Entertainment News Live Updates: ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब यह 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक है। इसके अलावा ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के बिजनेस में गिरावट देखने को मिल रही है और यह मूवी अभी तक 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है।
फिल्मों के अलावा अगर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की बात करें, तो इसमें कंटेस्टेंट्स के बीच अलग ही गेम देखने को मिल रहा है। मालती चाहर के आने के बाद एक तरफ तान्या जहां असुरक्षित महसूस कर रही हैं, वहीं घर में अब जल्द ही दर्शकों को एक और ग्रुप देखने को मिलने वाला है। मनोरंजन और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां।
आकृति नेगी ने अर्जुन बिजलानी को दिखाई मिडिल फिंगर, भड़के अली गोनी बोले- आपकी परवरिश...
'बीवी हो तो ऐसी' के सेट पर रेखा करती थीं सलमान खान की डायलॉग बोलने में मदद, डायरेक्टर ने बताया कैसा था अभिनेता का बर्ताव
LIVE: छठे दिन 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने की इतनी कमाई
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी 'कांतारा चैप्टर 1' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह मूवी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाई। फिल्म ने छठे दिन मंगलवार को 3 करोड़ का बिजनेस किया। अब इसका बिजनेस 36.25 करोड़ हो गया है।
LIVE: छठे दिन 'कांतारा चैप्टर 1' ने की इतनी कमाई
ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने छठे दिन यानी मंगलवार को सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सभी भाषाओं में 33.5 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 290.25 करोड़ हो गया है और यह इसी हफ्ते 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।