Saif Ali Khan Attack Case Updates: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को आधी रात तकरीबन 2 बजे हमला हुआ। एक्टर पर चाकू से कई बार वार किए गए, चोटिल अवस्था में एक्टर ऑटो से बेटे तैमूर अली खान संग मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे। उनकी पीठ और रीढ़ की हड्डी के पास कई बार चाकू से वार किया गया और डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर बाल-बाल बचे हैं वरना वो हमेशा के लिए पैरालाइज भी हो सकते थे। अब इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे कस्टडी में लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है, पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने ये कबूल भी किया है कि उसने ही सैफ अली खान पर हमला किया था। पुलिस को क्राइम सीन से आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दीक्षित गेदाम ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि शहजाद बांग्लादेश का रहने वाला है। पुलिस ने ये भी बताया कि पिछले 4 महीने से वो नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था, उसने अपना नाम बिजॉय दास रखा था। आरोपी 5 दिन की पुलिस हिरासत में है। आरोपी को पुलिस ने उसकी एक गलती की वजह से पकड़ा। दरअसल आरोपी ने एक स्टॉल पर परांठे और पानी की बोतल के लिए G-Pay का इस्तेमाल किया और UPI ट्रांजेक्शन से पुलिस ने से ट्रेस किया और वो पकड़ा गया। यहां आप लाइव अपडेट्स में मामले की हर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Live Updates
19:39 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ पर हुए हमले के लिए केजरीवाल ने सरकार पर किया था कटाक्ष

अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर कहा था कि जब सरकार बड़ी हस्तियों को सुरक्षित नहीं रख सकती तो आम जनता का क्या हाल होगा।

18:19 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ अली खान को एक या दो दिन में मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

सैफ अली खान को लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी, मगर अब कहा जा रहा है कि उन्हें मंगलवार या बुधवार को डिस्चार्ज किया जाएगा।

16:42 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: करीना ने की प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील

करीना कपूर ने एक रील अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है। जिसमें एक शख्स टॉय कार लेकर जा रहा है और लिखा है कि जेय और तैमूर के लिए नए खिलौने आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए करीना ने लिखा, "बस करो, थोड़ा तो दिल से सोचो। भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दो।

15:28 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ अली पर हुआ हमला तो बृजभूषण शरण सिंह बोले- 14 गोली तो मुझे भी लगी है

महाराष्ट्र में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर सरकार पर साधे जा रहे निशाने पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'इतनी बड़ी घटना नहीं है, जितना आप लोगों ने इसे बना लिया है. 14 गोली तो मुझे भी लगी है. घटनाएं होती रहती हैं. हो सकता है कि वह व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर रहा हो. उसकी नाम कमाने की मंशा थी कि हम सैफ अली खान को मार देंगे तो हमारा नाम हो जाएगा. लेकिन यह इतनी बड़ी घटना नहीं है. भगवान ने सैफ अली खान को बचा लिया है और अब वह ठीक भी हो रहे हैं. अब इसको लेकर के आप सरकार पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।

14:23 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ अली खान के आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स क्राइम सीन से मिले

Saif Ali Khan Attack Live Updates: पुलिस को क्राइम सीन से आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं। ये फिंगर प्रिंट्स बिल्डिंग के डक्ट, सीढ़ियों और शाफ्ट पर मिले हैं।

12:16 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ अली खान पर हुए हमले का सीन रीक्रिएट कराएगी पुलिस

Saif Ali Khan Attack Live Updates: पुलिस आज सैफ पर हुए हमले का क्राइम सीन रीक्रिएट कराएगी। पुलिस अधिकारी इसके जरिए गायब कड़ियों को जोड़ेंगे।

12:11 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: कुश्ती का चैम्पियन निकला सैफ अली खान का अटैकर

Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ अली खान केस में अब नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम वेट कैटेगरी में कुश्ती खेलता था। उसने नेशनल चैंपियनशिप में भी मुकाबले लड़े थे। इस वजह से वो सैफ अली खान पर भारी पड़ा था।अली खान केस में अब नया खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम वेट कैटेगरी में कुश्ती खेलता था। उसने नेशनल चैंपियनशिप में भी मुकाबले लड़े थे। इस वजह से वो सैफ अली खान पर भारी पड़ा था।

12:01 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Live Updates: सैफ अली खान पर बोले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

Saif Ali Khan Attack Live Updates: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, 'इतनी बड़ी घटना नहीं है, जितना आप लोगों ने इसे बना लिया है। 14 गोली तो मुझे भी लगी है। घटनाएं होती रहती हैं। हो सकता है कि वह व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर रहा हो। उसकी नाम कमाने की मंशा थी कि हम सैफ अली खान को मार देंगे तो हमारा नाम हो जाएगा। लेकिन यह इतनी बड़ी घटना नहीं है। भगवान ने सैफ अली खान को बचा लिया है और अब वह ठीक भी हो रहे हैं। अब इसको लेकर के आप सरकार पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।'

11:26 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attacker Arrest Live Updates: सैफ अली खान से आज मुंबई पुलिस कर सकती है पूछताछ

