Entertainment News Highlights 7th May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ (Ponniyin Selvan) की सिंगर रक्षिता सुरेश को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस घटना ने उन्हें हिला कर रख दिया है। हालांकि, इस दुर्घटना में उनकी जान बाल-बाल बच गई है। उन्होंने इसकी जानकारी एक पोस्ट शेयर करके दी है। इसके साथ ही शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की रिलीज डेट टल गई है। पहले इसे 2 जून, 2023 को रिलीज किया जाना था। अब इसे 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं, शाहरुख की ‘पठान’ बंग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। साथ ही कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर एक स्टेटमेंट उनकी बेबी प्लानिंग को लेकर सामने आया था, जिसे लेकर अब उनकी ओर से सफाई दी गई है। उनके करीबी सूत्र ने उनकी ओर से सफाई देते हुए कहा कि ‘कैटरना कैफ ने ऐसा कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। ये खबरें निराधार हैं।’ मनोरंजन की सारी बड़ी खबरें जानने के लिए पढ़ते रहिए।
कंगना रनौत को हाल ही में उनके एक फैन ने फॉलोअर्स खरीदने की सलाह दी है। इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। यहा पढ़ें पूरी खबर…
'पोन्नियन सेल्वन 2' की सिंगर रक्षिता सुरेश को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। इस घटना ने उन्हें हिला कर रख दिया है। हालांकि, इस दुर्घटना में उनकी जान बाल-बाल बच गई है। उन्होंने इसकी जानकारी एक पोस्ट शेयर करके दी है।
'द केरल स्टोरी' को लेकर खबर सामने आ रही है कि इसे तमिलनाडु में नहीं दिखाया जाएगा। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इसे ना रिलीज किए जाने का फैसला मल्टीप्लेक्स संगठनों की ओर से लिया गया है। कानून व्यवस्था का हवाला देकर इसका बॉयकॉट कर दिया गया है।
प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें पति निक के साथ डिनर करते हुए देखा जा सकते हैं। इस दौरान एक्ट्रेस हसबैंड संग डिनर टेबल पर रोमांटिक होते हुए नजर आ रही हैं, जो कि उनके परफेक्ट कपल होने का सबूत है।
'द केरल स्टोरी' को लेकर खबर यूपी से आ रही है कि लखनऊ में इसकी फ्री स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसकी फ्री स्क्रीनिंग बीजेपी के सेक्रेटरी अभिजात मिश्रा की ओर से रखी गई। कॉलेज छात्राओं को इसे फ्री में दिखाया गया। 80 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फिल्म को निःशुल्क देखा।
कैटरीना कैफ इन दिनों प्रेग्नेंसी की खबरों की वजह से चर्चा में हैं। उन्हें लेकर एक स्टेटमेंट वायरल हो रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि वो बेबी प्लानिंग की तैयारी कर रही हैं। मगर अब इस पर उन्होंने सफाई दी है कि उनकी ओर से ऐसा कोई स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
शाहरुख खान ने बेटे आर्यन खान के महंगे क्लोदिंग ब्रैंड D'Yavol X की कीमत पर रिएक्शन दिया है। उनका ये रिएक्शन वायरल हो रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भले ही रिलीज हो गई है, लेकिन विवाद इस पर थमा नहीं है। ऐसे में अब एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इसे प्रोपेगंडा बताने वालों पर भड़ास निकाली है। पढ़िए पूरी खबर…
बॉलीवुड एक्टर केआरके ने कांग्रेस पर अपनी भड़ास निकाली है। उनका लेटेस्ट ट्वीट वायरल हो रहा है। वो लिखते हैं कि ' आज जो कुछ भी कांग्रेस के साथ हो रहा है, वो congress के कर्मों का फल है! आज ख़ुद प्रधानमंत्री जी 'द कश्मीर फाइल्स', 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों का प्रचार करते हैं! जबकि congress ने मेरी film 'देशद्रोही' पर प्रतिबंध लगाया था, क्योंकि मैनें फ़िल्म में मुंबई की सच्चाई को दिखाया था!'
उर्फी जावेद अपने किसी ना किसी फोटोशूट की वजह से चर्चा में रहती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई हैं और फैंस की उनके साथ सेल्फी लेने की भीड़ उमड़ गई। इस पर उर्फी भड़क गईं और उन्होंने सेल्फी के बदले पैसे मांगे।
बॉलीवुड की 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ने गुड़गांव में नया घर खरीदा है। उन्होंने बीते दिन ही उसका उद्घाटन किया और गृह प्रवेश भी।
विक्की कौशल और सारा अली खान एक अनटाइटल्ड फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग चल रही है। इसी बीच इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। फिल्म को 2 जून को रिलीज किया जाएगा और इसके टाइटल की घोषणा 16 मई को विक्की कौशल के जन्मदिन के मौके पर की जाएगी।
VICKY KAUSHAL – SARA ALI KHAN: 2 JUNE RELEASE… Producer Dinesh Vijan’s #VickyKaushal – #SaraAliKhan starrer to release on 2 June 2023… Title will be announced on 16 May, #VickyKaushal’s birthday… Directed by Laxman Utekar. pic.twitter.com/hy390ovm5F
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2023
'फुकरे' फ्रेंचाइजी 'फुकरे 3' को पहले 7 सितंबर, 2023 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे 24 नवंबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
‘FUKREY 3’ MOVES TO NEW DATE… #Fukrey3 – which was scheduled for release on #Janmashtami weekend [7 Sept 2023] – will now release on 24 Nov 2023… Directed by #MrighdeepSinghLamba and produced by #RiteshSidhwani and #FarhanAkhtar. pic.twitter.com/OMQTuB9mZD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 6, 2023
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' ओपनिंग तो शानदार रही ही साथ ही इसके दूसरे दिन की कमाई भी कमाल की रही है। इसने दूसरे दिन भी बंपर कमाई की। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 11-12 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' से जुड़ा फॉर्मूला हिट होता नजर आ रहा है। वो फॉर्मूला कुछ और नहीं बल्कि लोगों से जुड़ा मुद्दा है, जिसे फिल्म के जरिए दिखाया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
कैटरीना कैफ पिछले दिनों अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि 'वो बेबी की प्लानिंग अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के बाद करेंगी।'
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' (Jawan) की रिलीज डेट टल गई है। इसे पहले 2 जून, 2023 को रिलीज किया जाना था। लेकिन, इसे अब 9 सितंबर, 2023 को रिलीज किया जाएगा। इसका ऐलान मेकर्स के साथ-साथ किंग खान ने सोशल मीडिया पर मूवी का एक वीडियो शेयर कर किया है।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि वो बांग्लादेश में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।