Entertainment News Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान बतौर होस्ट स्टेज पर नजर आए और आते ही उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा दी। एपिसोड की शुरुआत में एक गेम का आयोजन किया गया, जिसमें कंटेस्टेंट्स को उन घरवालों का नाम लेना था, जो फ्रंट फुट पर आकर नहीं, बल्कि पीछे से खेल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह टास्क खत्म होने के बाद कई सदस्यों के बीच बहस हो गई। इसके अलावा दबंग खान ने भी कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दो दिन में इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है, चलिए जानते हैं। इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज 21 सितंबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर बी टाउन के सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। मनोरंजन और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां।
1 घंटे 47 मिनट की इस थ्रिलर-मिस्ट्री फिल्म में मिलेगा भरपूर एक्शन, करीना कपूर के अभिनय ने जीत लिया था दिल
LIVE: लद्दाख से मुंबई लौटे सलमान खान
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पिछले काफी दिनों से अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त थे, जिसके लिए वह लद्दाख गए हुए थे। हालांकि, अब खबर आ रही है कि अभिनेता शूटिंग के दौरान घायल हो गए और अब ठीक होने के लिए वापस मुंबई आ गए हैं।
इलाहाबाद हाई कोर्ट से भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर को झटका, पीएम मोदी से जुड़ा है मामला
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
Jolly LLB 3 Collection: अक्षय-अरशद की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ ने दूसरे दिन लगाई दहाड़, शनिवार को किया इतना कलेक्शन
Bigg Boss 19: तान्या-मृदुल में हुई बहस
वीकेंड का वार में ‘बिग बॉस’ ने जो टास्क दिया था उसके बाद सिर्फ अमाल-अवेज के बीच नहीं, बल्कि अवेज-नीलम, तान्या मृदुल के बीच भी काफी बहस हुई।
Bigg Boss 19: अमाल-अवेज में हुई बहस
टास्क के दौरान अवेज और अमाल मलिक में बहस हो गई। दरअसल, सिंगर ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गौरव खन्ना का चेला बोल दिया, जिसके बाद दोनों के बीच बहस काफी बढ़ गई।