Entertainment News LIVE Updates: ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन कुछ न कुछ नया और धमाकेदार लोगों को देखने को मिल रहा है। कहीं कंटेस्टेंट्स की लड़ाइयां हो रही है, तो कुछ की दोस्ती में दरार आ रही है, लेकिन ये सब दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। बीते दिन मंगलवार को घर में काफी कलेश देखने को मिला। फरहाना और अभिषेक के बीच में लड़ाई हो गई, तो वहीं अभिषेक और बसीर भी लड़ते हुए गाली-गलौज तक आ गए। इसके अलावा इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 लोग नॉमिनेट हुए हैं।
‘बिग बॉस 19’ के अलावा फिल्मों की बात करें, तो अक्षय कुमार-अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3′ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं और इन पांच दिनों में फिल्म ने गिरते-पड़ते ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। मनोरंजन और बिग बॉस 19’ से जुड़े अपडेट्स पढ़ें यहां।
Bigg Boss 19: घर से नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें प्रणित मोरे, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, मृदुल, अशनूर और अवेज का नाम शामिल है।
Jolly LLB 3 Collection: वीकडे में धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है 'जॉली एलएलबी 3', 5वें दिन कामए इतने करोड़
'आपकी फिल्म हटा देंगे', 'सैयारा' के कारण 'तन्वी द ग्रेट' के फ्लॉप होने से दुखी थे अनुपम खेर, अभिनेता ने बयां किया दर्द | EXPRESSO
Bigg Boss 19: बसीर-अभिषेक के बीच हुई जबरदस्त झड़प
तनाव यहीं नहीं रुका। बसीर ने सबके सामने अभिषेक को आवाज दी कि क्या यह तुम्हें ठीक लग रहा है? कृपया अपना काम अच्छे से करो।" यहां तक कि उन्होंने घरवालों को ड्रेसिंग रूम में खींचकर गंदगी दिखाई और अभिषेक को "फ्लॉप कैप्टन" करार दिया। अभिषेक ने पलटकर कहा कि थोड़ी लचक तो दिखा भाई, जिससे बसीर चिढ़ गया।
Bigg Boss 19: अभिषेक और फरहाना के बीच हुई बहस
अभिषेक और फरहाना के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जब अभिषेक ने बताया कि उन्होंने दो दिनों से बाल्टी में कपड़े जमा करके रखे हैं और उन्हें अपना बिस्तर साफ करने के लिए कहा। फरहाना ने भी तुरंत जवाब दिया और अशनूर को बहस में घसीट लिया। अशनूर ने अभिषेक का पक्ष लिया, जिससे तनाव और बढ़ गया।