Entertainment News Highlights 5 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं, शाहरुख खान की ग्रेजुएशन की डिग्री की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसपर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म ‘भोला’ ने 6 दिनों में कुल 50 करोड़ का बिजनेस किया है। ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर के खिलाफ सनातनधर्म के संत ने केस दर्ज कराया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के पोस्टर में राम भगवान को बिना जनेऊ के दिखाया गया है और माता सीता की मांग में सिंदूर न होने के कारण ये केस दर्ज कराया गया है। उर्फी जावेद की तरह अतरंगी कपड़े पहनने वाली लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। NMACC इवेंट से एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख और गौरी झगड़ रहे हैं। अजय देवगन ने आज फैंस के सवालों का जवाब दिया और बताया कि गोलमाल 5 और सिंघम 3 कब आएगी। मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहिए।
मनोरंजन की खबरों का अपडेट 5 अप्रैल
अजय देवगन ने फैन के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि गोलमाल 5 के लिए संयम रखने की जरूरत है।
संयम ठेवा ✋ https://t.co/mv45xREWVj
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 5, 2023
अजय देवगन से फैन ने पूछा कि सिंघम सीरीज में कब दिखेंगे तो एक्टर ने दिया जवाब।
Pehle #Maidaan mein utar jaaye, phir #Singham mein bhi dikh jaayenge https://t.co/s6JT2rL8q0
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 5, 2023
परिणीति चोपड़ा संग शादी की अफवाहों के बीच राघव चड्ढा का इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वो शादी के लिए तैयार हैं। और पढ़ें
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से एक वीडियो सामने आया है। और पढ़ें
किच्चा सुदीप को प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी मिल रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Karnataka | FIR registered under sections 120B, 506 and 504 IPC at PS Puttenahalli, Bengaluru after Kannada actor Kiccha Sudeep's manager received a letter threatening to release his private video on social media. Police investigation underway
— ANI (@ANI) April 5, 2023
सोशल मीडिया पर माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के ब्रेकअप की खबरें छाई हुई हैं।
केआरके ने Bholaa की असफलता के बाद अजय देवगन को नाम बदलने की सलाह दी है।
Ajay should change his name from #AjayDevgn to #AjayDevgone after disaster result of #Bholaa! ??
— KRK (@kamaalrkhan) April 4, 2023
फिल्म 'आदिपुरुष'
के हालिया पोस्टर को लेकर फिल्म पर विवाद खड़ा हो गया है। सनातन धर्म के संत संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत के साथ-साथ मूवी की कास्ट के खिलाफ नए पोस्टर की वजह से केस दर्ज कराया है।
शाहरुख खान ने साल 2016 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएश की डिग्री ली थी। जिसकी तस्वीर इस वक्त वायरल हो रही है।
#ShahrukhKhan with his college degree. #SRK @iamsrk pic.twitter.com/ipuGODHKth
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) April 5, 2023
मनोरंजन जगत की खबरों को पढ़ने के लिए बने रहिए।