Entertainment News Updates: ‘बिग बॉस 19’ को एक महीना पूरा हो गया है और इस शो में अभी तक काफी कुछ दर्शकों को देखने को मिल गया है। कई कंटेस्टेंट्स का गेम निकलकर सामने आ रहा है, तो कुछ अभी भी फ्रंट फुट पर आकर नहीं खेल रहे। इसी बीच अब फरहाना घर की नई कैप्टन बन गई हैं और एक बार फिर तान्या मित्तल शो में रोते हुए नजर आईं। दरअसल, अमल ने तान्या का झूठ पकड़ लिया, जिसके बाद तान्या रोने लग गईं। इसके अलावा गौरव खन्ना का भी शो में गुस्सा देखने को मिला।
वहीं, ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान के बेटे की भूमिका निभाकर फेमस हुए एक्टर जिबरान खान अपने ही कैफे मैनेजर द्वारा धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। उनके कैफे के मैनेजर ने कथित तौर पर उनसे 34.99 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। मनोरंजन और बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स पढ़ें यहां।
कुछ ही देर में रिलीज होगा 'कांतारा: चैप्टर 1' का पहला ऑडियो सॉन्ग 'ब्रहमकलशा'
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज़ डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म का पहला सिंगल ‘ब्रह्मकलशा’ आज रात रिलीज़ होगा। इस खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है और दर्शक बेसब्री से दिन गिन रहे हैं ताकि फिल्म का अनुभव कर सकें। मेकर्स ने बताया कि यह गाना ईश्वर को समर्पित होगा।
फिल्म की शूटिंग के बीच गायब हो गए थे देव आनंद, शादीशुदा होकर लौटे थे वापस | CineGram
कपिल शर्मा के पीए को आया धमकी भरा कॉल, अनजान शख्स ने किया बिश्नोई गैंग से होने का दावा
LIVE: ‘द पैराडाइज’ से सामने आया मोहन बाबू का खौफनाक अवतार
फिल्म द पैराडाइज के मेकर्स ने आखिरकार फिल्म के दमदार विलेन के पोस्टर से पर्दा उठा दिया है। बता दें कि यह कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर मोहन बाबू हैं। बता दें कि फर्स्ट-लुक पोस्टर में उनके किरदार ‘शिकंजा मालिक’ को खौफनाक अंदाज में दिखाया गया है।
पोस्टर में, मोहन बाबू खून से सने हाथों में, उंगलियों के बीच सिगार दबाए हुए नज़र आते हैं। उन्होंने गहरे काले रंग के चश्मे पहने हैं जो उनके ठंडे और भयावह व्यक्तित्व को और बढ़ाते हैं। यह लुक उनकी ताकत और सोची-समझी हिंसा का एक ऐसा माहौल बनाता है, जो किरदार के नाम, शिकंजा, के साथ पूरी तरह मेल खाता है।
Filmfare Awards 2025 Nominations: 'लापता लेडीज' से अभिषेक बच्चन की I want To Talk तक, यहां देखें नॉमिनेट हुई फिल्मों की लिस्ट
'मुझे, मेरी बहन को…', सलमान खान के खिलाफ बोलने के बा विवेक ओबेरॉय को आने लगे थे धमकी भरे कॉल
1 घंटे 54 मिनट की इस मिस्ट्री-क्राइम फिल्म की कहानी हिला देगी दिमाग, आखिर तक नहीं सोच पाएंगे इसका ट्विस्ट
जब इस वजह से शाहरुख खान के सामने रो पड़े थे यश चोपड़ा, अमिताभ बच्चन ने डायरेक्टर के लिए की थी 1 रुपये में फिल्म
'वह मेरे पीछे पड़ी थी', श्रीदेवी चाहती थीं बोनी कपूर करवा लें हेयर ट्रांसप्लांट, निर्माता बोले- मुझे बाल लगाने की...
LIVE: जिबरान खान संग हुई धोखाधड़ी
'कभी खुशी कभी गम' फेम एक्टर जिबरान खान संग धोखाधड़ी हुई है। उनके कैफे के मैनेजर ने कथित तौर पर उनसे 34.99 लाख रुपये ठग लिए और अब इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Bigg Boss 19 Eviction: 'बिग बॉस' के घर से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
Bigg Boss 19: अमल की बात सुनकर रोईं तान्या
अमल मलिक ने तान्या से पूछा कि वो पहले किसे वोट देना चाहती थीं और फरहाना को दिया तो फिर झूठ क्यों बोला। इस पर तान्या ने कहा कि वो मस्ती कर रही थीं, ये सुनकर अमल अपसेट हो जाते हैं और उनकी बातें सुनकर तान्या को रोने लग जाती हैं।
Bigg Boss 19: फरहाना बनी नई कैप्टन
अभिषेक बजाज के बाद अब फरहाना भट्ट घर की नई कैप्टन बन गई हैं। इसके बाद गौरव खन्ना काफी नाराज हो जाते हैं और शो में उनका गुस्सा भी काफी देखने को मिलता है।
