Entertainment News Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ को एक महीना पूरा हो गया है और इस शो में अभी तक काफी कुछ दर्शकों को देखने को मिल गया है। कई कंटेस्टेंट्स का गेम निकलकर सामने आ रहा है, तो कुछ अभी भी फ्रंट फुट पर आकर नहीं खेल रहे। इसी बीच अब फरहाना घर की नई कैप्टन बन गई हैं और एक बार फिर तान्या मित्तल शो में रोते हुए नजर आईं। दरअसल, अमल ने तान्या का झूठ पकड़ लिया, जिसके बाद तान्या रोने लग गईं। इसके अलावा गौरव खन्ना का भी शो में गुस्सा देखने को मिला।
वहीं, ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान के बेटे की भूमिका निभाकर फेमस हुए एक्टर जिबरान खान अपने ही कैफे मैनेजर द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं /उनके कैफे के मैनेजर ने कथित तौर पर उनसे 34.99 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। मनोरंजन और बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स पढ़ें यहां।
'वह मेरे पीछे पड़ी थी', श्रीदेवी चाहती थीं बोनी कपूर करवा लें हेयर ट्रांसप्लांट, निर्माता बोले- मुझे बाल लगाने की...
LIVE: जिबरान खान संग हुई धोखाधड़ी
'कभी खुशी कभी गम' फेम एक्टर जिबरान खान संग धोखाधड़ी हुई है। उनके कैफे के मैनेजर ने कथित तौर पर उनसे 34.99 लाख रुपये ठग लिए और अब इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Bigg Boss 19 Eviction: 'बिग बॉस' के घर से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
Bigg Boss 19: अमल की बात सुनकर रोईं तान्या
अमल मलिक ने तान्या से पूछा कि वो पहले किसे वोट देना चाहती थीं और फरहाना को दिया तो फिर झूठ क्यों बोला। इस पर तान्या ने कहा कि वो मस्ती कर रही थीं, ये सुनकर अमल अपसेट हो जाते हैं और उनकी बातें सुनकर तान्या को रोने लग जाती हैं।
Bigg Boss 19: फरहाना बनी नई कैप्टन
अभिषेक बजाज के बाद अब फरहाना भट्ट घर की नई कैप्टन बन गई हैं। इसके बाद गौरव खन्ना काफी नाराज हो जाते हैं और शो में उनका गुस्सा भी काफी देखने को मिलता है।