Entertainment News Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ का ये वीकेंड का वार बेहद मजेदार होने वाला है। एक बार फिर सलमान खान घर के कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी को बताते हुए नजर आएंगे कि वह इस घर में नजर नहीं आ रहे हैं। कहीं भी अपनी बात नहीं रख रहे। इसके बाद सलमान की बात सुन मृदुल रोने लग जाएंगे। वहीं, होस्ट इस बात कुनिका की भी क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। दरअसल, इस हफ्ते शो में काफी कुछ हुआ, जिसके गुस्सा सलमान इस वीकेंड का वार पर जाहिर करेंगे।
इसके अलावा सिनेमाघरों में ‘दशहरा’ वाले दिन दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई। इसमें एक ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा चैप्टर 1’ थी और दूसरी वरुण धवन-जान्हवी कपूर स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ थी। चलिए जानते हैं कि दो दिन में इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है। ‘बिग बॉस 19’ और मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें।
'लोलो को जो मिला, वह उसकी हकदार नहीं थी', संजय कपूर की बहन का खुलासा- पूरे परिवार ने किया था प्रिया सचदेव और भाई की शादी का विरोध
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Collection: थिएटर्स में नहीं चला वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म का जादू, दूसरे दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन
Kantara Chapter 1 Collection: दूसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1', ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने तोड़े कई रिकार्ड्स
Bigg Boss 19: सलमान की बात सुन रो दिए मृदुल
'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान मृदुल से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं तो आपको कमरे में भेजने वाला था, क्योंकि आप घर में तो दिखाई दे ही नहीं रहे। इसके बाद मृदुल रोने लग जाते हैं और कहते हैं कि उन्होंने कभी लड़ाई नहीं की है। इसके बाद सलमान कहते हैं कि किसने कहा यहां लड़ाई करने पर ही नजर आओगे।