Saif Ali Khan Attacker Arrest Live Updates: आज मुंबई पुलिस सैफ अली खान का स्टेटमेंट ले सकती है। सैफ के डॉक्टर्स से पुलिस ने इजाज़त मांगी है, अगर वो फिट होते हैं तो आज उनसे पुलिस सवाल कर सकती है।

11:17 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: सिर्फ सैफ के घर में ही नहीं भारत में भी अवैध रूप से एंट्री लेकर आया है आरोपी

अब एक नया इनपुट इस आरोपी को लेकर यह है कि इसने बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में एंट्री ली थी, यहां आकर इसने अपना नाम भी बिजॉय दास रख लिया था। लेकिन खाने के एक बिल ने इसका भांडा फोड़ दिया और अब पुलिस उससे सवाल-जवाब कर रही है।

11:15 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: सैफ अली खान पर अटैक के बाद कहां-कहां गया हमलावर?

एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को बताया कि 16 जनवरी को जब सैफ पर हमला हुआ, उस दिन आरोपी सुबह सात बजे तक तो बांद्रा में ही था, वो वहां एक बस स्टॉप पर सो गया था। वो तो चोरी के इरादे से सैफ के घर में दाखिल हुआ था। उसने सबसे पहले बांद्रा से वर्ली के लिए ट्रेन पकड़ी और तब जाकर एक्टर के घर तक पहुंचा। पुलिस अधिकारी के अनुसार सातवीं या फिर आठवीं मंजिल तक तो आरोपी ने सीढ़ियों का ही इस्तेमाल किया था।

10:36 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: सैफ अली खान से मिलने पहुंचे सारा और इब्राहिम

सैफ अली खान के बच्चे इब्राहिम अली खान और सारा अली खान अपने पिता से मिलने बीती रात लीलावती अस्पताल पहुंचे।

10:32 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंचीं मां शर्मिला टैगोर

शर्मिला टैगोर अपने बेटे सैफ अली खान से मिलने आज अस्पताल पहुंची हैं। कल रात अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा साथ में सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

10:26 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: करीना के भाई ने दिया सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट

करीना कपूर के कज़िन ज़हान कपूर ने हाल ही में सैफ़ अली ख़ान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि घटना क्या है क्योंकि मुझे लगता है कि अभी तक किसी को भी सही से नहीं पता है। मुझे पता है कि वह अभी सुरक्षित हैं और ठीक हो रहे हैं। जहाँ तक मुझे पता है, वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूँ। यह वाकई चौंकाने वाला है।"

09:45 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था आरोपी?

मुंबई की एक अदालत ने रविवार (19 जनवरी, 2025) को सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि पुलिस की अंतरराष्ट्रीय साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध शरीफुल इस्लाम शहजादा बांग्लादेशी नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में घुसा था। वह गुरुवार को सैफ अली खान के घर में घुसा था और चोरी की कोशिश में उन पर और उनके कर्मचारियों पर हमला किया था।

09:43 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: उसे पता नहीं था वो बॉलीवुड एक्टर के घर में घुसा है- अजीत पवार

अजीत पवार ने कहा, ''आरोपी को नहीं पता था कि वह एक बॉलीवुड अभिनेता के घर में घुस रहा है। किसी ने उसे बताया था कि उस इलाके में केवल अमीर लोग रहते हैं।'' पवार ने कहा, ''आरोपी को नहीं पता था कि वह एक बॉलीवुड अभिनेता के घर में घुस रहा है। किसी ने उसे बताया था कि उस इलाके में केवल अमीर लोग रहते हैं।

'

09:38 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates: सैफ अली खान मामले में डिप्टी सीएम ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को कहा कि "सैफ अली खान पर हमला मामले के आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। वह आठ महीने पहले ही बांग्लादेश से कोलकाता आया था। उसने मुंबई के बारे में बहुत कुछ सुना था, इसलिए वह शहर में आया और एक हाउसकीपर के रूप में काम करने लगा। एक एजेंसी ने बिना किसी वैरिफिकेशन के उसे काम पर रखा। पुलिस ने एजेंसी से संबंधित लोगों को भी गिरफ्तार किया है।"

09:06 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates:सैफ अली खान से मिलने अस्पताल पहुंची रानी मुखर्जी

'हम तुम' और 'तारा रम पम' जैसी फिल्मों में सैफ की हीरोइन रह चुकी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक्टर से मिलने अस्पताल पहुंची।

09:05 (IST) 20 Jan 2025
Saif Ali Khan Attack Case LIVE Updates:पराठे की पेमेंट करके फंसा सैफ अली खान का आरोपी

सैफ अली खान के आरोपी को पुलिस ने एक UPI ट्रांजैक्शन के बाद हिरासत में लिया। आरोपी ने एक दुकान से पराठे और पानी की बोतल खरीदी और उसकी पेमेंट के लिए G-Pay का इस्तेमाल किया जिसके बाद पुलिस उसे ट्रेस करके पहुंच गई।