Entertainment News Highlights 3 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं, सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 को अपना विनर मिल गया है। अयोध्या के ऋषि सिंह ने सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस ट्रॉफी के साथ चैनल की तरफ से ऋषि को 25 लाख रुपये का चेक और एक शानदार कार दी गई है। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान अब बाहर आ चुके हैं। एक्टर ने पहली बार तुनिषा के लिए एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपनी फिलिंग्स के बारे में एक कविता के माध्यम से बताया है। वहीं सिंगर और रैपर बादशाह की शादी की खबरें सामने आ रही थीं। अब इस पर बादशाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है और बताया है कि ये सब अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। ऐसी और खबरों के लिए पढ़ते रहें…
अयोध्या निवासी ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल के सीज़न 13 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें बधाई दी है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में उज्जैन पहुंची। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने हाल ही सेट पर इफ्तार पार्टी रखी, जिसकी तस्वीर सामने आई है।
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ आमिर खान की बेटी आयरा खान की तस्वीरें सामने आई हैं। यह फोटोज नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दौरान की है।
फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने शाहरुख खान संग एक तस्वीर शेयर की है। इमैनुएल लेनैन ने किंग खान से फ्रांस आकर शूटिंग करने को कहा है।
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री जल्द ही कश्मीरी पंडितों के पलायन पर डॉक्यु सीरीज लेकर आ रहे हैं।
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स में शुमार थलपति विजय ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। उन्होंने 3 अप्रैल को पहला पोस्ट किया और कुछ ही घंटों में उनके फॉलोअर्स 4 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
सिंगर और रैपर बादशाह की शादी की खबरें सामने आ रही थीं। अब इस पर बादशाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है और बताया है कि ये सब अफवाह है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में शीजान अब बाहर आ चुके हैं। एक्टर ने पहली बार तुनिषा के लिए एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए अपनी फिलिंग्स के बारे में एक कविता के माध्यम से बताया है।
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 को अपना विनर मिल गया है। अयोध्या के ऋषि सिंह ने सीजन 13 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।