Entertainment News Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ के 23वें दिन शो में काफी हलचल देखने को मिली। घर के कैप्टन अमाल मलिक और शहबाज ने मिलकर बाकी घरवालों का सामान और किचन का राशन छुपा देते हैं। इसके बाद सभी परेशान हो जाते हैं। वहीं, ‘बिग बॉस’ भी घरवालों को खुलेआम नॉमिनेशन के बारे में बात करने को लेकर बड़ी सजा सुनाते हैं। ‘बिग बॉस’ के अलावा अगर अगर मूवीज की बात करें, तो ‘मिराई’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस फिल्म का अभी तक कुल कलेक्शन कितना हुआ है। मनोरंजन और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी खबर यहां पढ़ें।
'दीवार पर सिर पटकते थे', ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद वेटिंग एरिया में तमाशा करते थे सलमान खान, प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया किस्सा
Bigg Boss 19: नगमा मिराजकर ने तान्या मित्तल को बताया रनर अप, कुनिका सदानंद-गौरव खन्ना के लिए कही ये बात
LIVE: घरवालों ने की सजा देने की मांग
अभिषेक बजाज समेत सभी लोग मिलकर 'बिग बॉस' से कहते हैं कि जिसने भी यह सामान छुपाया है उसे सजा मिलनी चाहिए। उन सभी को डायरेक्ट नॉमिनेट कर देना चाहिए।
LIVE: 'बिग बॉस' ने खोली पोल
'बिग बॉस' ने सभी को बुला कर यह बता दिया था कि जो भी सामान घर से गायब हुआ है, उसमें उनका कोई हाथ नहीं है। इसके अलावा नमक और चीनी बेसिक नीड है। इसके बाद सभी घरवाले एक-दूसरे पर इल्जाम लगाना शुरू करते हैं और घर की छानबीन करने लग जाते हैं।
LIVE: कुनिका-गौरव के बीच हुई बहस
किचन के काम को लेकर एक बार फिर कुनिका और गौरव के बीच बहस हो जाती है। कुनिका ने मृदुल से कहा कि जो लोग बैठे हैं, उससे मटर छिलवा लें। ये सुनकर गौरव भड़क जाते हैं और कहते हैं कि जिनको बोलना हो वो सामने से आकर बोले, पीछे से क्यों बोलते हैं।