Entertainment News Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ से नगमा के बाहर होने के बाद उनके बॉयफ्रेंड अवेज इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि वह इस शो के लिए बराबर है ही नहीं।
77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा 16 जुलाई को हुई थी और आज 15 सितंबर को यह अवॉर्ड दिए जा रहे हैं। इस अवॉर्ड शो का लोगों को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार रहता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस-किस ने ट्रॉफी अपने नाम की। इसके अलावा विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं और इन तीन वीक में काफी कुछ देखने को मिला। कई कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाइयां हुई, तो कुछ के बीच अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली।
बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड में ‘जॉली एलएलबी 3’ की कास्ट ने धूम मचा दी और शो में दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर भी हुए। इसमें पहला नाम नतालिया का था और दूसरा नगमा। ऐसे में यह अभी तक इस शो का पहला डबल एविक्शन था। इसके अलावा तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘मिराई’ को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। इन तीन दिनों में फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। चलिए जानते हैं कि अब इसका कुल बिजनेस कितना हुआ है। बिग बॉस 19′ और मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहे यहां।
LIVE: विक्की जैन ने बताया कैसे हुआ था एक्सीडेंट
अंकिता लोखंडे के पति बिजनेसमैन विक्की जैन का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई, अब उन्होंने बताया है कि आखिर यह सब कैसे हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
LIVE: इमोशनल हुए अवेज
नगमा मिराजकर के ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होते ही उनके बॉयफ्रेंड और शो के कंटेस्टेंट अवेज इमोशनल हो गए। इस दौरान उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहा कि वैसे भी वो इस शो के लिए बराबर है भी नहीं।
Emmy Awards 2025 Winners List: एमी अवॉर्ड में ‘एडोलसेंस’ और ‘द पिट’ का जलवा, 15 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, देखें विनर लिस्ट
Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के कारण शहबाज और अभिषेक बजाज में हुआ झगड़ा, ‘बिग बॉस’ से मिली ये बड़ी सजा
LIVE: ‘द स्टूडियो’ को मिला आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज़ का अवॉर्ड
‘द स्टूडियो’ ने आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज़ के लिए एमी अवॉर्ड जीत लिया है। यह शो सेथ रोगन, इवन गोल्डबर्ग, पीटर ह्यूक, एलेक्स ग्रेगरी और फ्रिडा पेरेज़ द्वारा बनाया गया है। इस बार शो को कुल 23 नामांकन मिले थे।
LIVE: ‘द पिट’ के नोआ वाइल को मिला आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड
नोआ वाइल ने द पिट में डॉ. माइकल “रॉबी” रोबिनाविच की भूमिका निभाने के लिए आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज़ का अपना पहला प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने यह खिताब पैराडाइस के स्टर्लिंग के. ब्राउन, स्लो हॉर्सेस के गैरी ओल्डमैन, द लास्ट ऑफ अस के पेड्रो पास्कल और सेवरेंस के एडम स्कॉट को पछाड़कर अपने नाम किया।
LIVE: ‘द पिट’ को मिला आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड
मेडिकल प्रोसिज़रल ड्रामा सीरीज़ The Pitt ने आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ का एमी अवॉर्ड अपने नाम किया। यह शो की शाम की तीसरी ट्रॉफी रही। शो के क्रिएटर आर. स्कॉट जेमिल ने कहा, “मैं इसे सभी हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स को समर्पित करना चाहता हूं।”
LIVE: जीन स्मार्ट ने Hacks के लिए जीती एक और ट्रॉफी
दिग्गज अभिनेत्री जीन स्मार्ट ने अपने करियर का सातवां प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड जीत लिया है। उन्हें डार्क कॉमेडी ड्रामा शो Hacks में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन अ कॉमेडी सीरीज़ के अवॉर्ड से नवाजा गया। यह उनका 14वां एमी नामांकन था और Hacks में डेबोरा वेंस की भूमिका के लिए चौथी जीत। इस बार Hacks को कुल 14 नामांकन मिले हैं। मशहूर अभिनेत्री-कॉमेडियन जेनिफर कूलिज ने उन्हें यह अवॉर्ड प्रेज़ेंट किया।
LIVE: सेथ रोगन को कॉमेडी सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया
सेथ रोगन ने ‘द स्टूडियो’ नामक व्यंग्यात्मक क्रिंज कॉमेडी सीरीज में अपने प्रदर्शन के लिए आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन अ कॉमेडी सीरीज का एमी अवॉर्ड जीता। इस शो को कुल 23 नामांकन मिले हैं।
Mirai Box Office Collection: ‘मिराई’ ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, 50 करोड़ के इतने करीब पहुंचीं तेजा सज्जा की फिल्म
LIVE: ‘बिग बॉस’ में हुआ पहला डबल एविक्शन
‘बिग बॉस 19’ के घर में पहला डबल एविक्शन देखने को मिला। पिछले दो हफ्तों से कोई भी शो से बाहर नहीं हुआ था और तीसरे हफ्ते एक साथ दो लोग बाहर हुए। इसमें पहला नाम नतालिया का था और दूसरा नगमा मिराजकर का।