‘बिग बॉस 19’ के 23वें दिन शो में काफी हलचल देखने को मिली। घर के कैप्टन अमाल मलिक और शहबाज ने मिलकर बाकी घरवालों का सामान और किचन का राशन छुपा देते हैं। इसके बाद सभी परेशान हो जाते हैं। वहीं, ‘बिग बॉस’ भी घरवालों को खुलेआम नॉमिनेशन के बारे में बात करने को लेकर बड़ी सजा सुनाते हैं। ‘बिग बॉस’ के अलावा अगर अगर मूवीज की बात करें, तो ‘मिराई’ को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस फिल्म का अभी तक कुल कलेक्शन कितना हुआ है। मनोरंजन और ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी खबर यहां पढ़ें।
'इकोनॉमिक्स में टॉपर थे', एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में एक नंबर थे शाहरुख खान, अनुराग कश्यप बोले- यूं ही सुपरस्टार नहीं हैं
'मुझे परिवार की तरह सहारा दिया', दिलीप कुमार के निधन के बाद पीएम मोदी ने सायरा बानो को दी थी सांत्वना
'बहुत बार सुना के मैं वुमनाइजर हूं', कुनिका सदानंद के साथ लिव-इन में रहे सिंगर कुमार सानू ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
'ऊपरवाला हमेशा आपको शक्ति दे', आमिर खान से शाहरुख खान और आलिया भट्ट तक, एक्टर्स ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
धनश्री को साड़ी और बिंदी में देखना चाहते हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, 'राइज एंड फॉल' के मेकर्स से की अपील
'घर चलाती हैं...', ऐश्वर्या राय को नहीं पसंद सास जया बच्चन? डायरेक्टर प्रह्लाद ने किए चौंकाने वाले खुलासे
LIVE: अदिति राव हैदरी की दूसरी शादी को हुआ एक साल
अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और अभिनेता सिद्धार्थ की शादी को एक साल हो गया है। अब इस खास मौके पर उन्होंने कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है। पूरी खबर यहां पढ़ें।
Navratri 2025: 'पूजा के समईया'- अंकुश राजा और शिल्पी राज का भोजपुरी देवी गीत रिलीज, दुर्गा मां की पूजा करते आए नजर
'मुझे धमकाया गया', जब काजल राघवानी ने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर की बात, बोलीं- वो मुझसे शादी...
प्रधानमंत्री मोदी के बचपन की घटना से प्रेरित फिल्म सभी विद्यालयों में दिखाई जाएगी
स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों पर आधारित और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन की एक घटना से प्रेरित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म देशभर के लाखों विद्यालयों और कई सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, 2018 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘चलो जीते हैं’ 17 सितंबर से दो अक्टूबर के बीच विद्यालयों में दिखाई जाएगी।
'दीवार पर सिर पटकते थे', ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद वेटिंग एरिया में तमाशा करते थे सलमान खान, प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया किस्सा
Bigg Boss 19: नगमा मिराजकर ने तान्या मित्तल को बताया रनर अप, कुनिका सदानंद-गौरव खन्ना के लिए कही ये बात
LIVE: घरवालों ने की सजा देने की मांग
अभिषेक बजाज समेत सभी लोग मिलकर 'बिग बॉस' से कहते हैं कि जिसने भी यह सामान छुपाया है उसे सजा मिलनी चाहिए। उन सभी को डायरेक्ट नॉमिनेट कर देना चाहिए।
LIVE: 'बिग बॉस' ने खोली पोल
'बिग बॉस' ने सभी को बुला कर यह बता दिया था कि जो भी सामान घर से गायब हुआ है, उसमें उनका कोई हाथ नहीं है। इसके अलावा नमक और चीनी बेसिक नीड है। इसके बाद सभी घरवाले एक-दूसरे पर इल्जाम लगाना शुरू करते हैं और घर की छानबीन करने लग जाते हैं।
LIVE: कुनिका-गौरव के बीच हुई बहस
किचन के काम को लेकर एक बार फिर कुनिका और गौरव के बीच बहस हो जाती है। कुनिका ने मृदुल से कहा कि जो लोग बैठे हैं, उससे मटर छिलवा लें। ये सुनकर गौरव भड़क जाते हैं और कहते हैं कि जिनको बोलना हो वो सामने से आकर बोले, पीछे से क्यों बोलते हैं।
