Entertainment News Highlights 30 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman khan) ने हाल ही में रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ (Aap ki Adalat) में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने खुद से जुड़ी कई मजेदार बातें की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बिना शादी के करण जौहर के जैसे पापा बनना चाहते थे लेकिन नहीं बन पाए। जबकि पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। इसकी वजह के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था कि उस समय जब उन्होंने इसके बारे में सोचा तो कानून बदल गया था। वो बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। वहीं, दूसरी ओर मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) ने महज दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इसका ऐलान फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी द्वारा ट्वीट करके किया गया है। जबकि भारत में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी रफ्तार देखने के लिए मिली है। मनोरंजन की छोटी-बड़ी हर खबर के लिए बने रहिए।
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'रेनबो' (Rainbow) के पहले शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर करके दी है।
ऋषि कपूर की आज तीसरी डेथ एनीवर्सरी है। इस अवसर पर नीतू कपूर ने एक्टर को याद किया है और उनके साथ एक फोटो शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखा है।
अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ बर्लिन में वेकेशन इन्जॉय कर रहे हैं। वहां से उन्होंने अपनी खूबसूरत पलों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक करते हुए कहा कि 'कंगना जी आपसे डर लगता है।' इस पर एक्ट्रेस ने भी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा- 'अगर आप समझदार हैं तो लगना ही चाहिए।'
रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में सलमान खान ने खुलासा किया कि वो बिना शादी के करण जौहर के जैसे पापा बनना चाहते थे लेकिन नहीं बन पाए। जबकि पूरी प्लानिंग हो चुकी थी। पढ़िए पूरी खबर…
मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) ने महज दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
सोनम कपूर ब्रिटेन के किंग्स चार्ल्स 3 की ताजपोशी में 7 मई को हिस्सा बनेंगी।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह भीड़ का शिकार होते दिखाई दे रहे हैं। वह श्रीनगर के एयरपोर्ट पर जैसे ही पहुंचे वहां फैन्स की भारी भीड़ ने घेर लिया। इसके बाद उनको जैसे-तैसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने बचाकर बाहर निकाला।
बॉलीवुड एक्टर, होस्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर शेखर सुमन ने अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है। एनिवर्सरी के मौके पर शेखर ने अपनी पत्नी अलका सुमन को चमचमाती BMWi7 कार गिफ्ट की है। जिसका खुलासा शेखर और अलका के बेटे अध्ययन सुमन ने किया है।
साउथ फिल्मों के फेमस फिल्ममेकर एसएस चक्रवर्ती अब नहीं रहे। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में देने के बाद 30 अप्रैल को फिल्ममेकर का निधन हो गया। चक्रवर्ती ने एक्टर अजीत कुमार के साथ सबसे ज्यादा फिल्में बनाई थीं।
