Entertainment News Highlights 26 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ लगातार सिनेमाघरों में बनी हुई है। ऐसे में फिल्म के पांचवें दिन के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं। पांचवे दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने महज 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी अब तक का टोटल कलेक्शन 85.34 करोड़ पहुंच गया है। वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर गुडन्यूज दी है। तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, ‘आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये?’ इसके अलावा शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। जिसके चलते शाहरुख और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया था। अब इस मामले पर कोर्ट का फैसला आ गया है और ये फैसला शाहरुख और गौरी के हक में आया है। वहीं सलमान खान ने 2024 की ईद रिलीज की घोषणा कर दी है, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को कोर्ट ने वॉर्निंग दी है कि वो लॉन्ड्री के बिल पर चर्चा करके समय न बर्बाद करें बल्कि काम की बात करें। मनोरंजन की सारी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।

Live Updates
13:21 (IST) 26 Apr 2023
अनुपमा-अनुज की जोड़ी को मिला बेस्ट कपल का अवॉर्ड

मुंबई में कल इंडियन टेली अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन किया गया, जहां टीवी के सितारों का मेला लगा। रेड कार्पेट पर उर्फी जावेद से लेकर राखी सावंत कर इन एक्ट्रेस ने जलवा बिखेरा। अवॉर्ड शो में अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।

13:20 (IST) 26 Apr 2023
: रेस्टोरेंट में एंट्री न मिलने पर उर्फी जावेद ने किया जमकर बवाल

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में उर्फी एक रेस्टोरेंट के बाहर मैनेजर संग बहस करती हुई नजर आ रही हैं।

12:20 (IST) 26 Apr 2023
'हैरी पॉटर' स्टार डेनियल रेडक्लिफ और उनकी गर्लफ्रेंड बने माता-पिता

डेनियल रेडक्लिफ और उनकी गर्लफ्रेंड के घर नन्हा मेहमान आया है, हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला है कि बेटा हुआ है या बेटी।

12:17 (IST) 26 Apr 2023
'दहाड़' का टीजर हुआ रिलीज

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'दहाड़' का टीजर रिलीज हो गया है। यहां देखिए

10:35 (IST) 26 Apr 2023
जवान को लेकर शाहरुख खान के हक में आया कोर्ट का फैसला

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे। जिसके चलते शाहरुख और गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया था। अब इस मामले पर कोर्ट का फैसला आ गया है और ये फैसला शाहरुख और गौरी के हक में आया है।

10:34 (IST) 26 Apr 2023
यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर पिता बन गए हैं. उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर गुडन्यूज दी है। तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, ‘आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये?’

10:32 (IST) 26 Apr 2023
जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ लगातार सिनेमाघरों में बनी हुई है. ऐसे में फिल्म के पांचवें दिन के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पांचवे दिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने महज 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानी अब तक का टोटल कलेक्शन 85.34 करोड़ पहुंच गया है।