Entertainment News Updates: ममता कुलकर्णी महाकुंभ 2025 में किन्नर अखाड़े की महामंंडलेशवर बन गई हैं। 24 जनवरी को किन्नर समाज ने उनका पट्टाभिषेक किया और इसके साथ ही उनके नाम का टाइटल भी बदल दिया गया है। गुरु रंधावा ने भी महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा और चुम दरांग को लेकर कहा जा रहा था कि शो के बाद दोनों साथ नजर नहीं आ रहे हैं। मगर फैंस अब ये जानकर खुश होंगे की बीती रात दोनों को दिग्विजय राठी के साथ मुंबई में पार्टी करते देखा गया। अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काईफोर्स’ ने पहले दिन 10 करोड़ का बिजनेस किया है, जो एक्टर की पिछली फिल्मों के हिसाब से काफी बेहतर है। सैफ अली खान के अस्पताल से बाहर आते ही फिट दिखने को लेकर जो लोग सवाल कर रहे थे, उन्हें डॉक्टर ने अब जवाब दिया है। मनोरंजन की हर छोटी बड़ी खबर के लिए बने रहिए।
BookMyShow पर शेयर की गई चैट में जब अक्षय से फाइटर पायलट बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा और मैं निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा। फाइटर पायलट की ट्रेनिंग कोई मजाक नहीं है। इसके लिए बहुत कौशल, ध्यान और अनुशासन की आवश्यकता होती है। लेकिन फिटनेस और मार्शल आर्ट में मेरी पृष्ठभूमि को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं इसके शारीरिक पहलू को संभाल सकता हूं, लेकिन अगर आप मेरी शिक्षा को देखें, तो मुझे लगता है कि मैं परीक्षा में असफल हो जाऊंगा।
सैफ के डिस्चार्ज होने के कुछ दिनों बाद उनकी बहन सबा जो लगातार उनके स्वास्थ्य से जुड़ी अपडेट शेयर कर रही हैं, उन्होंने अब इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि एक लंबे हफ्ते के बाद आराम से…! दुनिया भर से इतने सारे लोगों की चिंता से बहुत प्रभावित हूं, जिन्होंने मेरा हालचाल पूछा और भाई के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं और परिवार को उनके समर्थन के साथ प्यार और शक्ति मिले। धन्य और आभारी, धन्यवाद।
महीनों की अटकलों के बाद, ऐसा लगता है कि एसएस राजामौली ने सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपने आगामी प्रोजेक्ट की पुष्टि कर दी है। राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था। उसमें राजामौली ने हाथ में पासपोर्ट लिया है।
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्काई फोर्स अभिनेता ने बोरीवली पूर्व के उपनगरीय इलाके में स्थित अपना अपार्टमेंट 4.25 करोड़ रुपये में बेच दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने इस लेनदेन से संबंधित संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है।
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में आगे की जांच के लिए उनके खून के सैंपल लिए हैं। घटना के वक्त एक्टर ने जो कपड़े पहने थे, खून से सने वो कपड़े पुलिस ने जांच के लिए ले लिए हैं।
हिना खान ने एक बार फिर अपना नया फोटोशूट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने शॉर्ट हेयर में सूट बूट पहनकर ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की है।
‘बिग बॉस 18’ खत्म हो गया है, लेकिन इसके विनर और अन्य कंटेस्टेंट्स अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में टीवी एक्टर और इस सीजन के विजेता करण यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट में शामिल हुए हैं, जहां उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर के साथ मिलकर काफी मस्ती और मजाक किया। इस दौरान करण ने बताया कि उन्हें रजत दलाल और विवियन डीसेना से ज्यादा वोट कैसे मिले। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कार्ला (Karla Sofía Gascón) पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर्स नॉमिनेशन मिला है। ऐसा करने वाली वो पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं।
केआरके ने उर्वशी रौतेला और उनकी फिल्म ‘डाकू महाराज’ का मजाक उड़ाया है। केआरके ने ट्विटर पर बताया कि डाकू महाराज के शोज कैंसिल होने को लेकर कहा कि इनके फैंस मार्स पर हैं, वहीं से इनकी फिल्में देखते हैं।
All the shows of #DakuMaharaaj (Hindi) are cancelled till 1pm because of no audience. Actually @UrvashiRautela is an international super star and her fans are on moon, Jupiter, Mars etc. Therefore her fans will watch it on mars only.
— KRK (@kamaalrkhan) January 24, 2025
शाहिद कपूर ने Screen Live के लेटेस्ट सेशन में फिल्मों, करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा, “विवाह मेरे प्रैक्टिस सेशन था। मेरे साथ रियल लाइफ में भी वही हुआ। मैंने कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा। जब मैं फिल्म (विवाह) की शूटिंग कर रहा था, मैं अपने दोस्तों से बोला करता था कि कोई कैसे अरेंज मैरिज कर सकता है। मुझे फिल्म के कुछ सीन भी बहुत फनी लगते थे। वो चाय लेकर आ रही है और फिर बोलती है जल। मुझे कहा कि सूरज जी, ये जल क्या है यार?” यहां पढ़ें पूरी खबर
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिए हैं। अपर सिविल जज की कोर्ट ने कंप्लेन केस में BNSS की धारा 173(4) के तहत नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
महाकुंभ में इस वक्त करोड़ों की तादात में लोग स्नान के लिए जा रहे हैं। सिंगर गुरु रंधावा ने भी जाकर पवित्र स्नान किया, जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने खुशी और अनुभव शेयर किया है।
कंगना रनौत की इमरजेंसी ने अपना पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। फिल्म ने अच्छे सप्ताहांत के साथ जोरदार शुरुआत की, लेकिन सप्ताह के दिनों में उल्लेखनीय गिरावट का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद फिल्म 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। 8वें दिन 35 लाख का कलेक्शन किया। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 14.64 करोड़ रुपये हो गया है।
राजपाल यादव समेत अन्य लोगों को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर कॉमेडियन सुनील पाल ने चिंता जताई है।
#Artist k Jaan ko khatra #Sarkar kuch kare ?#Sunilpalcomedian #Standupcomedy #Bollywood #cyberCrime pic.twitter.com/VwdkYAlilh
— Sunil Pal Comedian (@iSunilPal) January 23, 2025
बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद फैंस को लेकर रहा था कि चुम और करण एक दूसरे से दूर हो गए हैं। मगर उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। दोनों साथ हैं और पिछली रात उन्हें दिग्विजय के साथ पार्टी के बाद स्पॉट किया गया।
अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने शुक्रवार (24 जनवरी, 2025) को अपने सांसारिक जीवन को त्यागकर और ‘माई ममता नंद गिरी’ की एक नई पहचान मानकर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की।
अक्षय कुमार आखिरकार ‘स्काई फोर्स’ के साथ स्क्रीन पर देशभक्ति का तड़का लेकर पहुंचे और फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ओपनिंग डे पर, अक्षय ने 2025 में किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे अधिक कमाई की है।