Entertainment News Highlights 20 June: नमस्कार आप जनसत्ता.कॉम पढ़ रहे हैं। राखी सावंत आखिरकार अपने पति आदिल दुर्रानी से तलाक ले रही हैं। इस बात पर वह जश्न मनाती दिखीं। हालांकि बाद में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह बुरी तरह रोती नजर आ रही हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बाकी के तीन दिनों के मुकाबले काफी कम रहा है। मनोज मुंतशिर को फिल्म के डायलॉग लिखने को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। मुंबई पुलिस ने अब उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। रामचरण और उपासना के घर बेटी का जन्म हुआ है। शादी के 12 साल बाद वह पेरेंट्स बने हैं। मनोरंजन की खबरें यहां पढ़ें।
शोएब इब्राहिम के बर्थडे पर उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है। एक्ट्रेस ने एक वॉयस नोट शेयर किया है, जिसमें वो शोएब के लिए दिल की बातों का इजहार कर रही हैं।
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों में एक नाम WWE रेसलर जॉन सीना का भी शामिल हो गया है। हाल ही में जॉन ने सिद्धू को सोशल मीडिया पर फॉलो किया है।
एक एक्ट्रेस की शिकायत के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अब असित मोदी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, “हमलोग सारे आरोपों को नकारते हैं और हमने अपना बयान पुलिस को दे दिया है। अगर एफआईआर दर्ज हुई है तो इस बारे में हमें जानकारी नहीं है।”
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएस दौरे के लिए निकल चुके हैं। मोदी इस दौरान कई सारे लोगों से यूएस में मुलाकात करेंगे। इसमें भारतीय मूल की अमेरिकी सिंगर फालू शाह और ऑस्कर जीत चुके रिकी केज का नाम भी शामिल है।
नव्या ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भी दिख रही है। इस इंटरव्यू में नव्या की हिंदी सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। हर कोई उनकी तारीफ के पुल बांध रहा है। वहीं नव्या की सोच की भी फैंस तारीफ कर रहे हैं।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का निर्देशन करण जौहर ने किया है, फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं।
जुबली हिल्स के अपोलो हॉस्पिटल में हुआ है राम चरण की बेटी का जन्म

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की आने वाली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से पहला रोमांटिक गाना 'तुमसे मिलके' रिलीज हो गया है।
कॉमेडियन राजीव निगम अक्सर मोदी सरकार पर हमला बोलते नजर आते हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को घेरा है।
राखी सावंत ने हाल ही में लाल जोड़ा पहन अपने तलाक की खुशी में डांल किया। जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन कुछ ही पल बाद उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं।
'आदिपुरुष' के डायलॉग लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने मुंबई पुलिस से अपील की, जिसके बाद उन्हें सुरक्षाी गई है।
साउथ एक्टर रामचरण और उपासना माता-पिता बने हैं। उनके घर बेटी का जन्म हुआ है। मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
राखी सावंत ने लाल रंग का लहंगा पहनकर आदिल संग अपने तलाक की खुशी में डास करते हुए ऐलान किया है।
मनोरंजन की खबरों का लाइव अपडेट 20 जून