Bigg Boss 19 Updates, OTT Movie Release, Bollywood News in Hindi: ‘बिग बॉस 19’ का ये वीक काफी रोमांचक रहा है। एक तरफ शो में कई कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिले, तो दूसरी तरफ अमल मलिक घर के नए कैप्टन बन जाते हैं। इसके बाद उनके और फरहाना के बीच भी तीखी बहस हो जाती है और ऐसे में म्यूजिक कंपोजर उन्हें सजा देते हैं कि फरहाना को ना ही ब्रेकफास्ट मिलने वाला है और ना ही लंच डिनर। इसके बाद बसीर अपनी दोस्त को समझाते हैं, लेकिन वह उनकी बात भी नहीं सुनती।
इसके अलावा आज वीकेंड का वार होने वाला है, जिसमें सलमान खान की जगह बतौर होस्ट फराह खान नजर आने वाली हैं। दरअसल, अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, तो ऐसे में फराह ने इस वीक उनकी जगह ले ली है। शो की नई होस्ट आते ही, सबकी जमकर क्लास लगाने वाली हैं। उनके अलावा अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी अपनी मूवी ‘जॉली एलएलबी 3’ को प्रमोट करने आएंगे।
2 घंटे 11 मिनट की ये साउथ फिल्म देती है ‘महाराजा’ को मात, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग, IMDb पर मिली 9.4 की रेटिंग
LIVE: अस्पताल में भर्ती हुए विक्की जैन
अंकिता लोखंडे के पति बिजनेसमैन विक्की जैन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हालांकि, उन्हें क्या हुआ है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। विक्की अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में पट्टी बंधी हुई है।
‘8 से 10 राउंड फायरिंग हुई’, दिशा पाटनी के पिता जगदीश का बयान आया सामने, बताई घटना की पूरी कहानी
Navratri 2025: ‘काली कलकत्ता में पुजाली’- खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गीत है बेहद खास, सुनकर भक्तिमय हो जाएगा माहौल
LIVE: ‘नागिन 7’ में नजर आएंगी प्रियंका चाहर?
टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर अब खबरें आ रही है कि वह एकता कपूर के एवरग्रीन शो ‘नागिन’ के सातवें सीजन में नजर आने वाली हैं। हालांकि, अब वह शो में नागिन का रोल निभाती हैं या नहीं ये तो आने वाले समय में ही देखने को मिलेगा।
Mirai Box Office Collection: तेजा सज्जा की ‘मिराई’ ने ओपनिंग डे पर मचाया तूफान, तोड़ा ‘हनुमान’ का रिकॉर्ड
Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान के शो में होगा पहला डबल एविक्शन, ये 2 कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर, नाम सुनकर टूट जाएगा दिल
LIVE: 23 सितंबर को होगा नेशनल फिल्म पुरस्कार का आयोजन
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 समारोह 23 सितंबर को शाम 4 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शीर्ष विजेता शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और कई अन्य हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, विजेताओं और निर्णायक मंडल के सदस्यों को एक आधिकारिक पत्र और निमंत्रण के माध्यम से समय, तिथि और स्थान के बारे में सूचित कर दिया गया है।
‘अक्षरा आपसे प्यार करती है’, पवन सिंह की शादी के दौरान आम्रपाली दुबे ने किया था भोजपुरी स्टार फोन, पूछा था ये सवाल
LIVE: फराह खान करेंगी वीकेंड का वार होस्ट
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान नहीं, बल्कि फराह खान बतौर होस्ट नजर आने वाली हैं। दरअसल, अभिनेता अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, तो ऐसे में फराह ने उनकी जगह ले ली है। शो की नई होस्ट आते ही, सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाने वाली हैं, जिसके कई प्रोमो भी सामने आ गए हैं।
LIVE: अमल मलिक बने ‘बिग बॉस’ के नए कैप्टन
‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते नया कैप्टन बनाने के लिए टास्क हुआ, जिसमें घरवालों को दो टीम रेड और ब्लू में बांटा गया। इसके बाद टीम रेड ने टास्क जीता और फिर उस टीम में मौजूद सभी लोगों ने बताया कि क्यों उन्हें कैप्टन बनना चाहिए। इसके बाद घर में वोटिंग हुई, जिसमें सबसे ज्यादा वोट अमल को मिले और वह इस तरह से नए कैप्टन बन गए।