Bollywood News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने रिलीज के के 12वें दिन 1.41 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म ने अब तक 25.68 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। वहीं बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘तेजस’ ने 27 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक 13वें दिन (बुधवार को) ‘तेजस’ ने सिर्फ 6 लाख रुपये कमाए। इसी के साथ फिल्म का कुल कारोबार अब तक सिर्फ 6.02 करोड़ रुपये तक ही पहुंचा गया है। इसके अलावा सलमान खान की टाइगर 3 सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब तक पहले दिन के लिए ही फिल्म की 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई हैं। इस प्रकार फिल्म की पहले दिन की कमाई 9.89 करोड़ तक तय हो गई है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बनारस हिंदू विश्विद्यालय के एनुअल फेस्ट में एक्ट्रेस के पुराने अफेयर्स का मजाक उड़ाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
‘बिग बॉस 17’ शुरू हुए चार हफ्ते होने जा रहे हैं और दिन पर दिन ये शो और भी मजेदार बनता जा रहा है। शो का कॉन्सेप्ट इस बार काफी अलग है। सिंगल और कपल इस बार शो में हैं। अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई हैं। ऐश्वर्या शर्मा अपने पति नील भट्ट के साथ शो में हैं। इन दिनों ऐश्वर्या की घरवालों से झगड़े हो रहे है। पहले वह अंकिता और विक्की से भिड़ीं और अब वह अभिषेक के साथ झगड़ती नजर आ रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
मलयालम अभिनेता और मिमिक्री कलाकार कलाभवन हनीफ का गुरुवार को 63 वर्ष की आयु में कोच्चि में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता का कोच्चि के एक निजी अस्पताल में सांस संबंधी दिक्कतों का इलाज चल रहा था।
इस बार बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स की दिवाली और भी बेहतरीन होने वाली है। शो में दिवाली का जश्न मनाने कटरीना कैफ आने वाली हैं।
बिग बॉस 17 में ईशा मालवीय और उनके प्रेमी समर्थ जुरेल एक साथ रह रहे हैं। कलर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें समर्थ अजीबो गरीब मजेदार हरकत करते दिख रहे हैं। जिसे देख घरवाले उन्हें बंदर बता रहे हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने अपनी आगामी फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम 'कड़क सिंह' है। फिल्म में पंकज त्रिपाठा अहम भूमिका में हैं।
ब्राज़ीलियाई मॉडल लुआना एंड्रेड का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी कराते वक्त उन्हें चार बार कार्डिएक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई।
सलमान खान की टाइगर 3 सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब तक पहले दिन के लिए ही फिल्म की 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक गई हैं। इस प्रकार फिल्म की पहले दिन की कमाई 9.89 करोड़ तक तय हो गई है।
दीपिका पादुकोण से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बनारस हिंदू विश्विद्यालय के एनुअल फेस्ट में एक्ट्रेस के पुराने अफेयर्स का मजाक उड़ाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।