Entertainment News Highlights: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। कपिल शर्मा की फिल्म Zwigato 18 मार्च को रिलीज हुई। फिल्म का प्रदर्शन बेहतरीन नहीं दिख रहा है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की टीम को धमकी भरा ईमेल मिला है। यह ईमेल 18 मार्च 2023 को आया। इस मेल पर गोल्डी बराड़ का जिक्र है। एक्टर को धमकी दी गई है कि गोल्डी बराड़ से बात कर लो वरना अगली बार झटका ही मिलेगा। वहीं स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की विदाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह फूट-फूट पर रोती नजर आ रही हैं। मनोरंजन से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें।
रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। ये फिल्म दुनियाभर में 2 दिनों में 109.60 -109.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग एपिसोड का मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया है, जिसमें कपिल और एमसी स्टैन के साथ स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, यूट्यूबर डॉली सिंह और भुवन बाम भी नजर आ रहे हैं। इसमें कपिल शर्मा उनके कपड़ों और ज्वेलरी को लेकर मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान ने 'जी रहे थे हम' गाने को खुद अपनी आवाज भी दी है।
बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर दीपक तिजोरी के साथ उनके को-प्रोड्यूसर नादर ने 2.6 करोड़ की ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है।
रजनीकांत की बेटी एश्वर्या रजनीकांत के घर से लाखों की डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी चोरी हो हई है। जिसकी शिकायत ऐश्वर्या ने पुलिस में की है। गहनों की कीमत करीब 3.60 लाख रुपए है। ऐश्वर्या ने घर का काम करने वाले 3 लोगों पर चोरी का शक जताया है।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने रविवार को बरेली में दावत-ए-वलीमा रखा। जिसमें परिवार के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए है।
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हाल ही में दुर्घटना का शिकार हो गए थे। वहीं अब एक्टर ने एक फोटो पोस्ट करते हुए अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के तीन दिन में ही हाल बुरा हो गया है। फिल्म ने महज 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की है।
स्वरा भास्कर अपनी शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की विदाई का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह फूट-फूट पर रोती नजर आ रही हैं।
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बाद अब हाल में धमकी वाले ईमेल भेजे गए हैं। इस मेल के जरिए एक्टर को धमकी दी कि गोल्डी बराड़ से बात कर ले वरना अगली बार झटका ही मिलेगा। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और एक्टर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।