Entertainment News Highlights 23 April: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कपूर परिवार में बच्चे की किलकारी गूंजी है। रणबीर कपूर के बाद अब उनके कजिन अरमान जैन शादी के तीन साल बाद पिता बने हैं। इसकी जानकारी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में पोस्ट शेयर करके फैंस को दी है। वो अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उनकी वाइफ अनीसा मल्होत्रा ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। वहीं, सुपरस्टार सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज के दूसरे दिन फैंस की उम्मीदों को फिर से बढ़ा दिया है। दूसरे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। इसके लिए ‘भाईजान’ ने फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए फिल्म को प्यार देने के लिए फैंस को धन्यवाद कहा है। मनोरंजन की अन्य खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
सलमान खान का एक वीडियो बहन की ईद पार्टी से सामने आया है, जिसमें वो अपनी कथित एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय को बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर कूल लुक में स्पॉट किया गया।
रणबीर कपूर के कजिन अरमान जैन पापा बने हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पैरेंट्स बनने की खुशी के बारे में फैंस को बताया है। पढ़िए पूरी खबर...
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने 'KKBKKJ' को प्यार देने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है।
पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में करण जौहर, राकेश रोशन और रितेश देशमुख भी पहुंचे।
अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल को भी पामेला चोपड़ा की प्रेयर मीट में जाते हुए स्पॉट किया गया है।
चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे को व्हाइट अटायर में पामेला चोपड़ा की प्रेयरमीट में जाते देखा गया।
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने पामेला चोपड़ की प्रेयरमीट अटेंड की। वो साड़ी में सादगी भरे अंदाज में नजर आई हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बारे में एक शख्स ने दावा किया है कि एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ हुई है। उन्हें एक आइटम सॉन्ग के दौरान परेशान किया गया है। अब जब ये न्यूज एक्ट्रेस के कानों में पड़ी तो वो भड़क गईं। उन्होंने करारा जवाब दे दिया और उसके खिलाफ लीगल एक्शन नोटिस भेजा है।
कंगना रनौत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शाही अंदाज में तस्वीरें शेयर की हैं।
इंस्टाग्राम पर सामने आया संगीता बिजलनी और सलमान खान का बड़ा ही प्यारा एक वीडियो। दोनों साथ में मस्ती करते नजर आ रहे हैं
इंडियन टेली अवार्ड्स 2023 को लेकर काफी बज बना हुआ है। 25 अप्रैल को नॉमिनेट हुए टीवी सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं उड़ारियां में फतह सिंह विर्क बनकर सभी को अपना दीवाना बनाने वाले अंकित गुप्ता को बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया ।
अजय देवगन एक बार फिर स्क्रीन पर बाजीराव सिंघम बनने के लिए तैयार हैं। 'सिंघम 3' को एक्शन-डायरेक्टर रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे। बताया जा रहा है कि इसमें दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हुई है। ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी।
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान के मंगेतर ने कश्मीर में की शादी कर ली हैं। रोहन ने पिया अलबेला की अपनी को-एक्टर शीन दास के साथ 22 अप्रैल को कश्मीर में शादी कर ली है।
एक्ट्रेस प्रियंका चहर चौधरी पर सुपरमॉडल डिजाइनर इशिता गुप्ता ने आरोप लगाए हैं कि वो लगातार इशिता की स्टाइल और उनके आउटफिट्स कॉपी कर रही हैं।
सुनील शेट्टी इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने नेगेटिव कमेंट्स करने वाले यूजर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि परिवार के खिलाफ कुछ बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
बॉलीवुड एक्टर और सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘रुसलान’ लगातार चर्चा में है। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही आयुष शर्मा को लीगल नोटिस जारी हुआ है। यह पूरा विवाद फिल्म के टाइटल को लेकर हो रहा है। भेजे गए लीगल नोटिस में ये लिखा गया है कि ‘रुसलान’ नाम वाली फिल्म साल 2009 में पहले ही रिलीज की जा चुकी है।
सुपरस्टार सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने रिलीज के दूसरे दिन फैंस की उम्मीदों को फिर से बढ़ा दिया है। दूसरे दिन के आंकड़ों में भारी उछाल देखने को मिला है। दूसरे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है।