Entertainment News Live Updates: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में रविवार को काफी कुछ देखने को मिला। शो में हर्ष गुजराल और अभिषेक मल्हान ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया, तो वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की कास्ट जान्हवी कपूर और वरुण धवन भी शो का हिस्सा बने। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने काफी मस्ती की। लास्ट में अवेज दरबार शो से बाहर हो गए, जिस पर ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव ने भी रिएक्ट किया और इसे अनफेयर एविक्शन बताया।
इसके अलावा टीवी शो ‘श्रीमद् रामायण’ में पुष्कल की भूमिका निभाने वाले आठ वर्षीय चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा और उसके भाई का राजस्थान के कोटा स्थित उनके घर में आग लगने के बाद कथित तौर पर दम घुटने से निधन हो गया है। मनोरंजन जगत और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स पढ़ें यहां।
टीवी शो 'श्रीमद् रामायण' के चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा का निधन, घर में आग लगने से गई जान | TV Adda
LIVE: 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ दूर 'जॉली एलएलबी 3'
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन हो गए हैं और अब यह मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही दूरी पर है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को फिल्म ने 6.25 करोड़ का बिजनेस किया और अब यह मूवी कुल 90.50 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
Bigg Boss 19: एल्विश ने बताया अनफेयर एविक्शन
अवेज दरबार के एविक्शन को एल्विश यादव ने अनफेयर बताया है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और कहा कि अभी-अभी इवेंट खत्म हुआ, पता चला कि 'बिग बॉस' से अवेज बाहर हो गया है। गौहर आई थी उसे समझाने कि कैसे उसको ज्यादा से ज्यादा दिखना है। वो क्या नहीं कर रहा, क्या गलत कर रहा है, क्या सही कर रहा है और उसी दिन उसको निकाल दिया, तो मुझे यह थोड़ा अनफेयर लगा, क्योंकि वह उसको ले जाने तो नहीं आई होगी। उसको समझाने आई थी तो उसको आगे तक रखना चाहिए था और वह बहुत अच्छा खेल रहा था। यह बहुत अनफेयर है। मुझे यह सही नहीं लगा।"
Bigg Boss 19: अवेज दरबार हुए शो से बाहर
'बिग बॉस 19' से एक और कंटेस्टेंट का पत्ता इस हफ्ते कट गया है और वो कोई और नहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवेज दरबार हैं। शनिवार को गौहर खान ने आकर उन्हें सलाह भी दी थी कि वह अच्छे से गेम खेलें और उचित मुद्दों पर घर के अंदर अपनी राय रखें, लेकिन रविवार को अवेज लोगों से कम वोट मिलने की वजह से बाहर हो गए। उनके इस एविक्शन ने बहुत से लोगों को शॉक्ड कर दिया है।