Entertainment News Updates: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुसीबत में हैं। अपने लेटेस्ट व्लॉग में एल्विश यादव ने दिखाया था कि उनकी गाड़ी को राजस्थान पुलिस की 112 इमरजेंसी हेल्पलाइन गाड़ी एस्कॉर्ट करती हुई नजर आ रही है। अब पुलिस ने साफ किया है कि उन्होंने एल्विश कोई सुरक्षा नहीं दी है, एल्विश ने अपनी गाड़ी को पुलिस की गाड़ी के पीछे चलते हुए वीडियो बनायाा है। जयपुर पुलिस ने वीडियो को पुराना बताते हुए एल्विश के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी महाकुंभ पहुंचे हैं और स्नान की तस्वीरें शेयर की हैं। समय रैना ने विवाद बढ़ने के बाद इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज यूट्यूब से डिलीट कर दिए हैं। जहां राजपाल यादव, धीरेंद्र शास्त्री ने समय रैना के शो की आलोचना की है वहीं अली गोनी और मुनव्वर ने समय रैना के सपोर्ट में पोस्ट किया है। वहीं विराट कोहली ने रणवीर इलाहाबादिया को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। मनोरंजन की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए बने रहें हमारे साथ।
अमीषा पटेल ने अनिल शर्मा पर गदर 2 के क्लाइमेक्स को बदलने का आरोप लगाया था, जिसे अनिल शर्मा ने सिरे से नकार दिया था। अब अमीषा ने ट्विटर पर उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनिल शर्मा फिल्म की स्क्रिप्ट सुना रहे हैं और उसमे अमीषा का भी अहम रोल बता रहे हैं। लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था। आप भी देखें वीडियो
Wonder what he has to say when there is a video in circulation where @Anilsharma_dir is openly talking to me and narrating that I will kill the villain!! Since u might have missed it !! I will share it on Twitter https://t.co/gsIHUtLFuf pic.twitter.com/xwwCSYPzqs
— ameesha patel (@ameesha_patel) February 12, 2025
तमाम सेलेब्स इस वक्त महाकुंभ जा रहे हैं, इसी बीच विवेक ओबेरॉय ने भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो महाकुंभ में संतों के साथ नजर आ रहे हैं। विवेक ओबेरॉय ने संगम में स्नान भी किया और मां गंगा और सरस्वती की पूजा भी की।
इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद और भी गहरा होता जा रहा है। इन सबके बीच, आशीष चंचलानी ने कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड के निर्माताओं के साथ अपनी नियुक्ति रद्द कर दी है, जिसके कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था और मेजबानी करनी थी। आशीष ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘हैलो दोस्तों, मेरी तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए दुर्भाग्य से मैं वैलेंटाइन डे पर फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाऊंगा और इसकी मेजबानी नहीं कर पाऊंगा। लेकिन चिंता न करें, जो लोग चुने गए हैं वे अभी भी जा सकते हैं और शो का आनंद ले सकते हैं। मैं जानता हूं, मैं तुम सबको बहुत याद करूंगा!”
मुंबई पुलिस ने समय रैना के शो “इंडियाज गॉट लेटेंट” पर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में सोशल मीडिया प्रभावशाली अपूर्व मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया के प्रबंधक सहित सात लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अपूर्वा मखीजा को बुधवार को अपना बयान दर्ज कराने के लिए खार पुलिस स्टेशन में देखा गया था। रणवीर अल्लाहबादिया के जल्द ही शहर पुलिस के सामने पेश होने की उम्मीद है।
पुलिस ने पांच कलाकारों को तलब किया है, जिनमें अल्लाहबादिया, रैना, मखीजा, आशीष चंचलानी और जसप्रीत सिंह शामिल हैं। आशीष चंचलानी का भी बयान दर्ज किया गया है24. पुलिस दर्शकों के सदस्यों की पहचान करने और यह निर्धारित करने के लिए बुकमायशो से संपर्क करने की भी योजना बना रही है कि क्या किसी को चुटकुलों से अपमानित या नाराज महसूस हुआ है। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने मामले की जांच के लिए अल्लाहबादिया और समय रैना समेत 40 से अधिक लोगों को तलब किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने अल्लाहबादिया, रैना, मखीजा, सिंह, चंचलानी और शो के निर्माताओं को 17 फरवरी को नई दिल्ली में उनके सामने पेश होने को कहा है।
छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर लगता है कि इसकी ओपनिंग धमाकेदार होने वाली है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार की सुबह तक एडवांस बुकिंग से 8.88 करोड़ रुपये कमा लिए थे और दोपहर तक इसका आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच चुका है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म के 3.18 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं और पूरे देश में फिल्म के 11,133 स्क्रीन पर दिखाई जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मशहूर उड़िया रैपर अभिनव सिन्हा उर्फ जगरनॉट का निधन हो गया है। जगरनॉट ने 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह बेंगलुर के कडुबीनहल्ली में किराये एक अपार्टमेंट में रहते थे और वहीं उनका शव मिला है। उनकी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने रैपर की मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने रैपर की मौत को आत्महत्या बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
समय रैना को महाराष्ट्र पुलिस ने दूसरा समन भेजा है। कल समय के वकील ने बताया कि कॉमेडियन शो के लिए विदेश में हैं और 17 मार्च को भारत लौटेंगे।
छावा की रिलीज से एक दिन पहले एक्टर विक्की कौशल प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचे हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि रणवीर इलाहाबादिया को विराट कोहली और युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: असम पुलिस ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को समन भेजा है। जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, समय रैना को भी समन भेजा जाएगा, असम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मुनव्वर ने समय रैना का सपोर्ट किया है।
समय रैना ने भले ही अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट के सारे वीडियोज डिलीट कर दिए हों मगर उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी। पुलिस सभी 18 एपिसोड्स की जांच कर रही है और जिन लोगों ने भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उनपर कार्रवाई हो सकती है, भले ही वो कोई गेस्ट ही क्यों ना हो।
अली गोनी ने समय रैना का सपोर्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, ”एक विवादित एपिसोड डिलीट करना ठीक था, लेकिन सारे एपिसोड डिलीट करवाने पर मजबूर करना कूल नहीं है।”
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘ The Diplomat‘ का ट्रेलर कल सुबह 11 बजे रिलीज होगा।
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे और स्नान किया।
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया को लेकर चल रहे विवाद में सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है, जहां कई लोग रणवीर और समय के खिलाफ हैं वहीं कुछ लोग दोनों का सपोर्ट कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में स्नान किया, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।