Entertainment News Highlights 20 May: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। इन दिनों शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े काफी चर्चा में हैं। इस केस के सिलसिले में आज सीबीआई की ओर से उनसे पूछताछ की गई। वहीं, ‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में लगा बैन सुप्रीम कोर्ट की ओर से हटा दिया गया है। इसी बीच फिल्म को लेकर अदा शर्मा ने जानकारी दी है कि ये इंडिया में 175 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और 200 करोड़ की रेस में आगे बढ़ चुकी है। इसे यूके में भी रिलीज की परमिशन मिल गई है। ये जल्द ही यूके के सिनेमाघरों में भी रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता पी. खुराना का शुक्रवार को निधन हो गया था। उनके दोनों बेटों ने भारी मन से उन्हें अंतिम विदाई दी। जेनिफर मिस्त्री ने अपना दर्द बयां किया है। उन्हें दुख है कि TMKOC में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं सभी महिलाएं उनके सपोर्ट में कुछ नहीं कह रही हैं। मनोरंजन की सारी खबरें पढ़ने के लिए बने रहिए।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट 20 मई
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर आज 40 साल के हो गए हैं। फैंस ने उनका जन्मदिन कनाडा में मनाया है। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने विदेशी बॉयफ्रेंड Shane Gregoire से सगाई कर ली है। उन्होंने लिपलॉक करते हुए तस्वीरें भी शेयर की है। देखिए...
'द केरल स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल में लगा बैन सुप्रीम कोर्ट की ओर से हटा दिया गया है। इसी बीच फिल्म को लेकर अदा शर्मा ने जानकारी दी है कि ये इंडिया में 175 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है और 200 करोड़ की रेस में आगे बढ़ चुकी है। इसके साथ ही फिल्म को यूके में भी रिलीज किया जाएगा।
शर्लिन चोपड़ा का एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका लुक काफी चर्चा में है। एयरपोर्ट लुक में एक्ट्रेस इंटरनेट का पारा बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यप्रेम कथा' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। जारी किए गए पोस्टर में दोनों स्टार्स को रोमांटिक देखा जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, सलमान खान जल्द ही 19 मंजिला होटल का उद्घाटन करेंगे। उनके इस होटल का निर्माण कार्य चल रहा है और बीएमसी की ओर से परमिशन भी मिल चुकी है।
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जो कि बेहद ही इमोशनल कर देने वाला है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पापा को अंतिम विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के पिता पी खुराना का निधन बीते दिन ही हुआ है।
K Boys Pop Group का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह RRR के नाटू नाटू गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं।
आदिपुरुष का गीत 'जय श्री राम' का फुल वर्जन आ चुका है। देखें...
आहाना कुमरा का एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें फैन उनके साथ फोटो खिंचवाते वक्त उन्हें टच करने लगा। इसपर एक्ट्रेस भड़क गईं।
शार्क टैंक के जज और बोट के मालिक अमन गुप्ता भी कान्स फेस्टिव पहुंचे हैं। इसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
एजाज खान दो साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद बाहर आ चुके हैं। उन्हें पत्नी और बच्चे जेल लेने पहुंचे थे। इसका वीडियो सामने आया है।
आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति के पिता ज्योतिष पी. खुराना का शुक्रवार को निधन हो गया है। आज उनके अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों एक्टर्स अपने पिता को कंधा देते नजर आ रहे हैं।
कान्स फेस्टिवल में इस साल उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती का जमकर प्रदर्शन किया। अब वह वहां पर 'इंस्पेक्टर अविनाश' की सक्सेस एन्जॉय करती दिखीं।
'गली बॉय' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने फोर्ब्स एशिया की लिस्ट में जगह बनाई है। उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले सिद्धांत ने फोर्ब्स एशिया की '30 अंडर 30' की लिस्ट में जगह बनाई है। वो अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं।
उर्फी जावेद एक बार फिर नए अवतार में नजर आईं। उन्होंने ब्लैक रंग की फ्रिल वाली ड्रेस पहनी जिसके लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
अदा शर्मा ने कहा कि वह काफी नर्वस थीं कि फिल्म में उनका रेप सीन देखने पर उनकी दादी क्या रिएक्शन देंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
मीरा राजपूत कपूर को हाल ही में एक इवेंट के बाद पैपराजी ने स्पॉट किया। जहां मीरा ने उन्हें कहा कि उनके बच्चों को सुबह स्कूल जाना है, तो उन्हें जाने दें।
श्रद्धा आर्या के पैर में इस वक्त चोट लगी है। लेकिन एक्ट्रेस ने सपोर्ट स्टिक के साथ इवेंट में शिरकत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऐश्वर्या कान्स फेस्टिवल के बाद भारत लौटी हैं। एयरपोर्ट पर उन्हें औऱ उनकी बेटी को पैपराजी ने स्पॉट किया। इस बीच आराध्या ने पैपराजी को नमस्ते किया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक की सारी खबरें यहां पढ़ें...