Entertainment News Updates: कन्नड़ अभिनेता और रंगमंच के दिग्गज कलाकार राजू तालीकोटे का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। ज्यादातर लोग उन्हें 2019 में हुए ‘कन्नड़ बिग बॉस 7’ के कंटेस्टेंट के रूप में जानते थे।

ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ हर दिन बॉक्स ऑफिस में डबल डिजिट में कमाई कर रही है। 12 दिन में ही इस मूवी ने 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब यह 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सोमवार को इसने कितना बिजनेस किया और अभी तक इसका कुल कारोबार कितना हो गया है। इसके अलावा ‘बिग बॉस 19’ से एविक्ट होने के बाद अब जीशान कादरी ने घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स के कई राज खोले हैं। साथ ही उन्होंने अमाल मलिक और बसीर को लेकर भी अपनी नाराजगी जाहिर की है।

इसके अलावा करिश्मा कपूर के बच्चों ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की कथित वसीयत की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाए हैं। उनकी तरफ से पेश हुए वकील ने न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष यह दलील दी कि वसीयत में कुछ गलतियां थीं, जो संजय के लिए बहुत ही असामान्य थीं। मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें।

Live Updates
17:24 (IST) 14 Oct 2025

Ikkis: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा करने जा रहे हैं बड़े पर्दे पर डेब्यू, 'इक्कीस' का फर्स्ट लुक आउट

अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म इक्कीस का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट सामने आई है। ...पूरी जानकारी
15:19 (IST) 14 Oct 2025

LIVE: बॉबी देओल ने अपने अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का नया पोस्टर किया रिलीज

‘एनिमल’ में विलेन की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ने के बाद, बॉबी देओल एक बार फिर लौट आए हैं और इस बार वो पर्दे पर आग लगाने वाले हैं। अभिनेता ने अपने आने वाले अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "पॉपकॉर्न वॉप्कॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है..."

15:18 (IST) 14 Oct 2025

LIVE: जिम्मी शेरगिल के पिता का निधन

अभिनेता जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का 11 अक्टूबर को निधन हो गया है और आज 14 अक्टूबर को उनकी शोक सभा रखी गई। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

14:37 (IST) 14 Oct 2025
LIVE: राजू तालीकोटे का निधन

कन्नड़ अभिनेता और रंगमंच के दिग्गज कलाकार राजू तालीकोट का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है। ज्यादातर लोग उन्हें 2019 में हुए 'कन्नड़ बिग बॉस 7' के कंटेस्टेंट के रूप में जानते थे। अभिनेता को कर्नाटक के उडुपी में एक फिल्म की शूटिंग के सेट पर दिल का दौरा पड़ा था। रविवार रात लगभग 1:30 बजे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "यह बेहद दुखद है कि प्रसिद्ध रंगमंच अभिनेता, हास्य अभिनेता और धारवाड़ रंगायन के निर्देशक राजू तालीकोटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कई कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करके अपार लोकप्रियता अर्जित करने वाले राजू तालीकोटे का निधन कन्नड़ फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है।"

14:34 (IST) 14 Oct 2025

KBC 17: 'विजय दीनानाथ चौहान' स्टाइल में अमिताभ बच्चन ने 'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी से पूछा सवाल, वायरल हुआ वीडियो

'कौन बनेगा करोड़पति 17' में 'कांतारा' फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी आने वाले हैं। ...यहां पढ़ें
13:36 (IST) 14 Oct 2025

ओटीटी पर दिवाली धमाका: ‘भागवत चैप्टर 1’ से ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स’ तक, रिलीज होंगी नई फिल्में-सीरीज

Latest OTT Release: दिवाली से पहले ओटीटी पर धमाका होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते एक से बढ़कर एक सीरीज और नई फिल्में रिलीज हो रही है। ...पूरी जानकारी
10:42 (IST) 14 Oct 2025

करिश्मा कपूर के बच्चों ने संजय की वसीयत पर सवाल उठाए, दिल्ली हाईकोर्ट के सामने बताईं यह गलतियां

करिश्मा कपूर के बच्चों के वकील ने यह दावा किया है कि संजय कपूर की वसीयत में कई गलतियां हैं, जिसकी वजह से वसीयत की प्रामाणिकता पर शक हो रहा है। ...पूरी जानकारी
09:30 (IST) 14 Oct 2025

'सिर शर्म से झुक जाता है', भारत में तालिबानी विदेश मंत्री के स्वागत से नाराज जावेद अख्तर, बोले- आतंकवादियों के खिलाफ...

जावेद अख्तर ने हाल ही में एक्स हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए तालिबानी विदेश मंत्री के भारत में हुए स्वागत पर नाराजगी जाहिर की है। ...पूरी जानकारी
08:44 (IST) 14 Oct 2025

LIVE: 'द पैराडाइज' में नानी संग काम करने को लेकर राघव ने शेयर किया अनुभव

राघव जुयाल अपनी अगली बड़ी फिल्म 'द पैराडाइज' के साथ अपने एक्टिंग करियर में एक बड़ा कदम उठाने वाले हैं। इस फिल्म में वे तेलुगु सिनेमा के चहीते नेचुरल स्टार नानी के साथ नजर आएंगे। दसरा फेम श्रीकांत ओडेला द्वारा डायरेक्टेड यह आने वाली फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक और ग्लोबल सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।

ऐसे में, फिल्म के बारे में बात करते हुए राघव ने अपनी उत्सुकता जाहिर की और कहा, "मेरी अगली फिल्म द पैराडाइज में मुझे नानी के साथ देखें। नानी, नेचुरल स्टार, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि उनके साथ काम कर रहा हूं। यह एक पैन-वर्ल्ड फिल्म है। इसे स्पैनिश, तेलुगु, हिंदी में रिलीज किया जाएगा। इसे श्रीकांत ओडेला ने डायरेक्ट किया है। इसे बाद देखें। आप हैरान रह जाएंगे। यह एक बहुत अच्छी फिल्म है।"

08:33 (IST) 14 Oct 2025

इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से भी गायिका नेहा सिंह राठौर को झटका, पहलगाम हमले से जुड़ा है मामला

इलाहाबाद हाई कोर्ट के बाद अब नेहा सिंह राठौर को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। दरअसल, कोर्ट ने उनकी एफआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया है। ...पूरी जानकारी
08:04 (IST) 14 Oct 2025

Bigg Boss 19: ये सदस्य हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते 'बिग बॉस 19' में घर से बेघर होने के लिए गौरव खन्ना, नीलम, मृदुल, मालती और फरहाना नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, कैप्टन नेहल ने अपनी स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए फरहाना को बचा लिया, जिसके बाद बाकी के बचे 4 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं।

07:20 (IST) 14 Oct 2025

LIVE: 500 करोड़ के करीब 'कांतारा चैप्टर 1'

ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और इस मूवी ने सोमवार को सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 13.50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। ऐसे में अब इसका कुल बिजनेस 451 करोड़ से ज्यादा का हो गया है और अब यह 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस थोड़ी दूर है।