Entertainment News Highlights 23rd May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। ‘द केरल स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस पर जारी सफर ने सभी को हैरान कर दिया है। इस फिल्म ने 18वें दिन की कमाई के साथ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और एक ऊंची छलांग के साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 204.47 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में निगेटिव रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो 58 साल के थे। उनकी मौत इटली में हुई है। उन्होंने कई सुपरहिट मार्वल फिल्मों में भी काम किया था। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इसी के साथ ‘द कपिल शर्मा शो टूर’ की शुरुआत 8 जुलाई 2023 से होगी। कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ न्यू जर्सी सहित 6 शहरों में लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इस दौरान उनके शो को ऑफ एयर किया जा सकता है और एक लंबा ब्रेक हो सकता है। इसके अलावा राम चरण जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने फिल्म टूरिज्म पर होने वाली चर्चा में भाग लिया और बाद में दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाटू नाटू’ पर डांस किया। मनोरंजन जगत की सारी खबरें यहां पढ़ें…
राम चरण ने कहा कि उनकी पत्नी उपासना प्रेग्नेंट हैं और ये मैजिक जापान में हुआ। और पढ़ें
विक्की कौशल और सारा अली खान फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे हैं। यहां दोनों को जयपुर की गलियों में शॉपिंग करते और वहां के स्पेशल व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए देखा गया।
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म 'हीरोपंति' (Heropanti) को रिलीज हुए 9 साल का वक्त हो गया है। इस फिल्म से दोनों कलाकारों ने डेब्यू किया था। इसमें दोनों की कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने बनाया था।
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को लेकर बीते कुछ दिनों से खबरें हैं कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी रिलेशनशिप की खबरों को चुप्पी नहीं तोड़ी है। बल्कि 'दहाड़' फेम एक्टर गुलशन देवैया ने इस पर रिएक्शन दिया है। कहा कि 'कुछ तो है। इनकी कैमिस्ट्री अच्छी लगती है।' पढ़िए पूरी खबर...
सिंगर आदित्य नारायण ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' में अपनी एंट्री को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि वो इसमें नहीं दिखाई देंगे। उनका पहला और आखिरी शो 'खतरों के खिलाड़ी' था, जहां से उन्हें जीवन का अच्छा खासा अनुभव मिला है। पढ़िए पूरी खबर...
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा चोपड़ा अपनी बेबाकी के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए भी जानी जाती हैं। उनका हर लुक काफी चर्चा में रहा है। ऐसे में अब उन्होंने एयरपोर्ट पर अपना बोल्ड और सिजलिंग अवतार दिखाया है। रिवीलिंग ड्रेस में उनका लुक तो बस देखते ही बन रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल ही में धर्मशाला में थी. जहां उन्होंने अपने पति संग आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के साथ खास मुलाकात की और उसकी तस्वीरें भी शेयर की।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों देहरादून में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं वह हाल ही में केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे हैं।
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने हाल ही में हिंदू धर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
राम चरण जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने श्रीनगर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने फिल्म टूरिज्म पर होने वाली चर्चा में भाग लिया और बाद में दक्षिण कोरियाई राजदूत के साथ ‘नाटू नाटू’ पर डांस किया।
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में निगेटिव रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो 58 साल के थे। उनकी मौत इटली में हुय है। उन्होंने कई सुपरहिट मार्वल फिल्मों में भी काम किया था। एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
‘द केरल स्टोरी’ के बॉक्स ऑफिस पर जारी सफर ने सभी को हैरान कर दिया है। इस फिल्म ने 18वें दिन की कमाई के साथ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और एक ऊंची छलांग के साथ अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 204.47 करोड़ तक पहुंच गया है।