Entertainment News Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ का 27वां दिन काफी मजेदार रहा। एक तरह घरवालों को अभिषेक बजाज के रूप में नया कैप्टन मिला, तो दूसरी तरफ कई कंटेस्टेंट्स के बीच मजाक-मस्ती और प्यार भरे पल देखने को मिले। इसके अलावा गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच घर की जिम्मेदारियों को लेकर बहस भी हो गई। वहीं, अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने ओपनिंग डे पर कितना बिजनेस किया है।
इसके अलावा कपिल शर्मा शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ एक बार फिर से कानूनी पचड़े में फंस गया है। मशहूर सेलिब्रिटी वकील सना रईस ने प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियाडवाला की तरफ से नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें आरोप लगाया है कि कपिल के शो में उनकी फिल्म के पॉपुलर किरदार को दिखाया गया. वो भी बिना किसी अनुमित के, ये ना केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि कमिर्शियल रूप में की गई चोरी है। ‘बिग बॉस 19’ और मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर पढ़ें यहां।
कानूनी पचड़े में फंसा कपिल शर्मा का शो, कीकू शारदा को 'बाबूराव' बनाकर नेटफ्लिक्स को मिला लीगल नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला
Jolly LLB 3 Collection: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने पहले दिन मचाया गदर, इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
Bigg Boss 19: ड्यूटीज पर भिड़े गौरव-बसीर
गौरव ने बसीर से बाथरूम साफ करने को कहा। बसीर ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अब कैप्टन बनना उसका फर्ज नहीं रहा। इस असहमति ने घर के कामों में तनाव और बढ़ा दिया।
Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज बने कप्तान
अमाल मलिक के बाद अब नया टास्क जीत कर अभिषेक बजाज 'बिग बॉस 19' के नए कैप्टन बन गए हैं। अभिषेक ने इसके बाद बाकी कंटेस्टेंट्स को घर की जिम्मेदारियां सौपीं। वहीं, अशनूर, गौरव और अवेज ने उन्हें सुझाव दिए और बताया कि उनके नेतृत्व में घर का प्रबंधन कैसे बेहतर ढंग से किया जा सकता है।