Entertainment News Updates: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है। अमाल का कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें मेरे खिलाफ भड़का दिया। दोनों के बीच संगीत को लेकर अनबन हो गई थी। अमाल ने कहा कि उन्होंने टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट के लिए रीमिक्स बनाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिससे भूषण ‘शॉक्ड’ हो गए थे। इसके अलावा बीते दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया और कई सेलेब्स ने इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आ रही है।
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही ‘सैयारा’ के मेकर्स ने हाल ही में इसकी सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया। इसके अलावा 23 दिन में इस फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है, चलिए आपको बताते हैं। वहीं, अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ ने 9वें दिन कितनी कमाई की चलिए जानते हैं। मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।
‘कोई रिश्ता भेजो’, 30 की उम्र में अब पत्नी-बच्चे चाहते हैं ओरी, बोले- गे होना मजेदार लेकिन…
Janmashtami 2025: ‘राधे राधे’- पवन सिंह और काजल राघवानी का जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी गीत हुआ वायरल, कान्हा की भक्ति में दिखे लीन
‘मैंने इसे नहीं देखा’, जावेद अख्तर ने बताया 50 साल से क्यों नहीं देखी अपनी फिल्म ‘शोले’? ये है खास वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर साथ आकर अपनी तलाक की अफवाहों का खंडन कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट से बाहर आते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद अभिषेक अपनी वाइफ ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को आराम से गाड़ी में बैठाते हुए भी नजर आते हैं।
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि इंडस्ट्री में उन्हें पिछले एक साल से कैंसर की वजह से काम नहीं मिल रहा। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। पूरी खबर यहां पढ़ें।
‘ट्रंप के साथ डेट पर जा सकती थी’, जब ‘हैरी पॉटर’ फेम एक्ट्रेस को आई थी डोनाल्ड ट्रंप की कॉल
पहलगाम हमले में पति गंवाने वाली हिमांशी नरवाल बनेंगी ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा? ऑफर हुआ सलमान खान का शो
रक्षा बंधन की छुट्टी का ‘सैयारा’ को मिला भरपूर फायदा, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की कमाई में भी हुआ इजाफा
‘हाइट रुक जाएगी…’सोनू सूद ने बताया इंडिया में फिटनेस को लेकर हैं ऐसे मिथ, सप्लिमेंट्स को लेकर भी बोले एक्टर
शार्दुल पंडित को दिए एक इंटरव्यू में अमाल ने कहा, “यह बिल्कुल सौतेले पिता और सौतेले बेटे जैसा रिश्ता है। टी-सीरीज के प्रति कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। अमाल मलिक के अमाल मलिक बनने के पीछे पूरी तरह से भूषण कुमार का हाथ है। वह मेरे लिए इंडस्ट्री के पिता जैसे हैं। सलमान खान ने मुझे लॉन्च किया था, लेकिन भूषण कुमार ने मेरा हाथ थामा और मेरी प्रतिभा पर पूरा विश्वास रखते हुए मुझे सबसे बड़ी फिल्मों और सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस तक पहुंचाया।”
इसके साथ ही अमाल का यह कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें मेरे खिलाफ भड़का दिया। दोनों के बीच संगीत को लेकर अनबन हो गई थी। अमाल ने कहा कि उन्होंने टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट के लिए रीमिक्स बनाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, जिससे भूषण ‘शॉक्ड’ हो गए थे। इसके अलावा बीते दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया और कई सेलेब्स ने इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें सामने आ रही है।