसिफ अली अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अब उन्होंने बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था। …अधिक जानकारी
09:07 (IST) 18 Jul 2025
LIVE: ‘मालिक’ ने 7 दिन में कमाए इतने करोड़

राजकुमार राव स्टारर मूवी ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इन 7 दिनों में इस मूवी ने 21.14 करोड़ का बिजनेस किया है।

08:01 (IST) 18 Jul 2025

मैरी मी! शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए किया था प्रपोज, दंग रह गई थीं एक्ट्रेस

साल 2013 में प्रियंका और शाहरुख ने साथ में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स होस्ट किया था। इस दौरान प्रियंका ने उनके और शाहरुख के बारे में उड़ रही अफवाहों पर जवाब दिया था। …और पढ़ें
08:00 (IST) 18 Jul 2025

बेहद इंस्पायरिंग है भूमि पेडनेकर की वेट लॉस जर्नी, फिल्म के लिए 30 किलो बढ़ाकर फिर ऐसे कम किया वजन

जब भूमि पेडनेकर ने ‘दम लगाके हईशा’ की थी वो केवल 25 साल की थीं। रोल की डिमांड थी कि वो अपना वजन बढ़ाएं और भूमि ने ऐसा किया भी। भूमि ने बताया था कि उन्हें उस वक्त खूब प्यार से बटर चिकन खिलाया जाता था। …पूरी जानकारी
07:57 (IST) 18 Jul 2025

Tanvi The Great Vs Saiyaara Review LIVE Updates: ‘तन्वी द ग्रेट’ संग ‘सैयारा’ का होगा बॉक्स ऑफिस पर क्लैश, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

Tanvi The Great Vs Saiyaara Review LIVE Updates: आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में एक-दो नहीं, बल्कि तीन फिल्में रिलीज हो रही है। यहां पढ़ें तीनों फिल्मों से जुड़े अपडेट। …पूरी जानकारी
07:50 (IST) 18 Jul 2025
LIVE: निधि दत्ता ने बेटी को दिया जन्म

मशहूर फिल्म निर्माता जेपी दत्ता की बेटी और ‘बॉर्डर 2’ की निर्माता निधि दत्ता मां बन गई हैं। उन्होंने और उनके पति बिनॉय गांधी ने अपने पहले बच्चे का हाल ही में स्वागत किया है। इस बात की जानकारी कपल ने एक पोस्ट शेयर करके दी। कपल ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने बेटी का स्वागत किया है, जिसका नाम उन्होंने सितारा दत्त गांधी रखा है।

07:10 (IST) 18 Jul 2025
LIVE: सिद्धार्थ-कियारा ने की खास रिक्वेस्ट

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 15 जुलाई, 2025 को मुंबई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। अब उन्होंने अपनी खुशियां पैपराजी के साथ शेयर की और उन्हें खास तोहफे भेजे। साथ ही कपल ने पैप्स से एक अपील भी की है। उन्होंने एक पिंक कार्ड दिया, जिसमें लिखा था कि हमारी बच्ची आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। नो पिक्चर प्लीज, सिर्फ दुआएं।