Entertainment News Highlights 5th june: नमस्कार, आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। टीवी सीरियल ‘महाभारत’ के ‘शकुनि मामा’ गूफी पेंटल का निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों पहले उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी ने पहले वीकेंड पर बवाल ही मचा दिया है। फिल्म को प्रमोशन का भरपूर फायदा मिल रहा है। इनकी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपने पहले वीकेंड यानी कि रिलीज के महज 3 दिन में ही जबरदस्त कमाई कर ली है। इसका टोटल कलेक्शन 21.60 करोड़ हो गया है। जबकि इसका बजट 40 करोड़ है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी कि रविवार को 9 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही इन दिनों एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के अफेयर के चर्चे जोरों पर हैं। इसी बीच दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया है। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, अजय देवगन को लेकर खबर है कि वो गुजराती हिट फिल्म ‘वश’ का रीमेक बना रहे हैं। इसमें वो विकास बहल के साथ काम करते दिखेंगे। मनोरंजन की छोटी-बड़ी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहिए…
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मिस्ट्रीमैन संग तस्वीर शेयर कर लिखा है दोस्ती से ज्यादा वाला रिश्ता, उन्होंने सवाल भी पूछा है कि क्या उन्हें खुश रहने का हक नहीं है? और पढ़ें
रणबीर कपूर ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनने वाली वेब सीरीज में कैमियो की शूटिंग की है। वेब सीरीज का नाम कथित तौर पर स्टारडम है।
मशहूर एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर का अंतिम संस्कार किया गया, उन्हें स्टेट ऑनर के साथ विदाई दी गई।
'जरा हटके जरा बचके' में मिल रही तारीफ के बाद सारा अली खान को लग रहा है कि उनका डेब्यू दोबारा हुआ है।
MTV रोडीज के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। और पढ़ें...
वेब सीरीज 'द नाईट मैनेजर-2' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसमें एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने लाइमलाइट ही चुरा ली है। यह सीजन 30 जून को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर भी हैं।
सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज 'आर्या 3' की शूटिंग खत्म हो गई है। इसके डायरेक्टर राम माधवनी हैं। ये उनकी पॉपुलर वेब सीरीज 'आर्या' की तीसरी किश्त है।
अरुणिमा शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'जी करदा' का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है। इसमें तमन्ना भाटिया ने लीड रोल प्ले किया है। इसमें उनके साथ आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, आन्या सिंह, हुसैन दलाल और सयान बनर्जी अहम भूमिका में हैं। इसे प्राइम वीडियो पर 15 जून को प्रीमियर किया जाएगा।
महाभारत सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले अभिनेता गूफी पेंटल का निधन हो गया है और उनका अंतिम संस्कार शाम के चार बजे होगा।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग मूवी 'सत्यप्रेम की कथा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये मूवी 29 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
https://youtu.be/8EPJiFfWRfw
बिहार के भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने वाले निर्माणाधीन ब्रिज के गिरने से हड़कंप मच गया। अब इस पर केआरके ने टिप्पणी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
‘द केरल स्टोरी’ के बाद आतंकवाद पर आधारित एक और फिल्म ’72 हूरें’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। हाल ही में इस फिल्म का एक टीजर सामने आया है। अब इस फिल्म को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
सिने आर्टिस्ट और टीवी पर्सनैलिटी कोल्लन सुधी का निधन हो गया है। उनकी मौत कार एक्सीडेंट में हुई है। इस दुर्घटना में उनके साथ तीन और आर्टिस्ट मौजूद थे, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को इस साल जनवरी, 2023 में रिलीज किया गया था। तमाम विवादों के बाद भी मूवी ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब दुनियाभर में धमाल मचा चुकी किंग खान की फिल्म टीवी पर भी रिलीज होने को तैयार है। इसका 18 जून को टीवी पर प्रीमियर किया जाएगा।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हाल ही में ग्रैजुएशन पूरी कर ली है। उन्होंने इस मौके पर पैपराजी को मिठाई भी खिलाई है। उनका एयरपोर्ट से वीडियो भी सामने आया है।
परिणीति चोपड़ा को शादी की चर्चा के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर वेडिंग ग्लो देखने के लिए मिला है। देखिए...
शोएब इब्राहिम ने प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका के बेबी बंप पर प्यार लुटाते हुए एक तस्वीर शेयर की है, जो कि इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें एक्ट्रेस को रेड कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है।
कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपना एक क्वीन लुक शेयर किया है, जो कि वायरल हो रहा है। एयरपोर्ट लुक को अलविदा कहने के बाद उन्हें महारानी वाले अंदाज में देखा जा सकता है।
टाइगर श्रॉफ का इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। देखिए...
अजय देवगन को लेकर खबर है कि वो गुजराती हिट फिल्म ‘वश’ का रीमेक बना रहे हैं। इसमें वो विकास बहल के साथ काम करते दिखेंगे।
सिद्धांत चतुर्वेदी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा के अफेयर के चर्चे जोरों पर हैं। इसी बीच दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया है।
विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी ने पहले वीकेंड पर बवाल ही मचा दिया है। फिल्म को प्रमोशन का भरपूर फायदा मिल रहा है। इनकी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने अपने पहले वीकेंड यानी कि रिलीज के महज 3 दिन में ही जबरदस्त कमाई कर ली है। इसका टोटल कलेक्शन 21.60 करोड़ हो गया है।