Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए लगभग तीन हफ्ते हो गए हैं और बीते दिन इसका तीसरा ‘वीकेंड का वॉर’ एपिसोड देखने को मिला, जिसमें सलमान खान की जगह डायरेक्टर फराह खान शो को होस्ट करते हुए नजर आईं। उन्होंने आते ही कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। इसके अलावा शो में अभिनेता अरशद वारसी और एक्टर अक्षय कुमार भी नजर आए, जिन्होंने आते ही दो कंटेस्टेंट्स को आपस में भिड़वा दिया। शो में आते ही फराह ने बताया कि सलमान शूटिंग करने लद्दाख गए हुए हैं, इसलिए उन्होंने उनको यहां भेजा है।

इसके अलावा एल्विश यादव आज 14 सितंबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने अभी तक कुल कितना कलेक्शन किया है। ‘बिग बॉस 19’ और मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहे यहां।

Live Updates
11:35 (IST) 14 Sep 2025

पवन सिंह विवाद के बाद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने की अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात, कथावाचक से पूछा ये सवाल

कुछ दिनों पहले हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव और भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह उन्हें टच करते हुए नजर आए थे। अब अभिनेत्री ने इस विवाद के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मुलाकात की है। ...और पढ़ें
10:18 (IST) 14 Sep 2025

13 साल में आयुष्मान खुराना ने की 20 फिल्में, 8 हिट 7 फ्लॉप बाकी एवरेज, यहां देखें अभिनेता का करियर ग्राफ

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आज 14 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनके करियर ग्राफ के बारे में। ...अधिक जानकारी
09:20 (IST) 14 Sep 2025

Mirai BO Collection Day 2: दूसरे दिन तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई दहाड़, शनिवार को किया इतना कलेक्शन

Mirai Box Office Collection: तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'मिराई' के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने कितना कलेक्शन कर लिया है। ...यहां पढ़ें
08:23 (IST) 14 Sep 2025

ऋषि कपूर की शादी में रेखा की मांग में भरे सिंदूर के हुए थे चर्चे, जया बच्चन ने अभिनेत्री को घर बुलाकर बताया वो हैं मिसेज बच्चन

वरिष्ठ पत्रकार पूजा सामंत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रेखा, जया बच्चन और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। ...यहां पढ़ें
07:13 (IST) 14 Sep 2025

कैसे एक टीचर के बेटे ने इंटरनेट सेंसेशन बन जीता Bigg Boss, करोड़ों में है नेटवर्थ

Elvish Yadav Birthday and age: एल्विश यादव का आज 28वां जन्मदिन है और उनके दोस्त उन्हें इंस्टाग्राम पर बधाई दे रहे हैं। इस वक्त एल्विश को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। ...अधिक जानकारी
07:10 (IST) 14 Sep 2025

LIVE: फराह ने लगाई बसीर अली की क्लास

फराह खान ने आते ही सबसे पहले बसीर अली की क्लास लगाई। डायरेक्टर ने कलर्स और शो की टीम की तरफ से माफी मांगते हुए तंज कसा कि आपको कौनसे दिग्गज चाहिए थे शो में बता दीजिए। इसके बाद वह शो के एक्स कैप्टन को बुलाती हैं और कहती हैं कि वो शो में कौन से दिग्गज कंटेस्टेंट्स को चाहते हैं, उनके नाम बोर्ड पर लिख दीजिए। इसके बाद उनकी काफी क्लास लगाती हैं।